ETV Bharat / bharat

प्रियंका गांधी ने यूपी में बो दिया है राजनीतिक बीज..परिणाम जरूर निकलेगा: भंवर जितेंद्र सिंह

पूर्व केंद्रीय मंत्री भंवर जितेंद्र सिंह शनिवार को अलवर दौरे पर रहे. इस दौरान उन्होंने यूपी चुनाव को लेकर कहा (former Union Minister Bhanwar Jitendra Singh speaks on UP election) कि पहली बार यूपी में कांग्रेस पूरी 403 सीटों पर चुनाव लड़ रही है. प्रियंका गांधी ने जो राजनीतिक बीज बोया है उसका परिणाम जल्द ही सामने आएगा. इसके अलावा जितेंद्र सिंह ने यूक्रेन मामले को लेकर भी केंद्र की मोदी सरकार पर निशाना साधा.

former Union Minister Jitendra Singh
पूर्व केंद्रीय मंत्री भंवर जितेंद्र सिंह
author img

By

Published : Feb 26, 2022, 8:37 PM IST

अलवर : कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव और पूर्व केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह शनिवार को अलवर पहुंचे. जिले के प्रताप स्कूल में उनके पिता महाराज प्रताप सिंह की प्रतिमा का अनावरण हुआ. इस दौरान ईटीवी भारत से भंवर जितेंद्र सिंह ने खास बातचीत की. उन्होंने कहा (former Union Minister Bhanwar Jitendra Singh speaks on UP election) कि उत्तर प्रदेश में आजादी के बाद पहली बार कांग्रेस पूरी 403 सीटों पर चुनाव लड़ रही है. प्रियंका गांधी के नेतृत्व में कांग्रेस ने उत्तर प्रदेश में मेहनत की है और आगे भी यह मेहनत जारी रहेगी. प्रियंका गांधी ने उत्तर प्रदेश में बीज बो दिया है जिसका परिणाम आगे मिलेगा.

जितेंद्र सिंह ने कहा कि उत्तर प्रदेश के हालात सभी के सामने थे. वहां सुपारी लेकर एनकाउंटर किए जा रहे थे. कोविड के दौरान शवों को नदी में बहा दिया जा रहा था. जनता योगी सरकार से परेशान रही. उन्होंने कहा कि कांग्रेस को लोगों का समर्थन मिल रहा है. प्रियंका गांधी के नेतृत्व में कांग्रेस मेहनत कर रही है. हाल ही सीएम गहलोत की ओर से पेश किए गए बजट को उन्होंने आदर्श बजट की संज्ञा दी. देश के अन्य राज्य इस बजट का अध्ययन कर रहे हैं.

प्रियंका गांधी ने यूपी में बो दिया है राजनीतिक बीज..परिणाम जरूर निकलेगा: भंवर जितेंद्र सिंह

इस बजट में सभी वर्ग का प्रदेश सरकार ने ध्यान रखा है. सबसे बड़ी बात सरकारी कर्मचारियों की पेंशन फिर से शुरू कर दी गई है. प्रदेश सरकार ने अलवर को स्मार्ट सिटी बनाने की बात कही. इसके अलावा सड़क अस्पताल स्कूल-कॉलेज जरूरत के हिसाब से सभी चीजें अलवर को मिली हैं. उन्होंने सीएम अशोक गहलोत को धन्यवाद दिया. साथ ही कहा कि अगर मन में कुछ करने की चाहत होती है तो वह जरूर पूरी होती है.

जिले में मिल रहे भ्रष्टाचार के मामलों पर जितेंद्र सिंह ने कहा कि इसे निगेटिव नहीं पॉजिटिव सोच के साथ लेना चाहिए. क्योंकि आज सरकार कांग्रेस की है उसके बाद भी अगर कर्मचारी भ्रष्टाचार कर रहे हैं तो उनके खिलाफ कार्रवाई हो रही है. भ्रष्टाचारी को पकड़ा जा रहा है फिर चाहे वह किसी भी पार्टी का हो. जबकि भाजपा सरकार के दौरान ऐसा नहीं होता था. भाजपा के लोगों के भ्रष्टाचार में लिप्त होने के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं होती थी.

यूक्रेन और रूस के मुद्दे पर जितेंद्र सिंह ने कहा कि यूक्रेन से भारत का पुराना नाता रहा है. हेलीकॉप्टर के पार्ट्स की बात हो या अन्य सामान की, वहीं से भारत आता है. यह मुद्दा 3 माह से चल रहा है फिर भी सरकार 3 माह से सो रही (Union Minister Jitendra Singh target Modi government) थी. आज जब हालात बिगड़ गए तो सरकार की नींद टूटी है. वहां बड़ी संख्या में युवा मेडिकल की पढ़ाई कर रहे हैं. सरकार को सभी नागरिकों को सुरक्षित भारत लाना होगा.

ये भी पढ़ें - UP Assembly Election 2022 : पांचवें चरण में 693 प्रत्याशी में 61 के चुनाव के लिए होगा मतदान

केंद्र सरकार की तरफ से इस मामले में कोई कदम नहीं उठाया जा रहा है. युवा सैकड़ों किलोमीटर पैदल चलकर सुरक्षित स्थानों पर पहुंच रहे हैं. लोग अंडरग्राउंड मेट्रो स्टेशन, बेसमेंट की मदद ले रहे हैं. यूक्रेन और रूस के साथ भारत के पुराने संबंध रहे हैं. उन संबंधों का फायदा उठाते हुए डिप्लोमेटिक तरह से बात करते हुए सरकार को सभी भारतीय नागरिकों को सुरक्षित वहां से लाना चाहिए. सरकारी स्कूल में जितेंद्र सिंह के पिता की मूर्ति लगाने के मामले पर उन्होंने कहा कि उनका जीवन संत की तरह गुजरा है. यहां उनके नाम पर स्कूल है. उस स्कूल में उनकी मूर्ति लगने से यहां पढ़ने वाले बच्चों को उनका आशीर्वाद मिलेगा. उन्होंने शिक्षा विभाग और स्कूल प्रशासन को भी धन्यवाद दिया.

अलवर : कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव और पूर्व केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह शनिवार को अलवर पहुंचे. जिले के प्रताप स्कूल में उनके पिता महाराज प्रताप सिंह की प्रतिमा का अनावरण हुआ. इस दौरान ईटीवी भारत से भंवर जितेंद्र सिंह ने खास बातचीत की. उन्होंने कहा (former Union Minister Bhanwar Jitendra Singh speaks on UP election) कि उत्तर प्रदेश में आजादी के बाद पहली बार कांग्रेस पूरी 403 सीटों पर चुनाव लड़ रही है. प्रियंका गांधी के नेतृत्व में कांग्रेस ने उत्तर प्रदेश में मेहनत की है और आगे भी यह मेहनत जारी रहेगी. प्रियंका गांधी ने उत्तर प्रदेश में बीज बो दिया है जिसका परिणाम आगे मिलेगा.

जितेंद्र सिंह ने कहा कि उत्तर प्रदेश के हालात सभी के सामने थे. वहां सुपारी लेकर एनकाउंटर किए जा रहे थे. कोविड के दौरान शवों को नदी में बहा दिया जा रहा था. जनता योगी सरकार से परेशान रही. उन्होंने कहा कि कांग्रेस को लोगों का समर्थन मिल रहा है. प्रियंका गांधी के नेतृत्व में कांग्रेस मेहनत कर रही है. हाल ही सीएम गहलोत की ओर से पेश किए गए बजट को उन्होंने आदर्श बजट की संज्ञा दी. देश के अन्य राज्य इस बजट का अध्ययन कर रहे हैं.

प्रियंका गांधी ने यूपी में बो दिया है राजनीतिक बीज..परिणाम जरूर निकलेगा: भंवर जितेंद्र सिंह

इस बजट में सभी वर्ग का प्रदेश सरकार ने ध्यान रखा है. सबसे बड़ी बात सरकारी कर्मचारियों की पेंशन फिर से शुरू कर दी गई है. प्रदेश सरकार ने अलवर को स्मार्ट सिटी बनाने की बात कही. इसके अलावा सड़क अस्पताल स्कूल-कॉलेज जरूरत के हिसाब से सभी चीजें अलवर को मिली हैं. उन्होंने सीएम अशोक गहलोत को धन्यवाद दिया. साथ ही कहा कि अगर मन में कुछ करने की चाहत होती है तो वह जरूर पूरी होती है.

जिले में मिल रहे भ्रष्टाचार के मामलों पर जितेंद्र सिंह ने कहा कि इसे निगेटिव नहीं पॉजिटिव सोच के साथ लेना चाहिए. क्योंकि आज सरकार कांग्रेस की है उसके बाद भी अगर कर्मचारी भ्रष्टाचार कर रहे हैं तो उनके खिलाफ कार्रवाई हो रही है. भ्रष्टाचारी को पकड़ा जा रहा है फिर चाहे वह किसी भी पार्टी का हो. जबकि भाजपा सरकार के दौरान ऐसा नहीं होता था. भाजपा के लोगों के भ्रष्टाचार में लिप्त होने के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं होती थी.

यूक्रेन और रूस के मुद्दे पर जितेंद्र सिंह ने कहा कि यूक्रेन से भारत का पुराना नाता रहा है. हेलीकॉप्टर के पार्ट्स की बात हो या अन्य सामान की, वहीं से भारत आता है. यह मुद्दा 3 माह से चल रहा है फिर भी सरकार 3 माह से सो रही (Union Minister Jitendra Singh target Modi government) थी. आज जब हालात बिगड़ गए तो सरकार की नींद टूटी है. वहां बड़ी संख्या में युवा मेडिकल की पढ़ाई कर रहे हैं. सरकार को सभी नागरिकों को सुरक्षित भारत लाना होगा.

ये भी पढ़ें - UP Assembly Election 2022 : पांचवें चरण में 693 प्रत्याशी में 61 के चुनाव के लिए होगा मतदान

केंद्र सरकार की तरफ से इस मामले में कोई कदम नहीं उठाया जा रहा है. युवा सैकड़ों किलोमीटर पैदल चलकर सुरक्षित स्थानों पर पहुंच रहे हैं. लोग अंडरग्राउंड मेट्रो स्टेशन, बेसमेंट की मदद ले रहे हैं. यूक्रेन और रूस के साथ भारत के पुराने संबंध रहे हैं. उन संबंधों का फायदा उठाते हुए डिप्लोमेटिक तरह से बात करते हुए सरकार को सभी भारतीय नागरिकों को सुरक्षित वहां से लाना चाहिए. सरकारी स्कूल में जितेंद्र सिंह के पिता की मूर्ति लगाने के मामले पर उन्होंने कहा कि उनका जीवन संत की तरह गुजरा है. यहां उनके नाम पर स्कूल है. उस स्कूल में उनकी मूर्ति लगने से यहां पढ़ने वाले बच्चों को उनका आशीर्वाद मिलेगा. उन्होंने शिक्षा विभाग और स्कूल प्रशासन को भी धन्यवाद दिया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.