इंदौर। मध्य प्रदेश के इंदौर जिले में एक जवाहर नवोदय विद्यालय के प्रिंसिपल के खिलाफ छेड़छाड़ का मामला दर्ज किया गया है. नवोदय स्कूल की पूर्व काउंसलर महिला ने आरोप लगाया है. जिसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
काउंसलर ने लगाया प्रिंसिपल पर आरोप: पुलिस के मुताबिक 35 वर्षीय पूर्व महिला काउंसलर की शिकायत के बाद मंगलवार को मामला दर्ज किया गया. पुलिस ने बताया कि महिला का कहना है कि प्रिंसिपल उसे मानसिक रूप से प्रताड़ित करते थे. साथ ही केबिन में बुलाकर अश्लील हरकत करते थे. पीड़िता ने बताया कि वह सितंबर 2021 से जून 2022 तक स्कूल में एक काउंसलर के रूप में काम किया है. महिला ने बताया कि उस वक्त जब उसने इस घटना का विरोध किया तो उसका अनुबंध समाप्त करने की धमकी दी गई.
पुलिस की गिरफ्त से बाहर आरोपी: मानपुर थाना प्रभारी अमित कुमार ने कहा पुलिस ने महिला की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया है. अभी तक आरोपी को गिरफ्तार नहीं किया गया है. पुलिस ने छेड़छाड़ की धारा के अलावा अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति की धाराओं में मामला दर्ज किया है.