ETV Bharat / bharat

MP News: खजराना गणेश मंदिर पहुंची अभिनेत्री सारा अली खान, पूजन कर लिया आशिर्वाद - जरा हटके जरा बचके

अभिनेत्री सारा अली खान खजराना गणेश मंदिर में गणपति बप्पा का (Actress Sara Ali Khan) आशीर्वाद लेने पहुंची. सारा ने पुजारी की मौजूदगी में मंदिर में पूजा-अर्चना कर गणपति का आशिर्वाद लिया.

sara ali khan worships at khajrana temple
खजराना गणेश मंदिर पहुंची अभिनेत्री सारा अली खान
author img

By

Published : Jun 24, 2023, 10:17 PM IST

खजराना गणेश मंदिर पहुंची अभिनेत्री सारा अली खान

इंदौर। फिल्म 'जरा हटके जरा बचके' को मिल रही सफलता के मद्देनजर अब फिल्म अभिनेत्री सारा अली खान खजराना गणेश मंदिर की शरण में है. अभिनय के साथ भक्ति भाव के कारण पहचान रखने वाली सारा अली खान शनिवार को खजराना गणेश मंदिर पहुंची. जहां उन्होंने अपनी अगली फिल्म की सफलता के लिए मंदिर में प्रार्थना की. इस दौरान सारा अली खान के साथ उनकी फिल्म टीम के कुछ सदस्य भी मौजूद थे. इस दौरान मंदिर में मौजूद पुजारी विनीत भट्ट ने अली खान से पूजा पाठ कराया और उन्हें प्रसाद दिया.

महाकाल के दर पर भी जा चुकी हैं सारा: पुजारी विनीत भट्ट के मुताबिक सारा अली खान अपनी फिल्म जरा हटके जरा बचके के रिलीज होने के पहले भी खजराना गणेश मंदिर आई थी जो गणेश जी की अनन्य भक्त हैं. उन्होंने कहा आज भी सारा अली खान ने गणेश जी की विशेष आराधना की है. बताया जा रहा है कि सहारा ने अपनी अगली फिल्म के प्रोजेक्ट की सफलता के लिए मंदिर में प्रार्थना की है. खजराना मंदिर में पूजन के अलावा सारा अली खान विगत दिनों उज्जैन के महाकाल मंदिर भी पहुंची थी. जहां उन्होंने महाकाल मंदिर में विशेष पूजा अर्चना की थी.

Also Read

सारा की आने वाली फिल्म: अपनी अगली फिल्म में सारा अली खान अपने पिता सैफ अली खान के साथ दिखाई देंगी. इन दिनों सारा अली खान इसलिए भी खासी उत्साहित हैं कि इंदौर में शूट हुई उनकी फिल्म जरा हटके जरा बचके 2 जून को रिलीज हुई थी जो अब तक करीब 75 करोड़ रुपए की कमाई कर चुकी हैं. सारा का जन्म 1995 में बॉलीवुड के स्टार अभिनेता सैफ अली खान और उनकी पहली पत्नी अमृता सिंह के घर हुआ था. सारा अली खान ने अमेरिका के कोलंबिया विश्वविद्यालय से राजनीति विज्ञान में स्नातक की पढ़ाई पूरी की है, हालांकि उनकी पहली फिल्म केदारनाथ औसत थी, उसी वर्ष उनकी दूसरी फिल्म सिम्बा ब्लॉकबस्टर थी फिलहाल उनकी सफल फिल्मों में जरा हटके जरा बचके है इसके अलावा उनकी अपकमिंग मूवी हत्या और ए मेरे वतन आदि है जिनमें वे नजर आएंगे.

खजराना गणेश मंदिर पहुंची अभिनेत्री सारा अली खान

इंदौर। फिल्म 'जरा हटके जरा बचके' को मिल रही सफलता के मद्देनजर अब फिल्म अभिनेत्री सारा अली खान खजराना गणेश मंदिर की शरण में है. अभिनय के साथ भक्ति भाव के कारण पहचान रखने वाली सारा अली खान शनिवार को खजराना गणेश मंदिर पहुंची. जहां उन्होंने अपनी अगली फिल्म की सफलता के लिए मंदिर में प्रार्थना की. इस दौरान सारा अली खान के साथ उनकी फिल्म टीम के कुछ सदस्य भी मौजूद थे. इस दौरान मंदिर में मौजूद पुजारी विनीत भट्ट ने अली खान से पूजा पाठ कराया और उन्हें प्रसाद दिया.

महाकाल के दर पर भी जा चुकी हैं सारा: पुजारी विनीत भट्ट के मुताबिक सारा अली खान अपनी फिल्म जरा हटके जरा बचके के रिलीज होने के पहले भी खजराना गणेश मंदिर आई थी जो गणेश जी की अनन्य भक्त हैं. उन्होंने कहा आज भी सारा अली खान ने गणेश जी की विशेष आराधना की है. बताया जा रहा है कि सहारा ने अपनी अगली फिल्म के प्रोजेक्ट की सफलता के लिए मंदिर में प्रार्थना की है. खजराना मंदिर में पूजन के अलावा सारा अली खान विगत दिनों उज्जैन के महाकाल मंदिर भी पहुंची थी. जहां उन्होंने महाकाल मंदिर में विशेष पूजा अर्चना की थी.

Also Read

सारा की आने वाली फिल्म: अपनी अगली फिल्म में सारा अली खान अपने पिता सैफ अली खान के साथ दिखाई देंगी. इन दिनों सारा अली खान इसलिए भी खासी उत्साहित हैं कि इंदौर में शूट हुई उनकी फिल्म जरा हटके जरा बचके 2 जून को रिलीज हुई थी जो अब तक करीब 75 करोड़ रुपए की कमाई कर चुकी हैं. सारा का जन्म 1995 में बॉलीवुड के स्टार अभिनेता सैफ अली खान और उनकी पहली पत्नी अमृता सिंह के घर हुआ था. सारा अली खान ने अमेरिका के कोलंबिया विश्वविद्यालय से राजनीति विज्ञान में स्नातक की पढ़ाई पूरी की है, हालांकि उनकी पहली फिल्म केदारनाथ औसत थी, उसी वर्ष उनकी दूसरी फिल्म सिम्बा ब्लॉकबस्टर थी फिलहाल उनकी सफल फिल्मों में जरा हटके जरा बचके है इसके अलावा उनकी अपकमिंग मूवी हत्या और ए मेरे वतन आदि है जिनमें वे नजर आएंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.