ETV Bharat / bharat

लुधियाना कोर्ट में ब्लास्ट : सीएम चन्नी ने जताई फिदायीन हमले की आशंका, गृह मंत्रालय ने मांगी रिपोर्ट - लुधियाना कोर्ट में धमाका

लुधियाना कोर्ट में धमाका हुआ. इस हादसे में एक की मौत हो गई. पुलिस ने बताया कि अदालत परिसर की दूसरी मंजिल पर बने शौचालय में विस्फोट हुआ. उस समय जिला अदालत की कार्यवाही चल रही थी. वहीं, एनआईए और एनएसजी की टीम घटनास्थल के लिए रवाना हो रही है.

blast
blast
author img

By

Published : Dec 23, 2021, 12:44 PM IST

Updated : Dec 23, 2021, 10:46 PM IST

चंडीगढ़ : पंजाब के लुधियाना में जिला अदालत परिसर में हुए विस्फोट में एक व्यक्ति की मौत हो गई और तीन अन्य घायल हो गये. पुलिस ने यह जानकारी दी. घटना की जानकारी मिलते ही मुख्यमंत्री लुधियाना पहुंच गए हैं. पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने बृहस्पतिवार को कहा कि जैसे-जैसे विधानसभा चुनाव निकट आ रहे हैं, कुछ राष्ट्र विरोधी शक्तियां राज्य में अराजकता फैलाने के प्रयास कर रही हैं. मुख्यमंत्री ने यह आशंका भी व्यक्त की कि हो सकता है कि विस्फोट में मरने वाला व्यक्ति ही बम को संचालित कर रहा हो.

वहीं मामले में थाना संभाग संख्या पांच में आपराधिक मामला दर्ज किया गया है. कोर्ट परिसर चौकी प्रभारी एएसआई सुखपाल सिंह के बयान पर यह मामला दर्ज किया गया है. एएसआई के मुताबिक करीब 12:30 बजे दूसरी मंजिल पर जोरदार धमाका हुआ, जिसमें 5 लोग घायल हो गए और एक की मौके पर ही मौत हो गई. पुलिस ने जानबूझकर हत्या की धारा 307, आईपीसी हत्या एवं विस्फोटक अधिनियम की धारा 302 के तहत मामला दर्ज किया है. राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड (एनएसजी) की एक टीम मामले की जांच के लिए लुधियाना जिला न्यायालय परिसर में विस्फोट स्थल का दौरा किया है.

चंडीगढ़ में पत्रकारों से बात करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा, जैसे-जैसे चुनाव निकट आ रहे हैं, कुछ राष्ट्र-विरोधी और राज्य-विरोधी शक्तियां इस तरह की घिनौनी हरकतें करने के प्रयास कर रही हैं और इसके लिए सरकार सतर्क है तथा लोगों को भी सावधान रहना चाहिए.

चन्नी ने कहा कि पहले बेअदबी के प्रयास भी किए गए थे, लेकिन वे सफल नहीं हुए. अब, इस विस्फोट को अंजाम दिया गया है.

लुधियाना कोर्ट में ब्लास्ट

पंजाब के उपमुख्यमंत्री सुखजिंदर सिंह रंधावा ने कहा, ब्लास्ट में एक व्यक्ति की मौत हुई है. घायलों में एक एडवोकेट, एक पुलिसकर्मी और दो महिलाएं हैं. फोरेंसिक टीम पहुंच गई है. विस्फोट की जांच की जी रही है. वहीं, लुधियाना जिला न्यायालय विस्फोट में घायल मरीजों से मुलाकात करने के बाद उन्होंने कहा, मरीजों को मामूली चोटें आई हैं. उन्होंने बताया कि एत घायल ने कहा, विस्फोट की आवाज बहुत तेज थी जैसे कि कोई इमारत गिर गई हो.

लुधियाना कोर्ट में ब्लास्ट

उन्होंने पाक पर भी निशाना साधते हुए कहा कि पाकिस्तान हमें स्थिर नहीं चाहता है. वहीं, पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू ने कहा, यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि राजनीतिक एजेंडे के नाम पर डर फैलाया जा रहा है. यही नकारात्मक राजनीति की पराकाष्ठा है; मत के ध्रुवीकरण के लिए निर्दोष लोग मारे जाते हैं. अगर लगभग 4 साल तक सब कुछ ठीक रहता है, तो (विधानसभा) चुनाव से 1-2 महीने पहले ही घटनाएं क्यों होती है? पश्चिम बंगाल में यही हुआ. मैं इस घटिया राजनीति की निंदा करता हूं, जो हमें बांटना चाहते हैं. हम उन्हें करारा जवाब देंगे.

पुलिस ने बताया कि अदालत परिसर की दूसरी मंजिल पर बने शौचालय में विस्फोट हुआ. उस समय जिला अदालत की कार्यवाही चल रही थी. विस्फोट इतना शक्तिशाली था कि परिसर की एक दीवार क्षतिग्रस्त हो गई और परिसर में खड़े कुछ वाहनों को भी नुकसान पहुंचा है.

वहीं, केंद्रीय गृह मंत्रालय ने पंजाब के लुधियाना में जिला अदालत परिसर में हुए विस्फोट पर विस्तृत रिपोर्ट मांगी है. केंद्रीय गृह मंत्रालय ने एक पत्र में पंजाब सरकार से घटना का ब्योरा देते हुए रिपोर्ट जल्द से जल्द भेजने को कहा.

अधिकारियों के मुताबिक मंत्रालय ने राज्य सरकार से प्रारंभिक जांच के निष्कर्षों के बारे में सूचित करने और यह भी बताने को कहा कि विस्फोट में संभवत: कौन शामिल हो सकता है.

इससे पहले पुलिस ने विस्फोट में दो लोगों की मौत होने का दावा किया था लेकिन बाद में बताया गया कि एक व्यक्ति की मौत हुई है. पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने कहा कि विस्फोट की निंदा करते हुए कहा कि वह स्थिति का जायजा लेने लुधियाना जाएंगे. चन्नी ने चंडीगढ़ में पत्रकारों से कहा, लुधियाना में विस्फोट हुआ है... मैं सीधे लुधियाना ही जा रहा हूं.

सरकार हाई अलर्ट पर है.

उन्होंने कहा, जैसे-जैसे (विधानसभा) चुनाव नजदीक आ रहे हैं, कुछ राष्ट्र विरोधी तथा राज्य विरोधी ताकतें इस तरह के घिनौने कृत्यों को अंजाम देने की कोशिश कर रही हैं....इसको लेकर सरकार सतर्क है और लोगों को भी सतर्क रहना चाहिए.

चन्नी ने कहा कि दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा.

लुधियाना के पुलिस आयुक्त गुरप्रीत सिंह भुल्लर ने कहा कि इलाके को सील कर दिया गया है और फोरेंसिक टीम विस्फोट जांच के लिए स्थल से नमूने एकत्र करेगी. प्राथमिक जांच से जुड़े एक सवाल पर भुल्लर ने कहा कि अभी कुछ भी कहना मुश्किल है. जांच जारी है.

एडीसीपी अश्विनी गत्याल का बयान

पंजाब के डीजीपी सिद्धार्थ चट्टोपाध्याय ने कहा, हम किसी चीज पर टिप्पणी नहीं कर सकते. किस तरह के विस्फोटकों का इस्तेमाल किया गया, यह तो विशेषज्ञ ही बता सकते हैं. हर भीड़-भाड़ वाली जगह पर अलर्ट जारी किया गया है. जनता से भी सावधान रहने की अपील की जा रही है.

पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने कहा कि उन्हें इस घटना के हताहतों के बारे में जानकर दुख हुआ.

कैप्टन अमरिंदर सिंह का ट्वीट
कैप्टन अमरिंदर सिंह का ट्वीट

सिंह ने एक ट्वीट में कहा, लुधियाना अदालत परिसर में विस्फोट की विचलित करने वाली खबर. हताहत हुए लोगों के बारे में जानकर दुख हुआ. घायलों के जल्द स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं. पंजाब पुलिस को इसकी तह तक जाना चाहिए.

पढ़ें :- आरटीआई कार्यकर्ता की अपहरण के बाद पिटाई, हाथ-पैर तोड़कर पांव में ठोंक दी कील

शिरोमणि अकाली दल के प्रमुख सुखबीर सिंह बादल ने भी इस घटना पर दुख जताया. उन्होंने कहा, लुधियाना की जिला अदालत में विस्फोट की खबर से स्तब्ध हूं, जिसमें कुछ लोग हताहत हुए हैं. गुरु साहिब दिवंगत आत्माओं को शांति प्रदान करें और घायलों को शीघ्र स्वस्थ करें. पंजाब सरकार को राज्य में शांति और सांप्रदायिक सद्भाव सुनिश्चित करने के लिए राजनीतिक प्रतिशोध के बजाय कानून और व्यवस्था पर ध्यान देना चाहिए.

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि कुछ लोग पंजाब में शांति भंग करना चाहते हैं.

केजरीवाल का ट्वीट.
केजरीवाल का ट्वीट.

केजरीवाल ने एक ट्वीट में कहा, पहले बेअदबी, अब विस्फोट. कुछ लोग पंजाब की शांति भंग करना चाहते हैं. पंजाब के तीन करोड़ लोग उनकी साजिशों को सफल नहीं होने देंगे.

चंडीगढ़ : पंजाब के लुधियाना में जिला अदालत परिसर में हुए विस्फोट में एक व्यक्ति की मौत हो गई और तीन अन्य घायल हो गये. पुलिस ने यह जानकारी दी. घटना की जानकारी मिलते ही मुख्यमंत्री लुधियाना पहुंच गए हैं. पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने बृहस्पतिवार को कहा कि जैसे-जैसे विधानसभा चुनाव निकट आ रहे हैं, कुछ राष्ट्र विरोधी शक्तियां राज्य में अराजकता फैलाने के प्रयास कर रही हैं. मुख्यमंत्री ने यह आशंका भी व्यक्त की कि हो सकता है कि विस्फोट में मरने वाला व्यक्ति ही बम को संचालित कर रहा हो.

वहीं मामले में थाना संभाग संख्या पांच में आपराधिक मामला दर्ज किया गया है. कोर्ट परिसर चौकी प्रभारी एएसआई सुखपाल सिंह के बयान पर यह मामला दर्ज किया गया है. एएसआई के मुताबिक करीब 12:30 बजे दूसरी मंजिल पर जोरदार धमाका हुआ, जिसमें 5 लोग घायल हो गए और एक की मौके पर ही मौत हो गई. पुलिस ने जानबूझकर हत्या की धारा 307, आईपीसी हत्या एवं विस्फोटक अधिनियम की धारा 302 के तहत मामला दर्ज किया है. राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड (एनएसजी) की एक टीम मामले की जांच के लिए लुधियाना जिला न्यायालय परिसर में विस्फोट स्थल का दौरा किया है.

चंडीगढ़ में पत्रकारों से बात करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा, जैसे-जैसे चुनाव निकट आ रहे हैं, कुछ राष्ट्र-विरोधी और राज्य-विरोधी शक्तियां इस तरह की घिनौनी हरकतें करने के प्रयास कर रही हैं और इसके लिए सरकार सतर्क है तथा लोगों को भी सावधान रहना चाहिए.

चन्नी ने कहा कि पहले बेअदबी के प्रयास भी किए गए थे, लेकिन वे सफल नहीं हुए. अब, इस विस्फोट को अंजाम दिया गया है.

लुधियाना कोर्ट में ब्लास्ट

पंजाब के उपमुख्यमंत्री सुखजिंदर सिंह रंधावा ने कहा, ब्लास्ट में एक व्यक्ति की मौत हुई है. घायलों में एक एडवोकेट, एक पुलिसकर्मी और दो महिलाएं हैं. फोरेंसिक टीम पहुंच गई है. विस्फोट की जांच की जी रही है. वहीं, लुधियाना जिला न्यायालय विस्फोट में घायल मरीजों से मुलाकात करने के बाद उन्होंने कहा, मरीजों को मामूली चोटें आई हैं. उन्होंने बताया कि एत घायल ने कहा, विस्फोट की आवाज बहुत तेज थी जैसे कि कोई इमारत गिर गई हो.

लुधियाना कोर्ट में ब्लास्ट

उन्होंने पाक पर भी निशाना साधते हुए कहा कि पाकिस्तान हमें स्थिर नहीं चाहता है. वहीं, पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू ने कहा, यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि राजनीतिक एजेंडे के नाम पर डर फैलाया जा रहा है. यही नकारात्मक राजनीति की पराकाष्ठा है; मत के ध्रुवीकरण के लिए निर्दोष लोग मारे जाते हैं. अगर लगभग 4 साल तक सब कुछ ठीक रहता है, तो (विधानसभा) चुनाव से 1-2 महीने पहले ही घटनाएं क्यों होती है? पश्चिम बंगाल में यही हुआ. मैं इस घटिया राजनीति की निंदा करता हूं, जो हमें बांटना चाहते हैं. हम उन्हें करारा जवाब देंगे.

पुलिस ने बताया कि अदालत परिसर की दूसरी मंजिल पर बने शौचालय में विस्फोट हुआ. उस समय जिला अदालत की कार्यवाही चल रही थी. विस्फोट इतना शक्तिशाली था कि परिसर की एक दीवार क्षतिग्रस्त हो गई और परिसर में खड़े कुछ वाहनों को भी नुकसान पहुंचा है.

वहीं, केंद्रीय गृह मंत्रालय ने पंजाब के लुधियाना में जिला अदालत परिसर में हुए विस्फोट पर विस्तृत रिपोर्ट मांगी है. केंद्रीय गृह मंत्रालय ने एक पत्र में पंजाब सरकार से घटना का ब्योरा देते हुए रिपोर्ट जल्द से जल्द भेजने को कहा.

अधिकारियों के मुताबिक मंत्रालय ने राज्य सरकार से प्रारंभिक जांच के निष्कर्षों के बारे में सूचित करने और यह भी बताने को कहा कि विस्फोट में संभवत: कौन शामिल हो सकता है.

इससे पहले पुलिस ने विस्फोट में दो लोगों की मौत होने का दावा किया था लेकिन बाद में बताया गया कि एक व्यक्ति की मौत हुई है. पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने कहा कि विस्फोट की निंदा करते हुए कहा कि वह स्थिति का जायजा लेने लुधियाना जाएंगे. चन्नी ने चंडीगढ़ में पत्रकारों से कहा, लुधियाना में विस्फोट हुआ है... मैं सीधे लुधियाना ही जा रहा हूं.

सरकार हाई अलर्ट पर है.

उन्होंने कहा, जैसे-जैसे (विधानसभा) चुनाव नजदीक आ रहे हैं, कुछ राष्ट्र विरोधी तथा राज्य विरोधी ताकतें इस तरह के घिनौने कृत्यों को अंजाम देने की कोशिश कर रही हैं....इसको लेकर सरकार सतर्क है और लोगों को भी सतर्क रहना चाहिए.

चन्नी ने कहा कि दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा.

लुधियाना के पुलिस आयुक्त गुरप्रीत सिंह भुल्लर ने कहा कि इलाके को सील कर दिया गया है और फोरेंसिक टीम विस्फोट जांच के लिए स्थल से नमूने एकत्र करेगी. प्राथमिक जांच से जुड़े एक सवाल पर भुल्लर ने कहा कि अभी कुछ भी कहना मुश्किल है. जांच जारी है.

एडीसीपी अश्विनी गत्याल का बयान

पंजाब के डीजीपी सिद्धार्थ चट्टोपाध्याय ने कहा, हम किसी चीज पर टिप्पणी नहीं कर सकते. किस तरह के विस्फोटकों का इस्तेमाल किया गया, यह तो विशेषज्ञ ही बता सकते हैं. हर भीड़-भाड़ वाली जगह पर अलर्ट जारी किया गया है. जनता से भी सावधान रहने की अपील की जा रही है.

पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने कहा कि उन्हें इस घटना के हताहतों के बारे में जानकर दुख हुआ.

कैप्टन अमरिंदर सिंह का ट्वीट
कैप्टन अमरिंदर सिंह का ट्वीट

सिंह ने एक ट्वीट में कहा, लुधियाना अदालत परिसर में विस्फोट की विचलित करने वाली खबर. हताहत हुए लोगों के बारे में जानकर दुख हुआ. घायलों के जल्द स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं. पंजाब पुलिस को इसकी तह तक जाना चाहिए.

पढ़ें :- आरटीआई कार्यकर्ता की अपहरण के बाद पिटाई, हाथ-पैर तोड़कर पांव में ठोंक दी कील

शिरोमणि अकाली दल के प्रमुख सुखबीर सिंह बादल ने भी इस घटना पर दुख जताया. उन्होंने कहा, लुधियाना की जिला अदालत में विस्फोट की खबर से स्तब्ध हूं, जिसमें कुछ लोग हताहत हुए हैं. गुरु साहिब दिवंगत आत्माओं को शांति प्रदान करें और घायलों को शीघ्र स्वस्थ करें. पंजाब सरकार को राज्य में शांति और सांप्रदायिक सद्भाव सुनिश्चित करने के लिए राजनीतिक प्रतिशोध के बजाय कानून और व्यवस्था पर ध्यान देना चाहिए.

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि कुछ लोग पंजाब में शांति भंग करना चाहते हैं.

केजरीवाल का ट्वीट.
केजरीवाल का ट्वीट.

केजरीवाल ने एक ट्वीट में कहा, पहले बेअदबी, अब विस्फोट. कुछ लोग पंजाब की शांति भंग करना चाहते हैं. पंजाब के तीन करोड़ लोग उनकी साजिशों को सफल नहीं होने देंगे.

Last Updated : Dec 23, 2021, 10:46 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.