ETV Bharat / bharat

शोपियां जिले में मुठभेड़, लश्कर के दो आतंकवादी ढेर, तीन जवान घायल - शोपियां जिला

जम्मू-कश्मीर के शोपियां जिले में सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच हुई मुठभेड़ में लश्कर-ए-तैयबा के दो आतंकवादी मारे गए और तीन सुरक्षाकर्मी घायल हो गए.

शोपियां में मुठभेड़
शोपियां में मुठभेड़
author img

By

Published : Oct 20, 2021, 11:12 AM IST

Updated : Oct 20, 2021, 10:30 PM IST

श्रीनगर : जम्मू-कश्मीर के शोपियां जिले में सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच बुधवार को मुठभेड़ में लश्कर-ए-तैयबा के दो आतंकवादी मारे गए और तीन सुरक्षाकर्मी घायल हो गए. कश्मीर क्षेत्र के पुलिस महानिरीक्षक विजय कुमार ने बताया कि मारे गए एक आतंकवादी की पहचान आदिल वानी के तौर पर हुई है, जो तीन दिन पहले हुई उत्तर प्रदेश के सहारनपुर के रहने वाले एक बढ़ई की हत्या में शामिल था.

अधिकारियों ने बताया कि आतंकवादियों की मौजूदगी की सूचना मिलने के बाद सुरक्षा बलों ने शोपियां जिले के द्रागड इलाके में घेराबंदी कर तलाश अभियान शुरू किया. आतंकवादियों के सुरक्षा बलों पर गोलियां चलाने से अभियान मुठभेड़ में तब्दील हो गया. बल ने भी गोलीबारी का माकूल जवाब दिया.

अधिकारियों ने बताया कि मुठभेड़ में लश्कर-ए-तैयबा से जुड़े संगठन 'द रेजिस्टेंस फ्रंट' (TRF) के दो आतंकवादी मारे गए. अभियान में तीन सुरक्षाकर्मी भी घायल हो गए. पुलिस महानिरीक्षक कुमार ने ट्वीट किया, 'एक आतंकवादी मारा गया, उसकी पहचान आदिल वानी के तौर पर हुई, जो जुलाई 2020 से सक्रिय था, अभी तक दो सप्ताह में 15 आतंकवादी मारे गए हैं.' वहीं शहीद सिपाही कर्णवीर सिंह, 44 राष्ट्रीय राइफल्स के थे. वह मध्य प्रदेश के सतना की रामपुर बघेलान तहसील के गांव दलदल के रहने वाले थे.

यह भी पढ़ें- जम्मू-कश्मीर: एनआईए को सौंपी गई दो नागरिकों की हत्या मामले की जांच

कुमार ने ट्वीट किया, 'आदिल वानी उत्तर प्रदेश के सहारनपुर के रहने वाले बढ़ई साकिर की हत्या में शामिल था. आदिल प्रतिबंधित आतंकवादी संगठन टीआरएफ के शोपियां जिले का कमांडर था.' इस बीच, कश्मीर क्षेत्र की पुलिस ने हालांकि एक अन्य ट्वीट में स्पष्ट किया कि बढ़ई का नाम सगीर अहमद अंसारी था. अंसारी की शनिवार को दक्षिण कश्मीर के एक गांव में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी, जहां वह पिछले कुछ वर्षों से बढ़ई का काम कर रहा था. वह उत्तर प्रदेश के सहारनपुर का निवासी था.

श्रीनगर : जम्मू-कश्मीर के शोपियां जिले में सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच बुधवार को मुठभेड़ में लश्कर-ए-तैयबा के दो आतंकवादी मारे गए और तीन सुरक्षाकर्मी घायल हो गए. कश्मीर क्षेत्र के पुलिस महानिरीक्षक विजय कुमार ने बताया कि मारे गए एक आतंकवादी की पहचान आदिल वानी के तौर पर हुई है, जो तीन दिन पहले हुई उत्तर प्रदेश के सहारनपुर के रहने वाले एक बढ़ई की हत्या में शामिल था.

अधिकारियों ने बताया कि आतंकवादियों की मौजूदगी की सूचना मिलने के बाद सुरक्षा बलों ने शोपियां जिले के द्रागड इलाके में घेराबंदी कर तलाश अभियान शुरू किया. आतंकवादियों के सुरक्षा बलों पर गोलियां चलाने से अभियान मुठभेड़ में तब्दील हो गया. बल ने भी गोलीबारी का माकूल जवाब दिया.

अधिकारियों ने बताया कि मुठभेड़ में लश्कर-ए-तैयबा से जुड़े संगठन 'द रेजिस्टेंस फ्रंट' (TRF) के दो आतंकवादी मारे गए. अभियान में तीन सुरक्षाकर्मी भी घायल हो गए. पुलिस महानिरीक्षक कुमार ने ट्वीट किया, 'एक आतंकवादी मारा गया, उसकी पहचान आदिल वानी के तौर पर हुई, जो जुलाई 2020 से सक्रिय था, अभी तक दो सप्ताह में 15 आतंकवादी मारे गए हैं.' वहीं शहीद सिपाही कर्णवीर सिंह, 44 राष्ट्रीय राइफल्स के थे. वह मध्य प्रदेश के सतना की रामपुर बघेलान तहसील के गांव दलदल के रहने वाले थे.

यह भी पढ़ें- जम्मू-कश्मीर: एनआईए को सौंपी गई दो नागरिकों की हत्या मामले की जांच

कुमार ने ट्वीट किया, 'आदिल वानी उत्तर प्रदेश के सहारनपुर के रहने वाले बढ़ई साकिर की हत्या में शामिल था. आदिल प्रतिबंधित आतंकवादी संगठन टीआरएफ के शोपियां जिले का कमांडर था.' इस बीच, कश्मीर क्षेत्र की पुलिस ने हालांकि एक अन्य ट्वीट में स्पष्ट किया कि बढ़ई का नाम सगीर अहमद अंसारी था. अंसारी की शनिवार को दक्षिण कश्मीर के एक गांव में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी, जहां वह पिछले कुछ वर्षों से बढ़ई का काम कर रहा था. वह उत्तर प्रदेश के सहारनपुर का निवासी था.

Last Updated : Oct 20, 2021, 10:30 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.