ETV Bharat / bharat

जम्मू-कश्मीर: अनंतनाग में मुठभेड़ में अलकायदा से जुड़े दो आतंकवादी ढेर - jammu kashmir police

जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग के बिजबेहरा इलाके में सुरक्षा बलों ने एक मुठभेड़ (encounter in Anantnag) में दो आतंकवादियों को ढेर कर दिया. मारे गए आतंकी अलकायदा से संबद्ध अंसार गजवत-उल-हिंद (AGUH) से जुड़े थे.

encounter in Anantnag
मुठभेड़ में दो आतंकवादी ढेर
author img

By

Published : Sep 7, 2022, 6:19 PM IST

Updated : Sep 7, 2022, 9:16 PM IST

श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर में अनंतनाग जिले के बिजबेहरा इलाके में बुधवार को अचानक हुई एक मुठभेड़ (encounter in Anantnag) में सुरक्षा बलों ने दो आतंकवादियों को ढेर कर दिया. जम्मू-कश्मीर पुलिस ने बताया कि यह मुठभेड़ बिजबेहरा इलाके के थजीवारा में हुई. कश्मीर जोन पुलिस ने ट्वीट किया, मारे गए आतंकवादियों की पहचान फैयाज कमर और ओवैस खान के रूप में हुई है, जो अलकायदा से संबद्ध आतंकी संगठन अंसार गजवत-उल-हिंद (AGUH) से जुड़े थे और कई आतंकवादी हमलों शामिल थे.

मुठभेड़ में दो आतंकवादी ढेर

पुलिस के एक प्रवक्ता ने ट्वीट कर कहा, 'अनंतनाग के बिजबेहरा इलाके के थजीवारा में अनंतनाग पुलिस ने अचानक हुई मुठभेड़ में दो आतंकवादियों को मार गिराया.' अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (कश्मीर) विजय कुमार ने कहा कि मारे गए आतंकवादियों की पहचान फैयाज कुमार और ओवैस खान के रूप में हुई है, जो आतंकी संगठन गजवत-उल-हिंद से जुड़े थे. वे तीन जुलाई 2022 को चेनीवुडर श्रीगुफवाड़ा में पुलिस कर्मियों पर हमले सहित कई आतंकी हमलों में शामिल थे.

  • Killed #terrorists identified as Fayaz Kumar & Owais Khan linked with terror outfit AGuH. They were involved in several terror attacks including attack on police personnel in Cheeniwooder Srigufwara on 03-07-2022 in which 01 police personnel Firdous Dar got seriously injured(1/2) https://t.co/j5mk7j3LeD

    — Kashmir Zone Police (@KashmirPolice) September 7, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

उन्होंने कहा कि चेनीवुडर श्रीगुफवाड़ा में हमले में एक पुलिस कर्मी फिरदौस डार गंभीर रूप से घायल हो गए थे. वहीं, दराशिकोह पार्क, बिजबेहरा में 12-08-2022 को हमले में एक पुलिस कर्मी कादिर गंभीर रूप से घायल हो गए थे. उन्होंने कहा कि इसके अलावा, दोनों आतंकवादी 15 जून को पदशाही बाग में एक ग्रेनेड हमले में शामिल थे.

यह भी पढ़ें- जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग में मुठभेड़, हिजबुल मुजाहिदीन के दो आतंकी ढेर

बता दें, एक दिन पहले मंगलवार को सुरक्षा बलों ने अनंतनाग जिले के ही पोशक्रीरी इलाके में हुई मुठभेड़ में हिजबुल मुजाहिदीन के दो आतंकवादियों को मार गिराया था. दोनों आतंकवादियों का संबंध प्रतिबंधित आतंकी संगठन हिज्बुल मुजाहिदीन से था, जिनकी पहचान दानिश भट और बशरत नबी के रूप में की गई थी. दोनों ही नौ अप्रैल, 2021 को प्रादेशिक सेना के सैनिक सलीम की तथा 29 मई, 2021 को जबलीपोरा में दो नागरिकों की हत्या में शामिल थे.

श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर में अनंतनाग जिले के बिजबेहरा इलाके में बुधवार को अचानक हुई एक मुठभेड़ (encounter in Anantnag) में सुरक्षा बलों ने दो आतंकवादियों को ढेर कर दिया. जम्मू-कश्मीर पुलिस ने बताया कि यह मुठभेड़ बिजबेहरा इलाके के थजीवारा में हुई. कश्मीर जोन पुलिस ने ट्वीट किया, मारे गए आतंकवादियों की पहचान फैयाज कमर और ओवैस खान के रूप में हुई है, जो अलकायदा से संबद्ध आतंकी संगठन अंसार गजवत-उल-हिंद (AGUH) से जुड़े थे और कई आतंकवादी हमलों शामिल थे.

मुठभेड़ में दो आतंकवादी ढेर

पुलिस के एक प्रवक्ता ने ट्वीट कर कहा, 'अनंतनाग के बिजबेहरा इलाके के थजीवारा में अनंतनाग पुलिस ने अचानक हुई मुठभेड़ में दो आतंकवादियों को मार गिराया.' अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (कश्मीर) विजय कुमार ने कहा कि मारे गए आतंकवादियों की पहचान फैयाज कुमार और ओवैस खान के रूप में हुई है, जो आतंकी संगठन गजवत-उल-हिंद से जुड़े थे. वे तीन जुलाई 2022 को चेनीवुडर श्रीगुफवाड़ा में पुलिस कर्मियों पर हमले सहित कई आतंकी हमलों में शामिल थे.

  • Killed #terrorists identified as Fayaz Kumar & Owais Khan linked with terror outfit AGuH. They were involved in several terror attacks including attack on police personnel in Cheeniwooder Srigufwara on 03-07-2022 in which 01 police personnel Firdous Dar got seriously injured(1/2) https://t.co/j5mk7j3LeD

    — Kashmir Zone Police (@KashmirPolice) September 7, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

उन्होंने कहा कि चेनीवुडर श्रीगुफवाड़ा में हमले में एक पुलिस कर्मी फिरदौस डार गंभीर रूप से घायल हो गए थे. वहीं, दराशिकोह पार्क, बिजबेहरा में 12-08-2022 को हमले में एक पुलिस कर्मी कादिर गंभीर रूप से घायल हो गए थे. उन्होंने कहा कि इसके अलावा, दोनों आतंकवादी 15 जून को पदशाही बाग में एक ग्रेनेड हमले में शामिल थे.

यह भी पढ़ें- जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग में मुठभेड़, हिजबुल मुजाहिदीन के दो आतंकी ढेर

बता दें, एक दिन पहले मंगलवार को सुरक्षा बलों ने अनंतनाग जिले के ही पोशक्रीरी इलाके में हुई मुठभेड़ में हिजबुल मुजाहिदीन के दो आतंकवादियों को मार गिराया था. दोनों आतंकवादियों का संबंध प्रतिबंधित आतंकी संगठन हिज्बुल मुजाहिदीन से था, जिनकी पहचान दानिश भट और बशरत नबी के रूप में की गई थी. दोनों ही नौ अप्रैल, 2021 को प्रादेशिक सेना के सैनिक सलीम की तथा 29 मई, 2021 को जबलीपोरा में दो नागरिकों की हत्या में शामिल थे.

Last Updated : Sep 7, 2022, 9:16 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.