ETV Bharat / bharat

इलेक्ट्रिक वाहनों की बिक्री में हुई तीन गुना से अधिक वृद्धि - इलेक्ट्रिक वाहनों की बिक्री बढ़ी

वाहन डीलर संघों के महासंघ (FADA) द्वारा जुटाए गए आंकड़ों के मुताबिक, वित्त वर्ष 2021-22 में इलेक्ट्रिक वाहनों की कुल खुदरा बिक्री तीन गुना से अधिक होकर 4,29,217 इकाई पर पहुंच गई, जो इससे पिछले वित्त वर्ष 2020-21 में 1,34,821 इकाई थी. फाडा के अनुसार, 2019-20 में देश में 1,68,300 इलेक्ट्रिक वाहन बेचे गए थे.

ev retail sales report
इलेक्ट्रिक वाहनों की बिक्री बढ़ी
author img

By

Published : Apr 10, 2022, 2:26 PM IST

नई दिल्ली : बीते वित्त वर्ष 2021-22 में देश में इलेक्ट्रिक वाहनों (ईवी) की खुदरा बिक्री तीन गुना से अधिक होकर चार लाख इकाई के आंकड़े को पार कर गई. ईवी की बिक्री में दोपहिया क्षेत्र का सबसे अधिक योगदान रहा. वाहन डीलर संघों के महासंघ (FADA) द्वारा जुटाए गए आंकड़ों से यह जानकारी मिली है. वित्त वर्ष 2021-22 में इलेक्ट्रिक वाहनों की कुल खुदरा बिक्री तीन गुना से अधिक होकर 4,29,217 इकाई पर पहुंच गई, जो इससे पिछले वित्त वर्ष 2020-21 में 1,34,821 इकाई थी. फाडा के अनुसार, 2019-20 में देश में 1,68,300 इलेक्ट्रिक वाहन बेचे गए थे. बीते वित्त वर्ष में इलेक्ट्रिक यात्री वाहनों की खुदरा बिक्री तीन गुना के उछाल के साथ 17,802 इकाई रही, जो 2020-21 में 4,984 इकाई थी.

ww
इलेक्ट्रिक वेहिकल सेल्स रिपोर्ट

इस खंड में घरेलू वाहन कंपनी टाटा मोटर्स 15,198 इकाइयों की खुदरा बिक्री साथ सबसे आगे रही. उसकी बाजार हिस्सेदारी 85.37 प्रतिशत रही. मुंबई की कंपनी की खुदरा बिक्री 2020-21 में 3,523 इकाई रही थी. वहीं एमजी मोटर इंडिया 2,045 इकाइयों की बिक्री के साथ दूसरे स्थान पर रही. उसकी बाजार हिस्सेदारी 11.49 प्रतिशत पर थी. 2020-21 में एमजी मोटर की बिक्री 1,115 इकाई रही थी. इसके अलावा, महिंद्रा एंड महिंद्रा 156 इकाइयों की बिक्री के साथ तीसरे और हुंडई मोटर 128 इकाइयों की बिक्री के साथ चौथे स्थान पर रही. दोनों की बाजार हिस्सेदारी एक फीसदी से कम थी. बीते वित्त वर्ष में इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहनों की बिक्री पांच गुना बढ़कर 2,31,338 इकाई पर पहुंच गई जो इससे पिछले वित्त वर्ष में 41,046 इकाई थी. दोपहिया खंड में हीरो इलेक्ट्रिक 65,303 इकाइयों की बिक्री के साथ शीर्ष पर रही. उसकी बाजार हिस्सेदारी 28.23 प्रतिशत थी.

यह भी पढ़ें-मंत्री की अजीब सलाह- पेट्रोल-डीजल नहीं खरीद सकते तो इलेक्ट्रिक वाहन खरीदें

इसके बाद ओकिनावा ऑटोटेक दूसरे स्थान पर रही. उसकी बिक्री 46,447 इकाइयों की रही. तीसरे स्थान पर 24,648 इकाइयों की बिक्री के साथ एम्पियर वेहिकल्स रही. वहीं हीरो मोटोकॉर्प समर्थित अथर एनर्जी ने बीते वित्त वर्ष में 19,971 इलेक्ट्रिक दोपहिया बेचकर चौथे स्थान पर रही. इसके बाद पीयूआर एनर्जी प्राइवेट लिमिटेड 14,862 इकाइयों के साथ पांचवे स्थान पर रही. बेंगलुरु की कंपनी ओला इलेक्ट्रिक 14,371 वाहनों की बिक्री के साथ छंठे और टीवीएस मोटर कंपनी 9,458 वाहनों की बिक्री के साथ सातवें स्थान पर रही. फाडा ने 1,605 में से 1,397 क्षेत्रीय परिवहन कार्यालयों (आरटीओ) से आंकड़े जुटाए हैं. फाडा ने कहा कि बीते वित्त वर्ष में इलेक्ट्रिक तिपहिया की बिक्री बढ़कर 1,77,874 इकाई पर पहुंच गई, जो इससे पिछले वित्त वर्ष में 88,391 इकाई थी. इसी तरह इलेक्ट्रिक वाणिज्यिक वाहनों की बिक्री 400 इकाइयों से बढ़कर 2,203 इकाई पर पहुंच गई.

(पीटीआई-भाषा)

नई दिल्ली : बीते वित्त वर्ष 2021-22 में देश में इलेक्ट्रिक वाहनों (ईवी) की खुदरा बिक्री तीन गुना से अधिक होकर चार लाख इकाई के आंकड़े को पार कर गई. ईवी की बिक्री में दोपहिया क्षेत्र का सबसे अधिक योगदान रहा. वाहन डीलर संघों के महासंघ (FADA) द्वारा जुटाए गए आंकड़ों से यह जानकारी मिली है. वित्त वर्ष 2021-22 में इलेक्ट्रिक वाहनों की कुल खुदरा बिक्री तीन गुना से अधिक होकर 4,29,217 इकाई पर पहुंच गई, जो इससे पिछले वित्त वर्ष 2020-21 में 1,34,821 इकाई थी. फाडा के अनुसार, 2019-20 में देश में 1,68,300 इलेक्ट्रिक वाहन बेचे गए थे. बीते वित्त वर्ष में इलेक्ट्रिक यात्री वाहनों की खुदरा बिक्री तीन गुना के उछाल के साथ 17,802 इकाई रही, जो 2020-21 में 4,984 इकाई थी.

ww
इलेक्ट्रिक वेहिकल सेल्स रिपोर्ट

इस खंड में घरेलू वाहन कंपनी टाटा मोटर्स 15,198 इकाइयों की खुदरा बिक्री साथ सबसे आगे रही. उसकी बाजार हिस्सेदारी 85.37 प्रतिशत रही. मुंबई की कंपनी की खुदरा बिक्री 2020-21 में 3,523 इकाई रही थी. वहीं एमजी मोटर इंडिया 2,045 इकाइयों की बिक्री के साथ दूसरे स्थान पर रही. उसकी बाजार हिस्सेदारी 11.49 प्रतिशत पर थी. 2020-21 में एमजी मोटर की बिक्री 1,115 इकाई रही थी. इसके अलावा, महिंद्रा एंड महिंद्रा 156 इकाइयों की बिक्री के साथ तीसरे और हुंडई मोटर 128 इकाइयों की बिक्री के साथ चौथे स्थान पर रही. दोनों की बाजार हिस्सेदारी एक फीसदी से कम थी. बीते वित्त वर्ष में इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहनों की बिक्री पांच गुना बढ़कर 2,31,338 इकाई पर पहुंच गई जो इससे पिछले वित्त वर्ष में 41,046 इकाई थी. दोपहिया खंड में हीरो इलेक्ट्रिक 65,303 इकाइयों की बिक्री के साथ शीर्ष पर रही. उसकी बाजार हिस्सेदारी 28.23 प्रतिशत थी.

यह भी पढ़ें-मंत्री की अजीब सलाह- पेट्रोल-डीजल नहीं खरीद सकते तो इलेक्ट्रिक वाहन खरीदें

इसके बाद ओकिनावा ऑटोटेक दूसरे स्थान पर रही. उसकी बिक्री 46,447 इकाइयों की रही. तीसरे स्थान पर 24,648 इकाइयों की बिक्री के साथ एम्पियर वेहिकल्स रही. वहीं हीरो मोटोकॉर्प समर्थित अथर एनर्जी ने बीते वित्त वर्ष में 19,971 इलेक्ट्रिक दोपहिया बेचकर चौथे स्थान पर रही. इसके बाद पीयूआर एनर्जी प्राइवेट लिमिटेड 14,862 इकाइयों के साथ पांचवे स्थान पर रही. बेंगलुरु की कंपनी ओला इलेक्ट्रिक 14,371 वाहनों की बिक्री के साथ छंठे और टीवीएस मोटर कंपनी 9,458 वाहनों की बिक्री के साथ सातवें स्थान पर रही. फाडा ने 1,605 में से 1,397 क्षेत्रीय परिवहन कार्यालयों (आरटीओ) से आंकड़े जुटाए हैं. फाडा ने कहा कि बीते वित्त वर्ष में इलेक्ट्रिक तिपहिया की बिक्री बढ़कर 1,77,874 इकाई पर पहुंच गई, जो इससे पिछले वित्त वर्ष में 88,391 इकाई थी. इसी तरह इलेक्ट्रिक वाणिज्यिक वाहनों की बिक्री 400 इकाइयों से बढ़कर 2,203 इकाई पर पहुंच गई.

(पीटीआई-भाषा)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.