ETV Bharat / bharat

दिल्ली में कोहरे का कहर, देरी से चल रहीं 30 से ज्यादा ट्रेनें, IGI एयरपोर्ट पर 17 फ्लाइट्स कैंसिल - रेल मार्ग से लेकर हवाई यातायात

Dense Fog In Delhi NCR: दिल्ली-एनसीआर में मंगलवार को भी घना कोहरा छाया हुआ है, जिससे विजिबिलिटी कम हो गई है. दिल्ली में खराब मौसम का असर सड़क, रेल मार्ग से लेकर हवाई यातायात में भी देखा जा रहा है. खराब मौसम के चलते दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट पर यात्रियों की परेशानी बढ़ गई है.

delhi news
दिल्ली में कोहरे का कहर
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Jan 16, 2024, 10:24 AM IST

Updated : Jan 16, 2024, 10:32 AM IST

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में शीतलहर और कोहरे का कोहराम जारी है. कोहरे का असर हवाई उड़ानों पर ब्रेक बनकर लग रहा है. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार सुबह घना कोहरे की वजह से लो विजिबिलिटी के कारण आईजीआई से उड़ान भरने वाली 30 फ्लाइट देरी से उड़ान भर रही है. जबकि 17 से ज्यादा फ्लाइट को कैंसिल कर दिया गया है. एयरपोर्ट पर सुबह 7:00 बजे के आसपास विजिबिलिटी 100 मीटर थी, जो 7:30 बजे तक जीरो हो गई. वहीं सफदरजंग में 50 मीटर विजिबिलिटी दर्ज की गई.

delhi news
दिल्ली में घना कोहरा

एक हवाई यात्री ने बताया कि जब घर से निकले थे तो बताया गया की फ्लाइट निर्धारित समय पर उड़ान भरेगी. एयरपोर्ट आने में पता चला कि उनकी फ्लाइट 2 घंटे देरी से चलेगी. दो घंटे बाद भी उड़ान भर पाएगी या नहीं इसका भी कंफर्मेशन नहीं है. एयरपोर्ट ने भी एडवाइजरी जारी करके हवाई यात्रियों को यह सुझाव दिया है कि एयरलाइन से संपर्क कर उनसे अपडेट लेने के बाद ही एयरपोर्ट पहुंचे. जिससे उन्हें किसी तरह की दिक्कत का सामना न करना पड़े. पिछले कई दिनों से घने कोहरा की वजह से उड़ान को लेकर काफी खराब स्थति चल रही है. दिन भर में कभी 100, तो कभी 200, तो कभी 300 फ्लाइट देरी से उड़ान भर रही है.

  • 16 जनवरी को घने कोहरे के कारण देश के विभिन्न हिस्सों से दिल्ली आने वाली 30 ट्रेनें देरी से चल रही हैं। pic.twitter.com/9XHmZICXDC

    — ANI_HindiNews (@AHindinews) January 16, 2024 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

देरी से चल रही 30 से ज्यादा ट्रेनें:

कोहरे के कारण ट्रेनें 26 घंटे तक की देरी से चल रही हैं. ऐसे में ट्रेन अपने निर्धारित तारीख से 1 दिन बाद चल रही है. इससे यात्री परेशान हो रहे हैं. रेलवे के अनुसार मंगलवार को 30 ट्रेनें घंटों की देरी से चल रही हैं. ट्रेन नंबर 20818 नई दिल्ली- भुवनेश्वर राजधानी एक्सप्रेस को 14 जनवरी को नई दिल्ली से भुवनेश्वर के लिए रवाना होना था, लेकिन यह ट्रेन 26 घंटे 15 मिनट की देरी से एक दिन बाद 15 जनवरी की शाम 7:15 बजे नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से भुवनेश्वर के लिए रवाना हुई. कानपुर सेंट्रल पहुंचने तक यह ट्रेन 30 घंटे लेट हो गई. 16 जनवरी की सुबह प्रयागराज जंक्शन पर यह ट्रेन 31 घंटे की देरी से पहुंची. ट्रेन में टिकट बुक करने वाले यात्री कंफ्यूज हो रहे हैं कि यह ट्रेन उनकी है या पुराने दिन की ट्रेन है, जो कोहरे के कारण लेट हो गई है. वही भुवनेश्वर से नई दिल्ली आने वाली तेजस एक्सप्रेस भी एक दिन की देरी से चल रही है.

delhi news
परेशान यात्री

ये भी पढ़ें : दिल्ली एनसीआर में कोहरे का कहर जारी, देरी से चल रही 18 ट्रेनें, हवाई यात्रियों के लिए एडवाइजरी

उत्तर रेलवे की ओर से जारी की गई जानकारी के अनुसार 16 जनवरी की सुबह देश के विभिन्न राज्यों से दिल्ली की ओर आने वाले 30 ट्रेन में 6:30 घंटे तक की देरी से चल रही हैं. इन ट्रेनों में हावड़ा-नई दिल्ली दुरंतो एक्सप्रेस 6:30 घंटे देरी से चल रही है. अजमेर- कटरा पूजा एक्सप्रेस 6:30 घंटे, आजमगढ़- दिल्ली जंक्शन कैफियत एक्सप्रेस 2 घंटे, पुरी-निजामुद्दीन पुरुषोत्तम एक्सप्रेस 6 घंटे, सहरसा-नई दिल्ली वैशाली एक्सप्रेस डेढ़ घंटे, हैदराबाद- नई दिल्ली एक्सप्रेस 6:30 घंटे, कटिहार- अमृतसर एक्सप्रेस 5 घंटे, कामाख्या- दिल्ली जंक्शन ब्रह्मपुत्र मेल 4 घंटे, मानिकपुर- निजामुद्दीन एक्सप्रेस 2 घंटे, अंबेडकर नगर- कटरा एक्सप्रेस 2 घंटे की देरी से चल रही हैं. इसके अलावा अन्य ट्रेनें भी देरी से चल रही हैं.

ये भी पढ़ें : दिल्ली के IGI एयरपोर्ट पर फ्लाइट में देर हुई तो भड़का पैसेंजर, पायलट को मारा मुक्का, वीडियो वायरल

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में शीतलहर और कोहरे का कोहराम जारी है. कोहरे का असर हवाई उड़ानों पर ब्रेक बनकर लग रहा है. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार सुबह घना कोहरे की वजह से लो विजिबिलिटी के कारण आईजीआई से उड़ान भरने वाली 30 फ्लाइट देरी से उड़ान भर रही है. जबकि 17 से ज्यादा फ्लाइट को कैंसिल कर दिया गया है. एयरपोर्ट पर सुबह 7:00 बजे के आसपास विजिबिलिटी 100 मीटर थी, जो 7:30 बजे तक जीरो हो गई. वहीं सफदरजंग में 50 मीटर विजिबिलिटी दर्ज की गई.

delhi news
दिल्ली में घना कोहरा

एक हवाई यात्री ने बताया कि जब घर से निकले थे तो बताया गया की फ्लाइट निर्धारित समय पर उड़ान भरेगी. एयरपोर्ट आने में पता चला कि उनकी फ्लाइट 2 घंटे देरी से चलेगी. दो घंटे बाद भी उड़ान भर पाएगी या नहीं इसका भी कंफर्मेशन नहीं है. एयरपोर्ट ने भी एडवाइजरी जारी करके हवाई यात्रियों को यह सुझाव दिया है कि एयरलाइन से संपर्क कर उनसे अपडेट लेने के बाद ही एयरपोर्ट पहुंचे. जिससे उन्हें किसी तरह की दिक्कत का सामना न करना पड़े. पिछले कई दिनों से घने कोहरा की वजह से उड़ान को लेकर काफी खराब स्थति चल रही है. दिन भर में कभी 100, तो कभी 200, तो कभी 300 फ्लाइट देरी से उड़ान भर रही है.

  • 16 जनवरी को घने कोहरे के कारण देश के विभिन्न हिस्सों से दिल्ली आने वाली 30 ट्रेनें देरी से चल रही हैं। pic.twitter.com/9XHmZICXDC

    — ANI_HindiNews (@AHindinews) January 16, 2024 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

देरी से चल रही 30 से ज्यादा ट्रेनें:

कोहरे के कारण ट्रेनें 26 घंटे तक की देरी से चल रही हैं. ऐसे में ट्रेन अपने निर्धारित तारीख से 1 दिन बाद चल रही है. इससे यात्री परेशान हो रहे हैं. रेलवे के अनुसार मंगलवार को 30 ट्रेनें घंटों की देरी से चल रही हैं. ट्रेन नंबर 20818 नई दिल्ली- भुवनेश्वर राजधानी एक्सप्रेस को 14 जनवरी को नई दिल्ली से भुवनेश्वर के लिए रवाना होना था, लेकिन यह ट्रेन 26 घंटे 15 मिनट की देरी से एक दिन बाद 15 जनवरी की शाम 7:15 बजे नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से भुवनेश्वर के लिए रवाना हुई. कानपुर सेंट्रल पहुंचने तक यह ट्रेन 30 घंटे लेट हो गई. 16 जनवरी की सुबह प्रयागराज जंक्शन पर यह ट्रेन 31 घंटे की देरी से पहुंची. ट्रेन में टिकट बुक करने वाले यात्री कंफ्यूज हो रहे हैं कि यह ट्रेन उनकी है या पुराने दिन की ट्रेन है, जो कोहरे के कारण लेट हो गई है. वही भुवनेश्वर से नई दिल्ली आने वाली तेजस एक्सप्रेस भी एक दिन की देरी से चल रही है.

delhi news
परेशान यात्री

ये भी पढ़ें : दिल्ली एनसीआर में कोहरे का कहर जारी, देरी से चल रही 18 ट्रेनें, हवाई यात्रियों के लिए एडवाइजरी

उत्तर रेलवे की ओर से जारी की गई जानकारी के अनुसार 16 जनवरी की सुबह देश के विभिन्न राज्यों से दिल्ली की ओर आने वाले 30 ट्रेन में 6:30 घंटे तक की देरी से चल रही हैं. इन ट्रेनों में हावड़ा-नई दिल्ली दुरंतो एक्सप्रेस 6:30 घंटे देरी से चल रही है. अजमेर- कटरा पूजा एक्सप्रेस 6:30 घंटे, आजमगढ़- दिल्ली जंक्शन कैफियत एक्सप्रेस 2 घंटे, पुरी-निजामुद्दीन पुरुषोत्तम एक्सप्रेस 6 घंटे, सहरसा-नई दिल्ली वैशाली एक्सप्रेस डेढ़ घंटे, हैदराबाद- नई दिल्ली एक्सप्रेस 6:30 घंटे, कटिहार- अमृतसर एक्सप्रेस 5 घंटे, कामाख्या- दिल्ली जंक्शन ब्रह्मपुत्र मेल 4 घंटे, मानिकपुर- निजामुद्दीन एक्सप्रेस 2 घंटे, अंबेडकर नगर- कटरा एक्सप्रेस 2 घंटे की देरी से चल रही हैं. इसके अलावा अन्य ट्रेनें भी देरी से चल रही हैं.

ये भी पढ़ें : दिल्ली के IGI एयरपोर्ट पर फ्लाइट में देर हुई तो भड़का पैसेंजर, पायलट को मारा मुक्का, वीडियो वायरल

Last Updated : Jan 16, 2024, 10:32 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.