खंडवा : मध्य प्रदेश में हो रहे तीन विधानसभा क्षेत्रों और एक लोकसभा के उपचुनाव के प्रचार का रंग गहरा होता जा रहा है. कांग्रेस के दिग्गज नेता और पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह की गैरहाजरी चर्चा का विषय बनी हुई थी. लेकिन अब दिग्गी राजा ने चुनावी रण में एंट्री कर ली है. खंडवा में उन्होंने चुनावी हुंकार भरी. इस दौरान दिग्विजय सिंह ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से लेकर प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान तक पर निशाना साधा.
दिग्विजय सिंह ने कहा कि भाजपा के नेता 'छुट्टे सांड' हो गए हैं और इनके साथ मध्य प्रदेश के मामू भी 'छुट्टे सांड' हो गए हैं, अब इन पर नकेल डालने की जरूरत है. नहीं तो आए दिन पेट्रोल के भाव बढ़ाएंगे, खाद के भाव बढ़ेंगे, डीजल के भाव बढ़ाएंगे, तेल के भाव बढ़ाएंगे.
पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि इस लोकसभा उपचुनाव में कांग्रेस और भाजपा के प्रत्याशी मुद्दा नहीं है मुद्दा है. नकेल डालना है या नहीं? उन्होंने सभा में मौजूद लोगों से कहा कि 30 तारीख को पंजे के निशान का बटन दबाकर ही इन पर नकेल डाली जा सकती है.
चुनावी सभा को कर रहे थे संबोधित
रविवार को पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह खंडवा के सिंगोट में जनसभा को संबोधित कर रहे थे. इस दौरान उन्होंने खंडवा लोकसभा प्रत्याशी राजनारायण सिंह पुरनी के पक्ष में सभा को संबोधित किया था. इसी दौरान दिग्विजय सिंह ने यह विवादित बयान दिया. वहीं जनसभा के बाद जब मीडिया दिग्विजय से बात करने पहुंची तो उन्होंने कुछ भी कहना से साफ इनकार कर दिया.