कन्नौज: इत्र कारोबारी पीयूष जैन (Perfume businessman Piyush Jain) के घर डीजीजीआई की छापेमारी खत्म हुई. यह अब तक की सबसे बड़ी छापेमारी बतायी जा रही है. डीजीजीआई के एडिशनल डायरेक्टर जाकिर हुसैन ने बताया कि जांच टीम को यहां से जो सोना मिला है, उसे डीआरआई को सौंपा गया है. घर से बरामद 19 करोड़ की रकम SBI में जमा कराई गई है. आगे की जांच जारी है.
डीजीजीआई के एडिशनल डायरेक्टर जाकिर हुसैन ने विभाग के आला अफसरों के हवाले से बताया कि डीजीजीआई के कार्रवाई में यह सबसे बड़ी नकदी बरामदगी है.
मंगलवार को डीजीजीआई ( Directorate General of GST Intelligence) की टीम ने इत्र कारोबारी पीयूष जैन (Perfume businessman Piyush Jain) के कन्नौज स्थित पैतृक आवास में पांचवें दिन भी छापेमारी की थी, जो देर रात खत्म हो गई. सूत्रों की मानें जांच टीम ने पैतृक आवास से 19 करोड़ की नकदी, 23 किलो सोना और 600 किलो चंदन ऑयल बरामद किया है. इस ऑयल की कीमत करीब 5.45 करोड़ बताई जा रही है. 27 दिसंबर तक टीम पीयूष गोयल के कानपुर और कन्नौज के ठिकानों से करीब 280 करोड़ रुपये बरामद कर चुकी थी.
-
कन्नौज: इत्र कारोबारी पीयूष जैन के घर पर डीजीजीआई की छापेमारी खत्म हुई।
— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 29, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
डीजीजीआई के एडिशनल डायरेक्टर जाकिर हुसैन ने बताया, " हमें यहां से जो सोना मिला है उसे हमने डीआरआई को सौंपा है और बरामद 19 करोड़ कैस हमने SBI में जमा किया है। आगे की जांच जारी है।" #UttarPradesh pic.twitter.com/4uiczpp4fH
">कन्नौज: इत्र कारोबारी पीयूष जैन के घर पर डीजीजीआई की छापेमारी खत्म हुई।
— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 29, 2021
डीजीजीआई के एडिशनल डायरेक्टर जाकिर हुसैन ने बताया, " हमें यहां से जो सोना मिला है उसे हमने डीआरआई को सौंपा है और बरामद 19 करोड़ कैस हमने SBI में जमा किया है। आगे की जांच जारी है।" #UttarPradesh pic.twitter.com/4uiczpp4fHकन्नौज: इत्र कारोबारी पीयूष जैन के घर पर डीजीजीआई की छापेमारी खत्म हुई।
— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 29, 2021
डीजीजीआई के एडिशनल डायरेक्टर जाकिर हुसैन ने बताया, " हमें यहां से जो सोना मिला है उसे हमने डीआरआई को सौंपा है और बरामद 19 करोड़ कैस हमने SBI में जमा किया है। आगे की जांच जारी है।" #UttarPradesh pic.twitter.com/4uiczpp4fH
डीजीजीआई ( Directorate General of GST Intelligence) के मुताबिक छापों के दौरान नकदी व गोल्ड के अलावा बड़ी संख्या में प्रापर्टी के दस्तावेज भी मिल रहे हैं. जिसमें कानपुर में चार, कन्नौज में सात, मुंबई में दो, दिल्ली में एक व दुबई में दो प्रॉपर्टी होने की बात सामने आई है. साथ ही करीब 350 फाइलें, 2700 दस्तावेज मिलने की बात कही जा रही है.
पढ़ें- इत्र कारोबारी पीयूष जैन को 14 दिन के लिए जेल भेजा गया
डीजीजीआई की टीम ने पीयूष जैन (Businessman Piyush Jain) को गिरफ्तार किया था. सोमवार को कोर्ट से DGGI ने कारोबारी पीयूष जैन की 14 दिनों की रिमांड की मांग की थी. सुनवाई के बाद कोर्ट ने पीयूष जैन को 14 दिनों के लिए न्यायिक हिरासत में भेजने का फैसला सुनाया था.
ये भी पढ़ें- पीयूष जैन के घर पांचवें दिन भी छापेमारी जारी, तिजोरी और तहखाने से मिले 2.40 करोड़
क्या है पूरा मामला
शहर के छिपट्टी मोहल्ला निवासी इत्र कारोबारी पीयूष जैन के यहां टैक्स चोरी के शक में जीएसटी टीम ने 22 दिसम्बर को कानपुर वाले आवास पर टीम ने छापेमारी की थी. इस दौरान टीम को आवास से 177.45 करोड़ रुपये मिले थे. उसके बाद टीम ने 24 दिसम्बर को कन्नौज के छिपट्टी मोहल्ला स्थित पैतृक आवास पर छापा मारा था. उसके बाद से टीम लगातार कार्रवाई में जुटी थी. मंगलवार को नोटों की गिनती पूरी होने पर एसबीआई की टीम चार बक्सों में करीब 19 करोड़ रुपए लेकर गई.