ETV Bharat / bharat

ब्वॉयफ्रेंड के साथ पत्नी ने की पति की हत्या, सूटकेस में मिली लाश का टैटू से खुला राज - सूटकेस में मिली लाश का टैटू से खुला राज

दक्षिण पूर्वी जिले के न्यू फ्रेंड्स कॉलोनी थानाक्षेत्र में 10 अगस्त को सुटकेस में सड़ी-गली हालत में लाश मिली थी. पुलिस ने मामले का खुलासा करने का दावा किया है. साथ ही सात लोगों को गिरफ्तार किया गया है.

murder
murder
author img

By

Published : Aug 28, 2021, 3:24 PM IST

नई दिल्ली : दक्षिण पूर्वी जिले के न्यू फ्रेंड्स कॉलोनी थाने की पुलिस टीम ने पति की हत्या के आरोप में पत्नी और सास समेत सात लोगों को गिरफ्तार किया है. 10 अगस्त को सुटकेस में सड़ी-गली हालत में लाश मिलने के सनसनीखेज मामले में मृतक की पत्नी मुस्कान, मृतक की सास त्रिजा उर्फ मीनू, पत्नी का ब्वॉयफ्रेंड मो. जमालुद्दीन उर्फ जमाल, कोसलेंद्र उर्फ अमन, विशाल उर्फ कल्लू, विवेक उर्फ बागड़ी और राजकुमार उर्फ राजपाल उर्फ हेतल को गिरफ्तार किया है.

डीसीपी साउथ ईस्ट आर पी मीणा ने बताया कि बीते 10 अगस्त को सुटकेस में सड़ी गली डेड बॉडी मिली थी जिसके बाद मामले की जांच के लिए SHO NFC सुमन कुमार के नेतृत्व में पुलिस टीम बनाई गई. जिसमें इंस्पेक्टर अमित प्रकाश, एएसआई सुरेंद्र सहित कई पुलिसकर्मी शामिल हुए जिन्होंने मामले की गहनता से जांच की.

पढ़ेंः पति ने की पत्नी की हत्या, सूटकेस में डालकर जलाया शव

पुलिस को पहली कामयाबी इस मामले में डेड बॉडी पर बने टैटू की वजह से मिली और डेड बॉडी की पहचान देवली गांव निवासी नवीन के रूप में हुई. फिर पुलिस कई एंगल से पूरे मामले की जांच शुरू की. टेक्निकल सर्विलांस, लोकल इंटेलिजेंस सहित कई प्रयासों के बाद पुलिस को इस मामले में सफलता मिली और पुलिस ने इस हत्या के मामले में मृतक की पत्नी, सास और पत्नी के ब्वॉयफ्रेंड समेत सात लोगों को गिरफ्तार कर लिया है.

पुलिस के अनुसार पति ने अपने कमरे में पत्नी को किसी और के साथ देखा था. इसी दौरान पत्नी ने अपने ब्वॉयफ्रेंड जमाल और उसके दोस्तों के साथ मिलकर नवीन की हत्या कर दी थी और शव को ठिकाने लगा दिया था. वहीं इस दौरान कमरे पर मृतक की सास भी मौजूद थी.

पुलिस ने वारदात में इस्तेमाल चाकू, शव को ठिकाने लगाने में इस्तेमाल आरोपियों के मोबाइल और मृतक के मोबाइल बरामद कर लिए हैं. फिलहाल पूरे मामले में पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है.

पढ़ेंः पत्नी ने टेस्टी चिकन नहीं बनाया तो पति ने कर दी हत्या, झील में फेंकी लाश

नई दिल्ली : दक्षिण पूर्वी जिले के न्यू फ्रेंड्स कॉलोनी थाने की पुलिस टीम ने पति की हत्या के आरोप में पत्नी और सास समेत सात लोगों को गिरफ्तार किया है. 10 अगस्त को सुटकेस में सड़ी-गली हालत में लाश मिलने के सनसनीखेज मामले में मृतक की पत्नी मुस्कान, मृतक की सास त्रिजा उर्फ मीनू, पत्नी का ब्वॉयफ्रेंड मो. जमालुद्दीन उर्फ जमाल, कोसलेंद्र उर्फ अमन, विशाल उर्फ कल्लू, विवेक उर्फ बागड़ी और राजकुमार उर्फ राजपाल उर्फ हेतल को गिरफ्तार किया है.

डीसीपी साउथ ईस्ट आर पी मीणा ने बताया कि बीते 10 अगस्त को सुटकेस में सड़ी गली डेड बॉडी मिली थी जिसके बाद मामले की जांच के लिए SHO NFC सुमन कुमार के नेतृत्व में पुलिस टीम बनाई गई. जिसमें इंस्पेक्टर अमित प्रकाश, एएसआई सुरेंद्र सहित कई पुलिसकर्मी शामिल हुए जिन्होंने मामले की गहनता से जांच की.

पढ़ेंः पति ने की पत्नी की हत्या, सूटकेस में डालकर जलाया शव

पुलिस को पहली कामयाबी इस मामले में डेड बॉडी पर बने टैटू की वजह से मिली और डेड बॉडी की पहचान देवली गांव निवासी नवीन के रूप में हुई. फिर पुलिस कई एंगल से पूरे मामले की जांच शुरू की. टेक्निकल सर्विलांस, लोकल इंटेलिजेंस सहित कई प्रयासों के बाद पुलिस को इस मामले में सफलता मिली और पुलिस ने इस हत्या के मामले में मृतक की पत्नी, सास और पत्नी के ब्वॉयफ्रेंड समेत सात लोगों को गिरफ्तार कर लिया है.

पुलिस के अनुसार पति ने अपने कमरे में पत्नी को किसी और के साथ देखा था. इसी दौरान पत्नी ने अपने ब्वॉयफ्रेंड जमाल और उसके दोस्तों के साथ मिलकर नवीन की हत्या कर दी थी और शव को ठिकाने लगा दिया था. वहीं इस दौरान कमरे पर मृतक की सास भी मौजूद थी.

पुलिस ने वारदात में इस्तेमाल चाकू, शव को ठिकाने लगाने में इस्तेमाल आरोपियों के मोबाइल और मृतक के मोबाइल बरामद कर लिए हैं. फिलहाल पूरे मामले में पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है.

पढ़ेंः पत्नी ने टेस्टी चिकन नहीं बनाया तो पति ने कर दी हत्या, झील में फेंकी लाश

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.