ईटीवी भारत डेस्क: विशेष लव राशिफल में हम जानेंगे कि आज किन राशियों का प्रेम और दाम्पत्य जीवन अच्छा बीतेगा. मेष से लेकर मीन तक की राशियों की कैसी होगी लव-लाइफ. किसे पार्टनर का मिलेगा साथ, कहां छूट सकते हैं हाथ. प्रपोज (Daily love horoscope) करने के लिए दिन है बेहतर या करना पड़ेगा वेट, आइये जानते हैं 7 मार्च 2022 को आपकी लव-लाइफ से जुड़ी हर बात.
मेष राशि
लव-लाइफ में आज का दिन आनंद और उल्लास से भरा हुआ होगा. आज की गई बातचीत से सफलता मिलेगी. मित्रों और स्नेहीजनों के साथ अच्छी मुलाकात का योग है.
ये भी पढ़ें : सभी राशियों का वार्षिक राशिफल
वृषभ राशि
आपका मन अनेक प्रकार की चिंताओं से घिरा रहेगा. आज फ्रेंड्स, रिश्तेदारों और लव पार्टनर के साथ मनमुटाव होने से मानसिक कष्ट होगा. रिश्तों के मामले में बड़ों की सलाह लें.
मिथुन राशि
लव-बर्ड्स को मित्रों से लाभ होगा और उनके पीछे धन खर्च भी होगा. आप अपने स्वीटहार्ट के साथ घूमना पसंद करेंगे. वैवाहिक जीवन में अधिक निकटता रहेगी. योग्य जीवनसाथी की खोज के लिए आज का दिन बहुत अच्छा है.
कर्क राशि
आज दोस्तों, रिश्तेदारों और लव पार्टनर के साथ अधिक निकटता रहेगी. मान-प्रतिष्ठा में वृद्धि होने से आप खुश रहेंगे. जीवनसाथी के साथ आपके संबंध मजबूत होंगे. लव बर्ड्स के लिए समय लाभ का है.
सिंह राशि
आज आपका दिन मध्यम फलदायी रहेगा. लव-लाइफ में आपका रवैया सामंजस्य पूर्ण रहेगा. आज आपमें क्रोध की मात्रा अधिक रहेगी, इसलिए आप सावधान रहें. विदेश में रहने वाले फ्रेंड्स और लव पार्टनर के समाचार मिलेंगे.
कन्या राशि
आज आपमें क्रोध की मात्रा अधिक रहेगी. लव-बर्ड्स बातचीत में बेहद सावधान रहें. वाणी में गुस्सा ना रखें. आज दोस्तों, रिश्तेदारों और लव पार्टनर से उग्र चर्चा के कारण मनमुटाव न हो, इसका खास ध्यान रखें.अनैतिक कामों से दूर रहें.
तुला राशि
रोमांस के लिए आज का दिन अच्छा है. मित्र एवं प्रियजन आपके दिन को आनंद से भर देंगे. नए वस्त्रों, लंच या डिनर डेट पर जाने के योग हैं. वैवाहिक सुख की अनुभूति होगी.
ये भी पढ़ें : धन समृद्धि के लिए मां लक्ष्मी को करें खुश, ये उपाय बना सकते हैं मालामाल
वृश्चिक राशि
आज आज रिश्तेदारों और लव पार्टनर के साथ सुकून से घर में समय बिताएंगे. आज आप ज्यादातर समय आराम करना चाहेंगे, मौज-मस्ती, मनोरंजन के पीछे धन खर्च करेंगे.
धनु राशि
फ्रेंड्स और लव पार्टनर से बहस करने से बचें. हो सके तो आज ज्यादातर समय मौन रहकर गुजारें. वाणी दोष से रिश्तों में परेशानी हो सकती है. परिजनों के साथ भी बातचीत में अपने व्यवहार को संयमित रखें.
मकर राशि
आज का दिन कठिनाइयों से भरा रहेगा. दोस्तों, रिश्तेदारों और लव पार्टनर के साथ बेमतलब के वाद-विवाद होंगे. प्रेम जीवन में असंतुष्टि रहेगी. बेहतर होगा कि आज आप आराम करें और विवाद से बचें.
कुंभ राशि
आपके मन पर छाए हुए चिंता के बादल हटने से आपके उत्साह में वृद्धि होगी. रिश्तेदारों फ्रेंड्स और लव पार्टनर से संबंध अच्छे बने रहेंगे. उनके साथ समय आनंदपूर्वक गुजरेगा. घर के आसपास घूमने जा सकते हैं. वैवाहिक आनंद की अनुभूति होगी.
ये भी पढ़ें : गुरु के गोचर से 2022 में ज्यादातर राशियों को मिलेंगे शुभ परिणाम मिलेंगे, कुछ को करना पड़ सकता है संघर्ष
मीन राशि
आज वाणी पर संयम नहीं रखने से लव-लाइफ में लड़ाई-झगड़े की आशंका बनी रहेगी. फ्रेंड्स और लव पार्टनर से मनमुटाव हो सकता है. सबसे प्रेम और धैर्य से बातचीत करें.