ETV Bharat / bharat

बांग्लादेश डिप्टी हाई कमीशन में तैनात कॉन्स्टेबल ने ली महिला की जान, फिर खुदकुशी कर ली - Kolkata Bangladesh Deputy High Commission constable sucide

कोलकाता में बांग्‍लादेश उप उच्‍चायोग में तैनात एक कॉन्स्टेबल ने अचानक गोलीबारी कर वहां से गुजर रही महिला की जान ले ली. इस घटना के बाद कॉन्स्टेबल ने भी खुदकुशी कर ली.

author img

By

Published : Jun 10, 2022, 5:05 PM IST

कोलकाता : कोलकाता के पार्क सर्कस इलाके में शुक्रवार दोपहर बांग्‍लादेश उप उच्‍चायोग (Bangladesh Deputy High Commission in Kolkata) में तैनात एक पुलिस कांस्‍टेबल ने शुक्रवार को कई राउंड फायरिंग के बाद गोली मारकर आत्महत्या कर ली. जानकारी के अनुसार, फायरिंग के दौरान गोली लगने से एक महिला की मौत हो गई.

  • West Bengal | A woman biker died after one Police personnel fired bullets outside Bangladesh Deputy High Commission in Kolkata. The Police personnel then shot himself dead. Senior Police officials are present at the spot. Further details awaited. pic.twitter.com/6hLdV4LHBl

    — ANI (@ANI) June 10, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

पुलिस अधिकारियों के अनुसार, शुक्रवार दोपहर बांग्लादेश डिप्टी हाई कमीशन में तैनात कॉन्स्टेबल ने अचानक अपने रायफल से फायरिंग शुरू की. गोलीबारी में दोपहिया वाहन के पीछे बैठी महिला को गोली लग गई. इसके बाद महिला टूवीलर से गिर गई. पुलिस के अऩुसार महिला की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. गोलीबारी के चलते इलाके में अफरा-तफरी मच गई. जब तक लोग माजरे को समझ पाते, आरोपी कॉन्स्टेबल ने अपने सिर में रायफल लगाकर गोली चला ली. घटना का प्रत्यक्षदर्शी होने का दावा करने वाले बबलू शेख ने कहा, 'पूरी घटना करीब पांच मिनट तक चली.

सूत्रों ने बताया कि कोलकाता पुलिस का कांस्‍टेबल सी लेपचा पिछले कई दिनों से छुट्टी पर था. उसने शुक्रवार को ही ड्यूटी ज्‍वॉइन की थी. घटना के कुछ मिनट बाद भारी संख्या में पुलिसकर्मी वहां पहुंचे और शवों को ले गए. पुलिस ने कहा कि आखिर उसने इतना बड़ा कदम क्यों उठाया, इसकी जांच की जा रही है.

(एएनआई)

पढ़ें : भारत बांग्लादेश क्रॉस बॉर्डर बस सर्विस फिर से शुरू

कोलकाता : कोलकाता के पार्क सर्कस इलाके में शुक्रवार दोपहर बांग्‍लादेश उप उच्‍चायोग (Bangladesh Deputy High Commission in Kolkata) में तैनात एक पुलिस कांस्‍टेबल ने शुक्रवार को कई राउंड फायरिंग के बाद गोली मारकर आत्महत्या कर ली. जानकारी के अनुसार, फायरिंग के दौरान गोली लगने से एक महिला की मौत हो गई.

  • West Bengal | A woman biker died after one Police personnel fired bullets outside Bangladesh Deputy High Commission in Kolkata. The Police personnel then shot himself dead. Senior Police officials are present at the spot. Further details awaited. pic.twitter.com/6hLdV4LHBl

    — ANI (@ANI) June 10, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

पुलिस अधिकारियों के अनुसार, शुक्रवार दोपहर बांग्लादेश डिप्टी हाई कमीशन में तैनात कॉन्स्टेबल ने अचानक अपने रायफल से फायरिंग शुरू की. गोलीबारी में दोपहिया वाहन के पीछे बैठी महिला को गोली लग गई. इसके बाद महिला टूवीलर से गिर गई. पुलिस के अऩुसार महिला की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. गोलीबारी के चलते इलाके में अफरा-तफरी मच गई. जब तक लोग माजरे को समझ पाते, आरोपी कॉन्स्टेबल ने अपने सिर में रायफल लगाकर गोली चला ली. घटना का प्रत्यक्षदर्शी होने का दावा करने वाले बबलू शेख ने कहा, 'पूरी घटना करीब पांच मिनट तक चली.

सूत्रों ने बताया कि कोलकाता पुलिस का कांस्‍टेबल सी लेपचा पिछले कई दिनों से छुट्टी पर था. उसने शुक्रवार को ही ड्यूटी ज्‍वॉइन की थी. घटना के कुछ मिनट बाद भारी संख्या में पुलिसकर्मी वहां पहुंचे और शवों को ले गए. पुलिस ने कहा कि आखिर उसने इतना बड़ा कदम क्यों उठाया, इसकी जांच की जा रही है.

(एएनआई)

पढ़ें : भारत बांग्लादेश क्रॉस बॉर्डर बस सर्विस फिर से शुरू

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.