भोपाल। मध्यप्रदेश में इस साल के अंत में होने जा रहे विधानसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक पार्टियां विभिन्न वर्गों को साधने में जुटी हैं. दलित और आदिवासियों की घटनाओं को लेकर लगातार आरोप-प्रत्यारोप लग रहे हैं, इसी बीच छतरपुर में आदिवासी दलित को बंधक बनाकर पीटने के मामले को लेकर मल्लिकार्जुन खरगे ने ट्वीट कर बीजेपी पर हमला बोला है. खरगे ने कहा है कि "प्रदेश में एक महीने में मानवता को शर्मसार करने वाली दूसरी पीड़ादायक घटना हुई है."
-
मध्य प्रदेश में एक महीनें में ही दलित-आदिवासी अत्याचार की दूसरी बेहद निंदनीय व पीड़ादायक वारदात हुई है, जो मानवता को शर्मसार कर देने वाली है।
— Mallikarjun Kharge (@kharge) July 24, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
NCRB Report (2021) के मुताबिक़, भाजपा शासित मध्य प्रदेश में -
▫️दलितों के ख़िलाफ़ अपराधों का रेट सबसे ज़्यादा है।
▫️आदिवासियों के…
">मध्य प्रदेश में एक महीनें में ही दलित-आदिवासी अत्याचार की दूसरी बेहद निंदनीय व पीड़ादायक वारदात हुई है, जो मानवता को शर्मसार कर देने वाली है।
— Mallikarjun Kharge (@kharge) July 24, 2023
NCRB Report (2021) के मुताबिक़, भाजपा शासित मध्य प्रदेश में -
▫️दलितों के ख़िलाफ़ अपराधों का रेट सबसे ज़्यादा है।
▫️आदिवासियों के…मध्य प्रदेश में एक महीनें में ही दलित-आदिवासी अत्याचार की दूसरी बेहद निंदनीय व पीड़ादायक वारदात हुई है, जो मानवता को शर्मसार कर देने वाली है।
— Mallikarjun Kharge (@kharge) July 24, 2023
NCRB Report (2021) के मुताबिक़, भाजपा शासित मध्य प्रदेश में -
▫️दलितों के ख़िलाफ़ अपराधों का रेट सबसे ज़्यादा है।
▫️आदिवासियों के…
एमपी में दलितों के खिलाफ अपराध सबसे ज्यादा: मल्लिकार्जुन खरगे ने ट्वीट किया है कि "मध्यप्रदेश में एक महीने में दलित-आदिवासी अत्याचार की दूसरी बेहद निंदनीय और पीड़ादायक वारदात हुई है, जो मानवता को शर्मसार करने वाली है. एनसीआरबी रिपोर्ट 2021 के मुताबिक बीजेपी शासित मध्यप्रदेश में दलितों के खिलाफ अपराधों का रेट सबसे ज्यादा है. आदिवासियों के खिलाफ सबसे ज्यादा अपराध हुआ हैं, हर दिन 7 से ज्यादा अपराध हुए. मध्यप्रदेश के हमारे दलित, आदिवासी और पिछड़े वर्ग के नागरिक दशकों से भाजपाई कुशासन में अपमान का घूंट पी रहे हैं, बीजेपी का सबका साथ, केवल विज्ञापनों में सिमटकर एक दिखावटी नारा और पीआर स्टंट बनकर रह गया है. हम मांग करते हैं कि छतरपुर जिले की इस घटना पर कठोर से कठोर कार्रवाई हो."
13 अगस्त को सागर पहुंच रहे खरगे: कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे 13 अगस्त को सागर में रैली करने जा रहे हैं, वे सागर में एक बड़ी रैली करेंगे. इसके पहले प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी भी सागर पहुंच रहे हैं, पीएम मोदी सागर में संत रविदास मंदिर निर्माण के लिए भूमिपूजन कर मंदिर की आधारशिला रखेंगे, यह मंदिर करीब 100 करोड़ की लागत से तैयार हो रहा है. इस मंदिर के निर्माण के लिए मिट्टी और जल का संग्रहण और जनजागरूकता अभियान किया जा रहा है.