ETV Bharat / bharat

कांग्रेस सांसदों का ईंधन की कीमतों में बढ़ोतरी के खिलाफ संसद भवन परिसर में प्रदर्शन - कांग्रेस का राज्य सभा में विरोध प्रदर्शन

कांग्रेस सांसदो को लगातार दूसरे दिन तेल के दामों में बढ़ोतरी के खिलाफ संसद भवन परिसर में जोरदार प्रदर्शन किया और नारे लगाए कि सरकार गरीब, मजदूर, किसान और आम आदमी का शोषण करना बंद करे.

नेता प्रतिपक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे
नेता प्रतिपक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे
author img

By

Published : Mar 23, 2022, 1:19 PM IST

Updated : Mar 23, 2022, 1:39 PM IST

नयी दिल्ली : कांग्रेस के सांसदों ने पेट्रोल, डीजल और रसोई गैस की कीमतों में बढ़ोतरी के खिलाफ बुधवार को संसद भवन परिसर में प्रदर्शन किया. राज्यसभा में नेता प्रतिपक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, लोकसभा में कांग्रेस के नेता अधीर रंजन चौधरी और पार्टी के कई अन्य सांसद राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की प्रतिमा के सामने एकत्र हुए और सरकार के खिलाफ नारेबाजी की.

कांग्रेस सांसदों ने अपने हाथों में तख्तियां भी ले रखी थीं जिन पर गैस सिलेंडर की तस्वीर थी और उसका मूल्य 1000 रुपये लिखा हुआ था. उन्होंने ‘गरीब, मजदूर, किसान को तंग करना बंद करो’ और ‘जवाब तुमको देना होगा’ के नारे भी लगाए. पेट्रोल और डीजल की कीमतों में लगातार दूसरे दिन बुधवार को 80 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी की गई. दिल्ली के ईंधन खुदरा विक्रेताओं की मूल्य अधिसूचना के अनुसार, राष्ट्रीय राजधानी में पेट्रोल की कीमत अब 97.01 रुपये प्रति लीटर होगी, जो पहले 96.21 रुपये प्रति लीटर थी. वहीं, डीजल की कीमत 87.47 रुपये प्रति लीटर से बढ़कर 88.27 रुपये हो गई है. इससे पहले, मंगलवार को घरेलू रसोई गैस के दाम में भी 50 रुपये प्रति सिलेंडर की वृद्धि की गई थी.

गौर हो कि तेल कंपनियों ने पांच राज्यों अर्थात उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड़, गोवा, मणिपुर और पंजाब में विधान सभा चुनाव 2022 को देखते हुए नवंबर 2021 से तेल के दामों में कोई बढ़ोतरी नहीं की थी. ऐसा अनुमान लगाया जा रहा था कि चुनाव खत्म होते ही तेल कंपनियां पेट्रोल और डीजल की कीमतों में 10- 15 रूपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी करेगी. साथ ही यह भी अनुमानित था कि तेल कंपनियां धीरे धीरे तेल के दाम बढ़ाएगी जिससे विपक्ष को सरकार को घेरने का मौका कम मिलेगा. उसी का परिणाम है कि 22 मार्च से तेल कंपनियों ने तेल के दाम को बढ़ाना शुरू कर दिया और आज बुधवार को फिर तेल के दाम को बढ़ा दिया.

नयी दिल्ली : कांग्रेस के सांसदों ने पेट्रोल, डीजल और रसोई गैस की कीमतों में बढ़ोतरी के खिलाफ बुधवार को संसद भवन परिसर में प्रदर्शन किया. राज्यसभा में नेता प्रतिपक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, लोकसभा में कांग्रेस के नेता अधीर रंजन चौधरी और पार्टी के कई अन्य सांसद राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की प्रतिमा के सामने एकत्र हुए और सरकार के खिलाफ नारेबाजी की.

कांग्रेस सांसदों ने अपने हाथों में तख्तियां भी ले रखी थीं जिन पर गैस सिलेंडर की तस्वीर थी और उसका मूल्य 1000 रुपये लिखा हुआ था. उन्होंने ‘गरीब, मजदूर, किसान को तंग करना बंद करो’ और ‘जवाब तुमको देना होगा’ के नारे भी लगाए. पेट्रोल और डीजल की कीमतों में लगातार दूसरे दिन बुधवार को 80 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी की गई. दिल्ली के ईंधन खुदरा विक्रेताओं की मूल्य अधिसूचना के अनुसार, राष्ट्रीय राजधानी में पेट्रोल की कीमत अब 97.01 रुपये प्रति लीटर होगी, जो पहले 96.21 रुपये प्रति लीटर थी. वहीं, डीजल की कीमत 87.47 रुपये प्रति लीटर से बढ़कर 88.27 रुपये हो गई है. इससे पहले, मंगलवार को घरेलू रसोई गैस के दाम में भी 50 रुपये प्रति सिलेंडर की वृद्धि की गई थी.

गौर हो कि तेल कंपनियों ने पांच राज्यों अर्थात उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड़, गोवा, मणिपुर और पंजाब में विधान सभा चुनाव 2022 को देखते हुए नवंबर 2021 से तेल के दामों में कोई बढ़ोतरी नहीं की थी. ऐसा अनुमान लगाया जा रहा था कि चुनाव खत्म होते ही तेल कंपनियां पेट्रोल और डीजल की कीमतों में 10- 15 रूपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी करेगी. साथ ही यह भी अनुमानित था कि तेल कंपनियां धीरे धीरे तेल के दाम बढ़ाएगी जिससे विपक्ष को सरकार को घेरने का मौका कम मिलेगा. उसी का परिणाम है कि 22 मार्च से तेल कंपनियों ने तेल के दाम को बढ़ाना शुरू कर दिया और आज बुधवार को फिर तेल के दाम को बढ़ा दिया.

यह भी पढ़ें: मोदी सरकार ने तेल और गैस के दामों में बढ़ोतरी करके जनता से वसूले 26 लाख करोड़ : मल्लिकार्जुन खड़गे

भाषा

Last Updated : Mar 23, 2022, 1:39 PM IST

For All Latest Updates

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.