दमोह। जिले के पथरिया में चुनाव प्रचार के दौरान बसपा एमएलए राम बाई से कुछ लोगों ने शराब दुकान के कारण होने वाली परेशानियों के बारे में चर्चा की. इसके बाद मौके पर ही राम बाई ने ठेकेदार को फोन लगाकर 10 दिनों के भीतर शराब दुकान हटाने के निर्देश दिए. साथ ही चेतावनी दी कि यदि 10 दिन में शराब दुकान नहीं हटाई गई तो वह उसमें आग लगा देंगे.
क्या है मामला : विधायक राम बाई ने बसपा से नगरीय निकाय चुनाव में अपने उम्मीदवार खड़े किए हैं. जब वह 1 वार्ड में चुनाव प्रचार करने पहुंचीं तो वहां के लोगों ने बताया कि यहां पर 2 मंदिर हैं. एक स्कूल है. एक कॉलेज है, हॉस्टल है. पास में ही एक हैंडपंप है, जहां से लोग पानी भरते हैं. लेकिन शराब दुकान होने के कारण महिलाएं घर से नहीं निकल पातीं. इसलिए इस शराब दुकान का हटना जरूरी है.
MP: शराबबंदी पर उमा भारती के कड़े तेवर, पहले दुकान पर पत्थर अब गोबर फेंककर जताया विरोध
क्या बोली विधायक राम बाई : लोगों की शिकायत के बाद विधायक ने शराब ठेकेदार को फोन लगाया और कहा कि वह अपनी शराब दुकान 10 दिन के भीतर हटा लें. जब ठेकेदार ने 5 दिन की और मोहलत मांगी, तब उन्होंने स्पष्ट इंकार कर दिया. साथ ही कहा कि यदि वह 10 दिन में शराब दुकान नहीं हटाते हैं तो दुकान में आग लगा देंगी. राम बाई ने यह भी चेतावनी दी कि वह महिलाओं को लेकर शराब दुकान में आग लगाने जाएंगी और उनके खिलाफ कोई एफआईआर भी दर्ज नहीं होगी, जो करना हो कर लेना. (BSP MLA Ramabai on path of Umabharti) (MLA Ramabai said remove liquor shop) (Remove liquor shop otherwise I fire)