ETV Bharat / bharat

BJP ने की 5वीं सूची जारी, सिंधिया पर सस्पेंस खत्म, नए चेहरों को मौका, हारे हुए पूर्व मंत्रियों पर जताया भरोसा, कैलाश विजयवर्गीय के बेटे का कटा टिकट - दिल्ली में बीजेपी मुख्यालय में मंथन

BJP Release Fifth List in MP: एमपी में बीजेपी ने अपनी पांचवी सूची जारी कर दी है. इस सूची में करीबन 92 उम्मीदवारों के नाम शामिल हैं. पार्टी ने कई नए चेहरों को मौका दिया है.

BJP Release Fifth List in MP
मध्यप्रदेश चुनाव में बीजेपी ने जारी की पांचवी सूची
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Oct 21, 2023, 4:55 PM IST

Updated : Oct 21, 2023, 6:26 PM IST

भोपाल। मप्र विधानसभा चुनाव को देखते हुए, बीजेपी ने पांचवी सूची जारी कर दी है. इस सूची में विधायकों और मंत्रियों के टिकट काट दिए गए हैं. अब पांचवी लिस्ट में 92 प्रत्याशियों को मैदान में उतारा है. पार्टी ने इस बार नए चेहरों को मौका दिया है. पिछली चार सूचियों में पार्टी की दूसरी सूची ने चौंकाया. इसमें केंद्रीय मंत्री और सांसदों को मैदान में उतार कर चौंका दिया था. पहली लिस्ट में 39, दूसरी भी 39 और तीसरी सूची में 1 प्रत्याशी को उतारा था.

नई सूची में भोपाल की दक्षिण पश्चिम से प्रदेश महामंत्री भगवान दास सबनानी को मैदान में उतारा है. जो मंत्री पूर्व में हार गए थे, उन पर भाजपा ने फिर से भरोसे जताया है. जयंत मलैया अर्चना चिटनीस नारायण सिंह कुशवाहा, माया सिंह जैसे पूर्व मंत्रियों को टिकट दिया गया है. इसके अलावा पूर्व मंत्री नागेंद्र सिंह को भी पार्टी ने टिकट दिया है. इनके अलावा पूर्व मंत्री सूर्य प्रकाश मीणा को भी टिकट दिया, पूर्व मंत्री महेंद्र हार्डिया जो कि हार गए थे उनको फिर से टिकट दिया गया.

MP Assembly Election 2023
बीजेपी की पांचवी लिस्ट

सिंधिया के चुनाव लड़ने का सस्पेंस खत्म: इसी लिस्ट के साथ केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के चुनाव लड़ने पर सस्पेंस खत्म हो गया है. मनगवां सीट से बीजेपी विधायक पंचूलाल प्रजापति और त्योंथर विधानसभा सीट से बीजेपी विधायक श्यामलाल द्विवेदी के टिकट काट दिए गए हैं. कांग्रेस के बागी नेता सिद्धार्थ तिवारी को बीजेपी ने त्योंथर विधानसभा सीट से घोषित किया. गुढ़ विधानसभा सीट से बीजेपी विधायक नागेन्द्र सिंह पर भरोसा जताया.

MP Election 2023
बीजेपी की पांचवी लिस्ट जारी

कांग्रेस मैदान में उतार चुकी है 229 उम्मीदवार: बात करें कांग्रेस की तो पार्टी ने नवरात्रि के पहले ही दिन सूची जारी कर 144 उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की थी और गुरुवार को दूसरी सूची जारी कर 88 और नामों पर मुहर लगाई थी. कुल मिलाकर कांग्रेस अब तक 230 विधानसभा सीटों में से 229 सीटों पर प्रत्याशी की घोषणा कर चुकी है, इसके अलावा पार्टी ने अभी अपनी एकमात्र सीट बैतूल पर प्रत्याशी के नाम पर हॉल्ड किया है, जहां से भाजपा ने योगेश पंडाग्रे का नाम तय किया है.

BJP Release Fifth List in MP
बीजेपी की पांचवी लिस्ट जारी

भाजपा CEC बैठक में तय हुए उम्मीदवारों के नाम: मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव 2023 के लिए बीजेपी आलाकमान ने शुक्रवार यानी 20 अक्टूबर को दिल्ली स्थित पार्टी मुख्यालय में बैठक की थी, जिसकी अध्यक्षता जेपी नड्डा ने की थी. वहीं इस बैठक में पीएम मोदी, केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह समेत केंद्रीय चुनाव समिति के अन्य सदस्य शामिल हुए. इसी के बाद 21 अक्टूबर को पांचवी लिस्ट जारी करते हुए भाजपा ने एमपी के चुनावी मैदान में 92 और कैंडिडेट को उतारा है.

MP Assembly Election
बीजेपी की पांचवी लिस्ट में चौंकाने वाले नाम

5वीं लिस्ट में 12 महिलाओं पर लगाया दांव: एमपी बीजेपी ने 5वीं लिस्ट जारी करते हुए 12 महिला उम्मीदवारों पर दांव खेला है, इसमें बुरहानपुर से अर्चना चिटनिस, हट्टा से उमा खटीक, पंधाना से छाया मोरे, रैगांव से प्रतिमा बागरी, धार से नीना विक्रम वर्मा, ग्वालियर पूर्व से माया सिंह, खंडवा से कंचन मुकेश तन्वे, डॉ अम्बेडकर नगर-महू से उषा ठाकुर, बालाघाट से मौसम विसेन, चित्रांगी से राधा सिंह, मंडला से संपतिया उईके और नेपानगर से मंजू राजेंद्र दादू को चुनावी मैदान में उतारा है.

बीजेपी की पांचवी लिस्ट की बड़ी बातें

  • मंत्री ओपीएस भदौरिया का टिकट कटा
  • माया सिंह,नारायण कुशवाह,जयंत मलैया,सीतासरन शर्मा,महेंद्र हार्डिया,अंतर आर्य को टिकट
  • जबलपुर उत्तर से नए चेहरे अभिलाष पांडे को टिकट
  • भोपाल दक्षिण पश्चिम से नए चेहरे भगवान दास सबनानी को मिला टिकट
  • कांग्रेस से आए सचिन बिरला को मिला टिकट
  • जोबट से विधायक सुलोचना रावत के बेटे विशाल रावत को टिकट
  • जबलपुर 3 बार से विधायक नन्दिनी मरावी का टिकट कटा
  • पूर्व मंत्री और मौजूदा विधायक पारस जैन का टिकिट कटा
  • दूसरी लिस्ट में 12 महिलाओं को टिकिट
  • सिंगरौली जिले के तीनों विधायकों की टिकट काटे

3 मंत्रियों के नाम शामिल

  • बीजेपी अब तक 228 सीटों पर प्रत्याशी उतार चुकी है
  • गुना और विदिशा सीट पर उम्मीदवारों की घोषणा नहीं
  • 3 मंत्री ओपीएस भदौरिया,यशोधरा राजे सिंधिया और गौरीशंकर बिसेन के नाम लिस्ट में नहीं
  • गौरीशंकर बिसेन की जगह उनकी बेटी मौसम बिसने को टिकट दिया गया
  • मंत्री ओपीएस भदौरिया का टिकिट कटा
  • पार्टी ने पुराने चेहरों पर ही भरोसा जताया
  • भोपाल दक्षिण पश्चिम से नए चेहरे भगवान दास सबनानी को मिला टिकट
  • कांग्रेस से आए सचिन बिरला को मिला टिकट
  • जोबट से विधायक सुलोचना रावत के बेटे विशाल रावत को टिकट
  • जबलपुर 3 बार से विधायक नन्दिनी मरावी का टिकट कटा
  • पूर्व मंत्री और मौजूदा विधायक पारस जैन का टिकिट कटा
  • पंधाना से राम दांगोरे,खंडवा से देवेंद्र वर्मा का टिकिट कटा

गुना और विदिशा को होल्ड करने के मायने: गुना से गोपीलाल जाटव को टिकट नहीं मिला है. वहीं, विदिशा से भी किसी को फिलहाल नहीं उतरा गया है. विदिशा से बीजेपी हार गई थी.

भोपाल। मप्र विधानसभा चुनाव को देखते हुए, बीजेपी ने पांचवी सूची जारी कर दी है. इस सूची में विधायकों और मंत्रियों के टिकट काट दिए गए हैं. अब पांचवी लिस्ट में 92 प्रत्याशियों को मैदान में उतारा है. पार्टी ने इस बार नए चेहरों को मौका दिया है. पिछली चार सूचियों में पार्टी की दूसरी सूची ने चौंकाया. इसमें केंद्रीय मंत्री और सांसदों को मैदान में उतार कर चौंका दिया था. पहली लिस्ट में 39, दूसरी भी 39 और तीसरी सूची में 1 प्रत्याशी को उतारा था.

नई सूची में भोपाल की दक्षिण पश्चिम से प्रदेश महामंत्री भगवान दास सबनानी को मैदान में उतारा है. जो मंत्री पूर्व में हार गए थे, उन पर भाजपा ने फिर से भरोसे जताया है. जयंत मलैया अर्चना चिटनीस नारायण सिंह कुशवाहा, माया सिंह जैसे पूर्व मंत्रियों को टिकट दिया गया है. इसके अलावा पूर्व मंत्री नागेंद्र सिंह को भी पार्टी ने टिकट दिया है. इनके अलावा पूर्व मंत्री सूर्य प्रकाश मीणा को भी टिकट दिया, पूर्व मंत्री महेंद्र हार्डिया जो कि हार गए थे उनको फिर से टिकट दिया गया.

MP Assembly Election 2023
बीजेपी की पांचवी लिस्ट

सिंधिया के चुनाव लड़ने का सस्पेंस खत्म: इसी लिस्ट के साथ केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के चुनाव लड़ने पर सस्पेंस खत्म हो गया है. मनगवां सीट से बीजेपी विधायक पंचूलाल प्रजापति और त्योंथर विधानसभा सीट से बीजेपी विधायक श्यामलाल द्विवेदी के टिकट काट दिए गए हैं. कांग्रेस के बागी नेता सिद्धार्थ तिवारी को बीजेपी ने त्योंथर विधानसभा सीट से घोषित किया. गुढ़ विधानसभा सीट से बीजेपी विधायक नागेन्द्र सिंह पर भरोसा जताया.

MP Election 2023
बीजेपी की पांचवी लिस्ट जारी

कांग्रेस मैदान में उतार चुकी है 229 उम्मीदवार: बात करें कांग्रेस की तो पार्टी ने नवरात्रि के पहले ही दिन सूची जारी कर 144 उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की थी और गुरुवार को दूसरी सूची जारी कर 88 और नामों पर मुहर लगाई थी. कुल मिलाकर कांग्रेस अब तक 230 विधानसभा सीटों में से 229 सीटों पर प्रत्याशी की घोषणा कर चुकी है, इसके अलावा पार्टी ने अभी अपनी एकमात्र सीट बैतूल पर प्रत्याशी के नाम पर हॉल्ड किया है, जहां से भाजपा ने योगेश पंडाग्रे का नाम तय किया है.

BJP Release Fifth List in MP
बीजेपी की पांचवी लिस्ट जारी

भाजपा CEC बैठक में तय हुए उम्मीदवारों के नाम: मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव 2023 के लिए बीजेपी आलाकमान ने शुक्रवार यानी 20 अक्टूबर को दिल्ली स्थित पार्टी मुख्यालय में बैठक की थी, जिसकी अध्यक्षता जेपी नड्डा ने की थी. वहीं इस बैठक में पीएम मोदी, केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह समेत केंद्रीय चुनाव समिति के अन्य सदस्य शामिल हुए. इसी के बाद 21 अक्टूबर को पांचवी लिस्ट जारी करते हुए भाजपा ने एमपी के चुनावी मैदान में 92 और कैंडिडेट को उतारा है.

MP Assembly Election
बीजेपी की पांचवी लिस्ट में चौंकाने वाले नाम

5वीं लिस्ट में 12 महिलाओं पर लगाया दांव: एमपी बीजेपी ने 5वीं लिस्ट जारी करते हुए 12 महिला उम्मीदवारों पर दांव खेला है, इसमें बुरहानपुर से अर्चना चिटनिस, हट्टा से उमा खटीक, पंधाना से छाया मोरे, रैगांव से प्रतिमा बागरी, धार से नीना विक्रम वर्मा, ग्वालियर पूर्व से माया सिंह, खंडवा से कंचन मुकेश तन्वे, डॉ अम्बेडकर नगर-महू से उषा ठाकुर, बालाघाट से मौसम विसेन, चित्रांगी से राधा सिंह, मंडला से संपतिया उईके और नेपानगर से मंजू राजेंद्र दादू को चुनावी मैदान में उतारा है.

बीजेपी की पांचवी लिस्ट की बड़ी बातें

  • मंत्री ओपीएस भदौरिया का टिकट कटा
  • माया सिंह,नारायण कुशवाह,जयंत मलैया,सीतासरन शर्मा,महेंद्र हार्डिया,अंतर आर्य को टिकट
  • जबलपुर उत्तर से नए चेहरे अभिलाष पांडे को टिकट
  • भोपाल दक्षिण पश्चिम से नए चेहरे भगवान दास सबनानी को मिला टिकट
  • कांग्रेस से आए सचिन बिरला को मिला टिकट
  • जोबट से विधायक सुलोचना रावत के बेटे विशाल रावत को टिकट
  • जबलपुर 3 बार से विधायक नन्दिनी मरावी का टिकट कटा
  • पूर्व मंत्री और मौजूदा विधायक पारस जैन का टिकिट कटा
  • दूसरी लिस्ट में 12 महिलाओं को टिकिट
  • सिंगरौली जिले के तीनों विधायकों की टिकट काटे

3 मंत्रियों के नाम शामिल

  • बीजेपी अब तक 228 सीटों पर प्रत्याशी उतार चुकी है
  • गुना और विदिशा सीट पर उम्मीदवारों की घोषणा नहीं
  • 3 मंत्री ओपीएस भदौरिया,यशोधरा राजे सिंधिया और गौरीशंकर बिसेन के नाम लिस्ट में नहीं
  • गौरीशंकर बिसेन की जगह उनकी बेटी मौसम बिसने को टिकट दिया गया
  • मंत्री ओपीएस भदौरिया का टिकिट कटा
  • पार्टी ने पुराने चेहरों पर ही भरोसा जताया
  • भोपाल दक्षिण पश्चिम से नए चेहरे भगवान दास सबनानी को मिला टिकट
  • कांग्रेस से आए सचिन बिरला को मिला टिकट
  • जोबट से विधायक सुलोचना रावत के बेटे विशाल रावत को टिकट
  • जबलपुर 3 बार से विधायक नन्दिनी मरावी का टिकट कटा
  • पूर्व मंत्री और मौजूदा विधायक पारस जैन का टिकिट कटा
  • पंधाना से राम दांगोरे,खंडवा से देवेंद्र वर्मा का टिकिट कटा

गुना और विदिशा को होल्ड करने के मायने: गुना से गोपीलाल जाटव को टिकट नहीं मिला है. वहीं, विदिशा से भी किसी को फिलहाल नहीं उतरा गया है. विदिशा से बीजेपी हार गई थी.

Last Updated : Oct 21, 2023, 6:26 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.