भोपाल। राजधानी भोपाल के डीवी मॉल में मॉल के कर्मचारिओं के नमाज पढ़े जाने को लेकर बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने हंगामा किया है. बताया जा रहा है कि मॉल के ही कुछ कर्मचारी मॉल के भीतर नवाज अता कर रहे थे. इसी दौरान कुछ लोगों ने उसके वीडियो और फोटोग्राफ खींचकर बजरंग दल के कार्यकर्ताओं को भेज दिए जिसके बाद बजरंग दल के कार्यकर्ता तत्काल डीबी मॉल पहुंच गए और वहां मौजूद माल के स्टाफ और मैनेजर्स से सवाल जवाब करते हुए हंगामा करने लगे. हंगामा करते हुए बजरंगदल कार्यकर्ता वहीं भजन करने बैठ गए. पूरे मामले को लेकर उन्होंने आंदोलन करने की चेतावनी भी दी.
पुलिस में कोई लिखित शिकायत नहीं
एमपी नगर थाना प्रभारी सुधीर अरजरिया ने बताया कि डीबी मॉल के कुछ कर्मचारी मॉल के अंदर ही नमाज़ पढ़ रहे थे. जिसके बाद बजरंग दल के कार्यकर्ता मौके पर पहुंच गए और इस सामूहिक रूप से नमाज़ पढ़ने का विरोध करने लगे. हंगामा करते हुए बजरंग दल कार्यकर्ता मॉल में ही कीर्तन करने बैठ गए. सूचना मिलते ही वहां पुलिस पहुंची. जिसके बाद उन्हें समझाबुझाया गया. डीबी मॉल प्रबंधन से इस संबंध में जानकारी ली. जिस पर प्रबंधन ने ये आश्वासन दिया है कि मॉल के बाकी के हिस्सों में भी सीसीटीवी लगा दिए जाएंगे. जिससे किसी भी तरह की धार्मिक गतिविधि ना हो. इस मामले में दोनों ओर से कोई लिखित शिकायत नहीं आई है.
भजन करने लगे बजरंग दल कार्यकर्ता
गुस्साए बजरंग दल कार्यकर्ताओ ने अल्टीमेटम दिया है कि अगर डीबी मॉल में आगे भी इसी तरह से नमाज़ पढने की अनुमति दी गई तो मॉल में ही बैठकर हनुमान चालीसा का पाठ किया जाएगा. प्रबंधन के आश्वासन के बावजूद बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने प्रबंधन को चेतावनी दी है कि आगे फिर इसी तरह की गतिविधि हुईं तो बजरंग दल बड़े स्तर पर विरोध प्रदर्शन करेगा.
हंगामे के दौरान मॉल में रही अफरातफरी: राजधानी भोपाल स्थित एमपी नगर थाना क्षेत्र आने वाले शॉपिंग मॉल डीबी सिटी में नमाज अदा करने को लेकर बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने लगभघ 1 घंटे तक हंगामा और नारेबाजी की. इस पूरे मामले में विवाद की स्थिति तब बनी जब बजरंग दल के लोग भी डीबी मॉल के अंदर पहुंच गए और नमाज अता करने के विरोध में उसी जगह पर बैठकर भजन कीर्तन करने लगे. इस दौरान नारबाजी और हंगामे से मॉल में अपरातफरी का माहौल बना रहा. इस मामले मॉल प्रबंधन के आश्वासन के मामला शांत हुआ. हालांकि मप्र में पहली बार है जब किसी मॉल में नमाज अता की गई है.इससे पहले लखनऊ के लुलू मॉल में भी इस तरह का विवाद सामने आया था.