कोलकाता: पश्चिम बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनखड़ ने भाजपा कार्यकर्ताओं पर हुए हमले को लेकर राज्य की ममता सरकार पर निशाना साधा है. संविधान निर्माता डॉ. भीमराव आंबेडकर की पुण्यतिथि पर कोलकाता में उन्हें श्रद्धांजिल देने के बाद राज्यपाल ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि राज्य जल रहा है. राजनीतिक विरोधियों को निशाना बनाया जा रहा है और यह रुकने का नाम नहीं ले रहा है.
राज्यपाल ने कहा कि उन्होंने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को कई रिमांइडर भेजा, उनका कोई असर नहीं दिख रहा है. इसका मतलब है कि राज्य सरकार संवैधानिक रूप से काम नहीं कर रही है.
-
It is very unfortunate that their work is such that I am being forced. I hope they will understand the letter & spirit of the Constitution & come to the right path. I hope they'll give it topmost priority & not force my hands beyond a limit: West Bengal Governor Jagdeep Dhankhar https://t.co/DIZAaUtbOL
— ANI (@ANI) December 6, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">It is very unfortunate that their work is such that I am being forced. I hope they will understand the letter & spirit of the Constitution & come to the right path. I hope they'll give it topmost priority & not force my hands beyond a limit: West Bengal Governor Jagdeep Dhankhar https://t.co/DIZAaUtbOL
— ANI (@ANI) December 6, 2020It is very unfortunate that their work is such that I am being forced. I hope they will understand the letter & spirit of the Constitution & come to the right path. I hope they'll give it topmost priority & not force my hands beyond a limit: West Bengal Governor Jagdeep Dhankhar https://t.co/DIZAaUtbOL
— ANI (@ANI) December 6, 2020
उन्होंने कहा कि यह बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है कि उनकी कार्यशैली ऐसा है कि मुझे मजबूर होना पड़ रहा है. मुझे उम्मीद है कि वे संविधान की भावना को समझेंगी और सही रास्ते पर आएंगी. मुझे आशा है कि उनकी सरकार इसे पहली प्राथमिकता देंगी और मुझे विवश नहीं करेगी.