ETV Bharat / bharat

भारत का विमानन विजन वर्ष 2040 तक 1.2 बिलियन यात्रियों पर केंद्रित - एविएशन कॉन्क्लेव 2019

भारत का विमानन विजन वर्ष 2040 तक 1.2 बिलियन यात्रियों पर लक्षित है, जो 2018 के 187 मिलियन यात्रियों की संख्या से भी ज्यादा है. केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री सुरेश प्रभु ने ये जानकारी देते हुए कहा कि सरकार सुगमकर्ता है और स्पष्ट और सुसंगत नीतियों के साथ लोगों को सुविधाएं मुहैया करवाएगी.

केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री सुरेश प्रभु
author img

By

Published : Feb 28, 2019, 12:16 AM IST

नई दिल्ली: केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री सुरेश प्रभु ने कहा कि भारत का विमानन विजन वर्ष 2040 तक 1.2 बिलियन यात्रियों पर लक्षित है, जो 2018 के 187 मिलियन यात्रियों की संख्या से भी ज्यादा है. सुरेश प्रभु ने ये बात एविएशन कॉन्क्लेव 2019 में अपने संबोधन के दौरान कही.

आपको बता दें, एविएशन कॉन्क्लेव 2019 में कई उद्योगपतियों सहित सरकारी नियामकों ने शिरकत की. इस सभा को संबोधित करते हुए सुरेश प्रभु ने कहा, 'भारत का विमानन विजन 2040 में दो हजार से अधिक हवाई अड्डो का निर्माण करवाना है. आज इनकी संख्या 104 है, जो करीब एक बिलियन यात्रियों को सेवा दे रहे हैं.'

एविएशन कॉन्क्लेव 2019, देखें वीडियो

उन्होंने कहा कि सरकार एक सुगमकर्ता है और स्पष्ट और सुसंगत नीतियों के साथ लोगों को सुविधाएं मुहैया करवाएगी. उन्होंने कहा कि फिलहाल भारतीय विमानन पांच मिलियन लोगों को रोजगार देता है और इसका लक्ष्य 2040 तक 25 मिलियन को छूने का है. उन्होंने कहा कि हमें विमानन क्षेत्र में और अधिक अवसर पैदा करने के लिए ऐसे अवसरों का निर्माण करना चाहिए.'

पढ़ें:राहुल बोले- विपक्षी पार्टियों ने PAK की निंदा की, भारत एकजुट

वहीं, इस मौके पर नागरिक उड्डयन राज्य मंत्री जयंत सिन्हा ने कहा, 'भारत को प्रमुख विमानों के निर्माण करने की क्षमता हासिल करने में कुछ समय लगेगा, क्योंकि उन्हें बहुत परिष्कृत प्रणालियों की आवश्यकता होती है.'

उन्होंने कहा, 'हालांकि, क्षेत्रीय और टर्बो-प्रोप विमान और 50-90 सीटर विमानों का निर्माण सही नीतियों के तहत अगले तीन से पांच वर्षों के भीतर किया जा सकेगा.'

उन्होंने कहा, 'भारत का नागरिक उड्डयन विकास डिगी यात्रा (Digi Yatra) और यूडीएएन-आरसीएस (UDAN-RCS) जैसी नीतियों द्वारा संचालित किया गया है. अब हमारा ध्यान छह और हवाईअड्डों के लिए पीपीपी मॉडल पर केंद्रित है.

undefined

बता दें, एविएशन कॉन्क्लेव 2019 में 30 से अधिक उद्योगपति ड्रोन-इकोसिस्टम पॉलिसी रोडमैप पर चर्चा और विचार-विमर्श करने के लिए इकट्ठा हुए थे.

नई दिल्ली: केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री सुरेश प्रभु ने कहा कि भारत का विमानन विजन वर्ष 2040 तक 1.2 बिलियन यात्रियों पर लक्षित है, जो 2018 के 187 मिलियन यात्रियों की संख्या से भी ज्यादा है. सुरेश प्रभु ने ये बात एविएशन कॉन्क्लेव 2019 में अपने संबोधन के दौरान कही.

आपको बता दें, एविएशन कॉन्क्लेव 2019 में कई उद्योगपतियों सहित सरकारी नियामकों ने शिरकत की. इस सभा को संबोधित करते हुए सुरेश प्रभु ने कहा, 'भारत का विमानन विजन 2040 में दो हजार से अधिक हवाई अड्डो का निर्माण करवाना है. आज इनकी संख्या 104 है, जो करीब एक बिलियन यात्रियों को सेवा दे रहे हैं.'

एविएशन कॉन्क्लेव 2019, देखें वीडियो

उन्होंने कहा कि सरकार एक सुगमकर्ता है और स्पष्ट और सुसंगत नीतियों के साथ लोगों को सुविधाएं मुहैया करवाएगी. उन्होंने कहा कि फिलहाल भारतीय विमानन पांच मिलियन लोगों को रोजगार देता है और इसका लक्ष्य 2040 तक 25 मिलियन को छूने का है. उन्होंने कहा कि हमें विमानन क्षेत्र में और अधिक अवसर पैदा करने के लिए ऐसे अवसरों का निर्माण करना चाहिए.'

पढ़ें:राहुल बोले- विपक्षी पार्टियों ने PAK की निंदा की, भारत एकजुट

वहीं, इस मौके पर नागरिक उड्डयन राज्य मंत्री जयंत सिन्हा ने कहा, 'भारत को प्रमुख विमानों के निर्माण करने की क्षमता हासिल करने में कुछ समय लगेगा, क्योंकि उन्हें बहुत परिष्कृत प्रणालियों की आवश्यकता होती है.'

उन्होंने कहा, 'हालांकि, क्षेत्रीय और टर्बो-प्रोप विमान और 50-90 सीटर विमानों का निर्माण सही नीतियों के तहत अगले तीन से पांच वर्षों के भीतर किया जा सकेगा.'

उन्होंने कहा, 'भारत का नागरिक उड्डयन विकास डिगी यात्रा (Digi Yatra) और यूडीएएन-आरसीएस (UDAN-RCS) जैसी नीतियों द्वारा संचालित किया गया है. अब हमारा ध्यान छह और हवाईअड्डों के लिए पीपीपी मॉडल पर केंद्रित है.

undefined

बता दें, एविएशन कॉन्क्लेव 2019 में 30 से अधिक उद्योगपति ड्रोन-इकोसिस्टम पॉलिसी रोडमैप पर चर्चा और विचार-विमर्श करने के लिए इकट्ठा हुए थे.

Intro:

New Delhi: Union Minister of Civil Aviation Suresh Prabhu on Wednesday said that India's Aviation Vision 2040 targets 1.2 billion passengers, up from 187 million in 2018. 


Addressing a gathering of industrialists, government, regulators at the Aviation Conclave 2019, Suresh Prabhu said, "India's Aviation Vision 2040 is 2000 plus airports (from 104 today) serving 1 billion passengers." He added that government is a facilitator and will ensure zero policy vacuums, with clear and consistent policies.





Body:"Indian aviation directly employs 5 million and will touch 25 million by 2040. As Agri Export Policy creates demand for air cargo industry. We must build on such opportunities to create more opportunities in the aviation sector," added Suresh Prabhu.


Speaking on the occasion Jayant Sinha, Minister of State of Civil Aviation said, "India will take some time to build capacity to make major aircraft as they need very sophisticated systems. However, manufacturing of regional and turbo-prop aircrafts, 50-90 seaters, can be done within next 3-5 yrs with right policies, taxation and manufacturers."


"India's civil aviation growth has been driven by policies such as Digi Yatra and UDAN-RCS. Now, our focus is now on PPP model for 6 more airports. We need Industry to take risks and invest to scale up sector," added Jayant Sinha.





Conclusion:In Aviation Conclave 2019, over 30 industrialists gathered to discuss and deliberate on Drone-Ecosystem Policy Roadmap, Roadmap for Manufacturing Aircraft and associated equipment, including Regional Transport Aircraft, in India, the Project Rupee Raftaar- Aircraft Financing and Leasing from India, the National Air Cargo Policy, and the Mission to transform Indian Airports into Next-generation Aviation Hubs.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.