ETV Bharat / bharat

हैदराबाद निजाम फंड : भारत के हक में हुआ फैसला, PAK को झटका - निजाम उस्मान अली खान

ब्रिटेन के उच्च न्यायालय ने बुधवार को भारत के पक्ष में फैसला सुनाया है. फैसले में कहा गया कि भारत और निजाम के दो पोते अब फंड के हकदार होंगे. पढ़ें पूरी खबर...

ब्रिटेन उच्च न्यायालय (फाइल फोटो)
author img

By

Published : Oct 2, 2019, 11:41 PM IST

हैदराबादःब्रिटेन के उच्च न्यायालय ने बुधवार को भारत और हैदराबाद के 7वें निजाम के उत्तराधिकारी पक्ष में फैसला सुनाया हैं. बता दें 7वें निजाम ने 1948 में लंदन के एक बैंक को एक मिलियन यूरो भेजा था, जिसका मूल्य अब 35 मिलियन होने का अनुमान है.

विवाद 1948 में हैदराबाद के तत्कालीन निजाम से करीब 10,07,940 पाउंड और नौ शिलिंग का ब्रिटेन में नवनियुक्त पाकिस्तान के उच्चायुक्त को हस्तांतरण से जुड़ा है. यह राशि बढ़कर 3.5 करोड़ पाउंड हो गयी है. करीब 3.5 करोड़ पाउंड लंदन की नैटवेस्ट बैंक पीएलसी में जमा हैं.

भारत के समर्थन के साथ निजाम के वंशज दावा करते हैं कि यह धन उनका है, वहीं पाकिस्तान का दावा है कि इस पर उसका अधिकार है. निजाम के वंशजों और हैदराबाद के 8वें निजाम प्रिंस मुकर्रम जाह और उनके छोटे भाई मुफ्फखम जाह ने भारत सरकार के साथ हाथ मिला लिया था.

विदेश मंत्रालय ने अपने बयान में कहा, आज के फैसले में, यूके उच्च न्यायालय ने पाकिस्तान के उस दावे को खारिज कर दिया है जिसमें कहा गया था कि इस फंड का उद्देश्य हथियारों के लिए भुगतान करना या इसे उपहार के रूप में दिया गया था. कोर्ट ने कहा कि 1948 के बाद से फंड पर 7वें निजाम और अब उनके उत्तराधिकारियों का आधिकार है.

पढ़ें-भारत या पाकिस्तान: किसे मिलेंगे हैदराबाद निजाम के 308 करोड़ रुपये ?

दरअसल, यह फंड 1948 में हैदराबाद के तत्कालीन निजाम उस्मान अली खान ने नवगठित पाकिस्तान के ब्रिटेन में उच्चायुक्त रहे हबीब इब्राहिम रहीमटोला के लंदन बैंक खाते में स्थानांतरित कर दिया था. भारत समर्थक निजाम के वंशजों का दावा है कि इस पर उनका अधिकार है और पाकिस्तान का दावा सही नहीं है.

अपनी मौत से दो साल पहले ही 1965 में निजाम ने उन पैसों को भारत को लिखित रूप में सुपुर्द करने की बात कही थी. जबकि, पाकिस्तान उससे भी लगभग दो दशक पहले संभालकर रखने के लिए दी गई उस रकम पर अपना दावा जताने पर लगा हुआ था.

न्यायालय ने यह पाया कि 7वें निजाम का फंड पर अधिकार है. कोर्ट ने आज यह निष्कर्ष निकाला कि 7वें निजाम के अधिकार में दावा करने वाले, यानी भारत और निजाम के दो पोते अब फंड के हकदार होंगे.

हैदराबादःब्रिटेन के उच्च न्यायालय ने बुधवार को भारत और हैदराबाद के 7वें निजाम के उत्तराधिकारी पक्ष में फैसला सुनाया हैं. बता दें 7वें निजाम ने 1948 में लंदन के एक बैंक को एक मिलियन यूरो भेजा था, जिसका मूल्य अब 35 मिलियन होने का अनुमान है.

विवाद 1948 में हैदराबाद के तत्कालीन निजाम से करीब 10,07,940 पाउंड और नौ शिलिंग का ब्रिटेन में नवनियुक्त पाकिस्तान के उच्चायुक्त को हस्तांतरण से जुड़ा है. यह राशि बढ़कर 3.5 करोड़ पाउंड हो गयी है. करीब 3.5 करोड़ पाउंड लंदन की नैटवेस्ट बैंक पीएलसी में जमा हैं.

भारत के समर्थन के साथ निजाम के वंशज दावा करते हैं कि यह धन उनका है, वहीं पाकिस्तान का दावा है कि इस पर उसका अधिकार है. निजाम के वंशजों और हैदराबाद के 8वें निजाम प्रिंस मुकर्रम जाह और उनके छोटे भाई मुफ्फखम जाह ने भारत सरकार के साथ हाथ मिला लिया था.

विदेश मंत्रालय ने अपने बयान में कहा, आज के फैसले में, यूके उच्च न्यायालय ने पाकिस्तान के उस दावे को खारिज कर दिया है जिसमें कहा गया था कि इस फंड का उद्देश्य हथियारों के लिए भुगतान करना या इसे उपहार के रूप में दिया गया था. कोर्ट ने कहा कि 1948 के बाद से फंड पर 7वें निजाम और अब उनके उत्तराधिकारियों का आधिकार है.

पढ़ें-भारत या पाकिस्तान: किसे मिलेंगे हैदराबाद निजाम के 308 करोड़ रुपये ?

दरअसल, यह फंड 1948 में हैदराबाद के तत्कालीन निजाम उस्मान अली खान ने नवगठित पाकिस्तान के ब्रिटेन में उच्चायुक्त रहे हबीब इब्राहिम रहीमटोला के लंदन बैंक खाते में स्थानांतरित कर दिया था. भारत समर्थक निजाम के वंशजों का दावा है कि इस पर उनका अधिकार है और पाकिस्तान का दावा सही नहीं है.

अपनी मौत से दो साल पहले ही 1965 में निजाम ने उन पैसों को भारत को लिखित रूप में सुपुर्द करने की बात कही थी. जबकि, पाकिस्तान उससे भी लगभग दो दशक पहले संभालकर रखने के लिए दी गई उस रकम पर अपना दावा जताने पर लगा हुआ था.

न्यायालय ने यह पाया कि 7वें निजाम का फंड पर अधिकार है. कोर्ट ने आज यह निष्कर्ष निकाला कि 7वें निजाम के अधिकार में दावा करने वाले, यानी भारत और निजाम के दो पोते अब फंड के हकदार होंगे.

Intro:Body:

https://www.aninews.in/news/national/general-news/uk-high-court-rules-in-indias-favour-against-pak-in-hyderabad-funds-case20191002170243/


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.