नई दिल्ली: फ्रांस में हो रहे G-7 समिट में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राष्ट्रपति ट्रंप की मुलाकात हुई. इस दौरान दोनों नेताओं की बातचीत के बीच ट्रंप ने कहा कि मोदी अच्छी अंग्रेजी बोलते हैं, लेकिन बस वह इस बारे में बात नहीं करना चाहते. इसके बाद मोदी और ट्रंप सहित सभी लोग जोर से हंसने लगे.
आपको बता दें, जी-सात समूह देशों की समिट का आज अंतिम दिन है. आज भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप के बीच अहम वार्ता हुई. दोनों नेताओं के बीच कश्मीर मुद्दे को लेकर भी संवाद हुआ.
गौरतलब है कि जम्मू-कश्मीर पर भारत की संसद से हुए फैसले के बाद भारत-पाक के बीच तनाव पसरा हुआ है. ऐसे में मोदी-ट्रंप की बैठक काफी अहम मानी जा रही है.
पढ़ें: ट्रंप के सामने मोदी की दो टूक- कश्मीर पर मध्यस्थता नहीं होगी
जी-सात समिट में भाग लेने के लिए सभी देशों के नेता पहुंच गए हैं. इन नेताओं में मेजबानी कर रहे फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों सहित अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप, ब्रिटेन और कनाडा के पीएम भी शामिल हैं.
इससे पहले पीएम मोदी ने शुक्रवार को फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों के साथ द्विपक्षीय बातचीत की. वार्ता के बाद दोनों नेताओं ने साझा बयान भी जारी किया.