नई दिल्ली. देश में एक बार फिर से एनडीए की सरकार बन रही है. खबरों के मुताबिक नरेंद्र मोदी 30 मई को दोबारा देश के प्रधानमंत्री पद की शपथ ले सकते हैं. उनके शपथ ग्रहण समारोह को लेकर अन्य कार्यक्रमों पर डालें एक नजर.
सूत्रों के अनुसार एनडीए ने सभी सांसदों को 25 मई को दिल्ली बुलाया है. उसके बाद 26 मई को पीएम और भाजपा अध्यक्ष सांसदों से मिलेंगे.
पीएम मोदी 28 मई को वाराणसी जाएंगे. यह पीएम मोदी का संसदीय क्षेत्र है.
29 मई को ऐसी उम्मीद जताई जा रही है कि मोदी अपने गृह राज्य गुजरात का दौरा करेंगे.
30 मई को नरेंद्र मोदी के शपथ ग्रहण का कार्यक्रम रखा गया है.
भाजपा को 302 सीटें मिली हैं. एनडीए को 353 सीटे मिलीं हैं.