ETV Bharat / bharat

अजान पर शिवसेना का यूटर्न, कहा- मस्जिदों से लाउडस्पीकर हटवाए केंद्र

शिवसेना ने ध्वनि प्रदूषण रोकने के लिये केन्द्र सरकार से मस्जिदों में लाउडस्पीकरों के इस्तेमाल पर रोक लगाने के लिये कहा. शिवसेना के मुखपत्र में कहा गया है कि यह ध्वनि प्रदूषण और पर्यावरण से संबंधित मुद्दा है. पढ़ें विस्तार से...

loudspeakers-in-mosques
कॉन्सेप्ट इमेज
author img

By

Published : Dec 2, 2020, 8:33 PM IST

मुंबई : शिवसेना नेता द्वारा अजान प्रतियोगिता से संबंधित बयान देने के बाद पार्टी ने अपने मुखपत्र में यूटर्न लिया है. शिवसेना ने सामना के संपादकीय में लिखा कि केंद्र सरकार को मस्जिदों में लाउडस्पीकरों के इस्तेमाल पर रोक लगानी चाहिए.

संपादकीय में कहा गया है, 'केन्द्र को ध्वनि प्रदूषण की रोकथाम के वास्ते मस्जिदों में लाउडस्पीकरों के इस्तेमाल पर रोक लगाने के लिये अध्यादेश लाना चाहिये.'

शिवसेना के मुंबई-दक्षिण विभाग के प्रमुख पी सकपाल ने मुसलमान बच्चों के बीच अजान पढ़ने की प्रतियोगिता कराने का सुझाव दिया था, जिसपर विवाद खड़ा हो गया था. इस विवाद के बीच संपादकीय में यह टिप्पणी की गई है.

संपादकीय में कहा गया है कि शिवसेना नेता द्वारा अजान की प्रशंसा किये जाने की भाजपा द्वारा आलोचना किया जाना ठीक वैसा ही है, जैसा दिल्ली की सीमाओं पर (नये कृषि कानूनों के खिलाफ) प्रदर्शन कर रहे किसानों को 'पाकिस्तानी आतंकवादी' कहना.

लेख में कहा गया है प्रदर्शनकारी किसानों में अधिकतर लोग वे हैं जो पूर्व सैनिक रह चुके हैं या जिनके बच्चे देश की सीमाओं की रक्षा कर रहे हैं.

'सामना' के मराठी संस्करण में कहा गया है, 'किसानों को आतंकवादी कहने वालों से हम क्या उम्मीद कर सकते हैं. ट्रोल करने वालों को लगता है कि शिवसेना ने हिंदुत्व छोड़ दिया है, लेकिन ईद के पकवान खाते हुए उनकी (भाजपा नेताओं) तस्वीरों पर कोई कुछ नहीं बोलता.'

यह भी पढ़ें- मुंबई में यूपी के सीएम योगी, मनसे ने खिलाफ में लगाया पोस्टर

संपादकीय में कहा गया है, 'हम इसे इसलिये राजनीतिक मुद्दा नहीं बनाते क्योंकि देश के 22 करोड़ मुसलमान भारतीय नागरिक हैं.'

मुंबई : शिवसेना नेता द्वारा अजान प्रतियोगिता से संबंधित बयान देने के बाद पार्टी ने अपने मुखपत्र में यूटर्न लिया है. शिवसेना ने सामना के संपादकीय में लिखा कि केंद्र सरकार को मस्जिदों में लाउडस्पीकरों के इस्तेमाल पर रोक लगानी चाहिए.

संपादकीय में कहा गया है, 'केन्द्र को ध्वनि प्रदूषण की रोकथाम के वास्ते मस्जिदों में लाउडस्पीकरों के इस्तेमाल पर रोक लगाने के लिये अध्यादेश लाना चाहिये.'

शिवसेना के मुंबई-दक्षिण विभाग के प्रमुख पी सकपाल ने मुसलमान बच्चों के बीच अजान पढ़ने की प्रतियोगिता कराने का सुझाव दिया था, जिसपर विवाद खड़ा हो गया था. इस विवाद के बीच संपादकीय में यह टिप्पणी की गई है.

संपादकीय में कहा गया है कि शिवसेना नेता द्वारा अजान की प्रशंसा किये जाने की भाजपा द्वारा आलोचना किया जाना ठीक वैसा ही है, जैसा दिल्ली की सीमाओं पर (नये कृषि कानूनों के खिलाफ) प्रदर्शन कर रहे किसानों को 'पाकिस्तानी आतंकवादी' कहना.

लेख में कहा गया है प्रदर्शनकारी किसानों में अधिकतर लोग वे हैं जो पूर्व सैनिक रह चुके हैं या जिनके बच्चे देश की सीमाओं की रक्षा कर रहे हैं.

'सामना' के मराठी संस्करण में कहा गया है, 'किसानों को आतंकवादी कहने वालों से हम क्या उम्मीद कर सकते हैं. ट्रोल करने वालों को लगता है कि शिवसेना ने हिंदुत्व छोड़ दिया है, लेकिन ईद के पकवान खाते हुए उनकी (भाजपा नेताओं) तस्वीरों पर कोई कुछ नहीं बोलता.'

यह भी पढ़ें- मुंबई में यूपी के सीएम योगी, मनसे ने खिलाफ में लगाया पोस्टर

संपादकीय में कहा गया है, 'हम इसे इसलिये राजनीतिक मुद्दा नहीं बनाते क्योंकि देश के 22 करोड़ मुसलमान भारतीय नागरिक हैं.'

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.