शिमला : हिमाचल में पिछले 11 दिनों में धरती 22 बार हिली है. यह औसतन दिन में दो बार है. पिछले 11 दिनों में 27 मार्च को एक ही दिन में बार 12 भूकंप के झटके महसूस किए गए. इसमें सबसे बड़े भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 4.2 थी. 27 मार्च को एक ही दिन में सबसे ज्यादा 12 बार भूकंप के झटके महसूस किए गए.
गौरतलब है कि 29 मार्च को पांच बार भूकंप के झटके महसूस किए गए. इसमें 4.5 की तीव्रता वाला भूकंप भी आया. 30 मार्च को हिमाचल की धरती चार बार हिली, जिसमें 3.6 का भूकंप सबसे बड़ा था. वहीं छह अप्रैल को सुबह सात बजे 3.1 रिक्टर स्केल का भूकंप आया.
27 मार्च को एक ही दिन में सबसे अधिक 12 बार भूकंप के झटके महसूस किए गए. 11 दिनों में आए भूकंप का केंद्र कांगड़ा जिले के धर्मशाला में रहा. हिमाचल के चंबा जिले में आए दिन भूकंप के झटके महसूस किए जाते हैं. हालांकि, इनकी तीव्रता ज्यादा नहीं रहती है, इसलिए जानमाल का कोई नुकसान नहीं होता है.
पढ़ें : बंद की वजह से धरती का कंपन कम नहीं, लेकिन भूकंप का पता करने में मिली मदद
आपको बता दें कि चंबा में भूकंप संभावित क्षेत्रों में हिमाचल जोन चार और पांच में आता है. यही वजह है कि चंबा में लगातार धरती डोलती रहती है.