ETV Bharat / bharat

कोरोना : वसुंधरा और दुष्यंत की रिपोर्ट नेगेटिव, 96 सांसदों ने ली राहत की सांस - अनुप्रिया पटेल

राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे और उनके सांसद बेटे दुष्यंत सिंह की कोविड-19 जांच रिपोर्ट नेगेटिव आई है. दोनों ने शनिवार को ट्वीट कर यह जानकारी दी. पढ़ें पूरी खबर..

etvbharat
डिजाइन इमेज.
author img

By

Published : Mar 21, 2020, 7:37 PM IST

नई दिल्ली : राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे और उनके सांसद बेटे दुष्यंत सिंह की कोविड-19 जांच रिपोर्ट नेगेटिव आई है. दोनों ने शनिवार को ट्वीट कर यह जानकारी दी. इससे 96 सांसदों ने राहत की सांस ली है.

वसुंधरा, दुष्यंत, कनिका और पार्टी
मां वसुंधरा और बेटे दुष्यंत ने 15 मार्च को लखनऊ में आयोजित बॉलीवुड गायिका कनिका कपूर की पार्टी में शिरकत की थी. सांसद दुष्यंत 17 मार्च को लोकसभा गए थे और 18 मार्च को राष्ट्रपति भवन में आयोजित ब्रेकफास्ट पार्टी में भी वह शामिल हुए थे. कनिका कपूर के कोरोना पॉजिटिव होने की बात पता चलने पर कई सांसद चिंतित हो गए थे. राजनीति के गलियारे में वसुंधरा के स्वास्थ्य को लेकर भी चिंता की जा रही थी.

वसुंधरा राजे ने शनिवार को ट्वीट कर कहा कि रिपोर्ट नेगेटिव है, फिर भी वह और उनके बेटे दुष्यंत एहतियातन 15 दिन स्व-एकांतवास (सेल्फ आइसोलेशन) में रहेंगे.

दुष्यंत सिंह ने अपने ट्वीट में कहा, 'मेरी कोविड-19 की रिपोर्ट नेगेटिव आई है. लेकिन मैं सावधानी के तौर पर फिलहाल आइसोलेशन में हूं और स्वास्थ्य संबंधी निर्देशों का पालन कर रहा हूं.'

ऐसे दुष्यंत के संपर्क में आए 96 सांसद
राष्ट्रपति की ब्रेकफास्ट पार्टी में दुष्यंत के अलावा शिरकत करने वाले उत्तर प्रदेश और राजस्थान के 96 सांसद भी सेहत को लेकर चिंतित हो गए. खास बात यह कि दुष्यंत सिंह 16 मार्च से लेकर 19 मार्च तक संसद भवन में कई सांसदों से मिले थे और संसदीय कमेटियों की बैठकों में भी हिस्सा लिया था. उनके संपर्क में आने वाले तृणमूल सांसद डेरेक ओ'ब्रॉयन, अनुप्रिया पटेल, सांसद संजय सिंह आदि सेल्फ आइसोलेशन में चले गए.

लेने पहुंचे सेल्फ आइसोलेशन
चिंचित कई अन्य सांसद भी कोरोना की जांच कराने और सेल्फ आइसोलेशन में जाने की तैयारी करने लगे थे. ऐसे में दुष्यंत सिंह की नेगेटिव रिपोर्ट आने के बाद उनके संपर्क में आने वाले सांसदों ने राहत की सांस ली है. शुक्रवार तक इस बात को लेकर संशय था कि स्वास्थ्य संबंधी आशंकाओं के बीच संसद का सत्र 3 अप्रैल तक चलेगा या नहीं.

ये भी पढ़ें-वसुंधरा राजे ने ली राहत की सांस, कोरोना जांच की रिपोर्ट नेगेटिव

कनिका कोरोना पॉजिटिव
हाल ही में लंदन से लौटीं कनिका कपूर 15 मार्च को लखनऊ के गैलेंट अपार्टमेंट में एक हाई प्रोफाइल पार्टी में शामिल हुई थीं. इस कार्यक्रम में वसुंधरा राजे और झालाबाड़-बारां से सांसद उनके बेटे दुष्यंत सिंह, उत्तर प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री जे.पी. सिंह कई नेताओं और अफसरों ने हिस्सा लिया था. 20 मार्च को कनिका कपूर के कोरोना की शिकार होने का खुलासा हुआ. इसके बाद वसुंधरा राजे और दुष्यंत सिंह, उत्तर प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री जे.पी. सिंह सहित अन्य कई व्यक्ति सेल्फ आइसोलेशन में चले गए थे.

नई दिल्ली : राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे और उनके सांसद बेटे दुष्यंत सिंह की कोविड-19 जांच रिपोर्ट नेगेटिव आई है. दोनों ने शनिवार को ट्वीट कर यह जानकारी दी. इससे 96 सांसदों ने राहत की सांस ली है.

वसुंधरा, दुष्यंत, कनिका और पार्टी
मां वसुंधरा और बेटे दुष्यंत ने 15 मार्च को लखनऊ में आयोजित बॉलीवुड गायिका कनिका कपूर की पार्टी में शिरकत की थी. सांसद दुष्यंत 17 मार्च को लोकसभा गए थे और 18 मार्च को राष्ट्रपति भवन में आयोजित ब्रेकफास्ट पार्टी में भी वह शामिल हुए थे. कनिका कपूर के कोरोना पॉजिटिव होने की बात पता चलने पर कई सांसद चिंतित हो गए थे. राजनीति के गलियारे में वसुंधरा के स्वास्थ्य को लेकर भी चिंता की जा रही थी.

वसुंधरा राजे ने शनिवार को ट्वीट कर कहा कि रिपोर्ट नेगेटिव है, फिर भी वह और उनके बेटे दुष्यंत एहतियातन 15 दिन स्व-एकांतवास (सेल्फ आइसोलेशन) में रहेंगे.

दुष्यंत सिंह ने अपने ट्वीट में कहा, 'मेरी कोविड-19 की रिपोर्ट नेगेटिव आई है. लेकिन मैं सावधानी के तौर पर फिलहाल आइसोलेशन में हूं और स्वास्थ्य संबंधी निर्देशों का पालन कर रहा हूं.'

ऐसे दुष्यंत के संपर्क में आए 96 सांसद
राष्ट्रपति की ब्रेकफास्ट पार्टी में दुष्यंत के अलावा शिरकत करने वाले उत्तर प्रदेश और राजस्थान के 96 सांसद भी सेहत को लेकर चिंतित हो गए. खास बात यह कि दुष्यंत सिंह 16 मार्च से लेकर 19 मार्च तक संसद भवन में कई सांसदों से मिले थे और संसदीय कमेटियों की बैठकों में भी हिस्सा लिया था. उनके संपर्क में आने वाले तृणमूल सांसद डेरेक ओ'ब्रॉयन, अनुप्रिया पटेल, सांसद संजय सिंह आदि सेल्फ आइसोलेशन में चले गए.

लेने पहुंचे सेल्फ आइसोलेशन
चिंचित कई अन्य सांसद भी कोरोना की जांच कराने और सेल्फ आइसोलेशन में जाने की तैयारी करने लगे थे. ऐसे में दुष्यंत सिंह की नेगेटिव रिपोर्ट आने के बाद उनके संपर्क में आने वाले सांसदों ने राहत की सांस ली है. शुक्रवार तक इस बात को लेकर संशय था कि स्वास्थ्य संबंधी आशंकाओं के बीच संसद का सत्र 3 अप्रैल तक चलेगा या नहीं.

ये भी पढ़ें-वसुंधरा राजे ने ली राहत की सांस, कोरोना जांच की रिपोर्ट नेगेटिव

कनिका कोरोना पॉजिटिव
हाल ही में लंदन से लौटीं कनिका कपूर 15 मार्च को लखनऊ के गैलेंट अपार्टमेंट में एक हाई प्रोफाइल पार्टी में शामिल हुई थीं. इस कार्यक्रम में वसुंधरा राजे और झालाबाड़-बारां से सांसद उनके बेटे दुष्यंत सिंह, उत्तर प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री जे.पी. सिंह कई नेताओं और अफसरों ने हिस्सा लिया था. 20 मार्च को कनिका कपूर के कोरोना की शिकार होने का खुलासा हुआ. इसके बाद वसुंधरा राजे और दुष्यंत सिंह, उत्तर प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री जे.पी. सिंह सहित अन्य कई व्यक्ति सेल्फ आइसोलेशन में चले गए थे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.