नई दिल्ली: देश में लगातार एक के बाद एक ऐसी घटनाएं देखने को मिल रही हैं, जहां अफवाह के नाम पर किसी न किसी शख्स को बुरी तरह से पीट-पीट कर उसकी हत्या कर दी जाती है. ऐसा ही एक मामला देश की राजधानी दिल्ली में सामने आया है, जहां एक 44 साल ही महिला को पीट-पीट कर मौत के घाट उतार दिया गया.
दिल्ली के महरौली में चोरी का इल्जाम लगाकर एक महिला मंजू गोयल की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई. महरौली इलाके में मकान मालिक ने अपने पूरे परिवार के साथ महिला किराएदार को इतना पीटा कि उसकी मौत हो गई. महरौली थाने में इस बाबत हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और पांच आरोपियों को हिरासत में ले लिया गया है.
किराए पर रहती थी अकेली
मंजू की उम्र लगभग 44 साल बताई जा रही है. बता दें कि महरौली की रहने वाली मंजू विधवा थीं और वह दिल्ली के मशहूर जिंदल कैटरर के कारोबारियों की बहन थीं. मंजू भाइयों के कहने के बाद भी वह किसी की मदद नहीं लेती थी, अपने भाइयों का फ्लैट होने के बावजूद भी आत्म सम्मान के लिए किराए के घर में अकेली रहती थी.
घरों में खाना बनाकर खुद का पेट पालती थी
साथ ही दूसरे के घरों में खाना बनाकर वह अपना पेट पालती थी और कुछ पैसे अपने बच्चों को भी देती थी, जो उनके ससुराल में हैं. वहीं यह घटना शनिवार की है, जब महिला के मकान मालिक ने चोरी के इल्जाम में मंजू को बुरी से पीट-पीटकर घायल कर दिया.
महरौली में ही मंजू का प्राथमिक उपचार हुआ लेकिन अंदरूनी चोट काफी ज्यादा थी, जिसके कारण शाम होते-होते महिला की मौत हो गई.
ये भी पढ़ेंः 'ट्रंप पर हम ज्यादा भरोसा नहीं कर सकते'
पांच लोगों को हिरासत में लिया गया
इस मामले पर मृतक महिला के भाई ने महरौली थाने में पूरी घटना की शिकायत दी. इस पर महरौली थाने की पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए 302 का मुकदमा दर्ज किया और मकान मालिक सतीश पावा और उसके पत्नी सरोज पावा, उनका बेटा पंकज पावा, पंकज की पत्नी दीपिका पावा और नौकरानी कमलेश को हिरासत में ले लिया है. फिलहाल मंजू के शव को पोस्टमार्टम के लिए एम्स के ट्रामा सेंटर भेजा गया है.