तिरुवनंतपुरम : शादी ब्याह जैसे कार्यक्रमों के लिए हम सभी उत्साहित रहते हैं. सभी लोग इसे लेकर योजनाएं बनाते हैं लेकिन लॉकडाउन ने शादी जैसे बड़े कार्यक्रमों को काफी हद तक प्रभावित किया है.
इस बीच, सोमवार को केरल के मुन्नार के एक छोटे से शहर मट्टुपेट्टी में आयोजित एक विवाह ने स्थानीय निवासियों की जिज्ञासा को बढ़ाया. केंद्र सरकार द्वारा लॉकडाउन में ढील देने के बाद मुन्नार के मुट्टुप्पेट्टी की प्रियंका और कोयंबटूर के रॉबिन्सन का विवाह स्टेट बॉर्डर के पास मेन रोड पर संपन्न हुआ.
सोमवार की सुबह पझनी सबरीमाला रोड पर हुए इस विवाह समारोह को देखकर इलाके के लोग काफी उत्साहित थे.
दरअसल यह शादी 22 मार्च को होने वाली थी, जिसे लॉकडाउन के चलते स्थगित करना पड़ा था.
पढ़ें : कर्नाटक : विवाह के पहले ही दिन दूल्हा पहुंचा क्वारंटाइन सेंटर
विवाह के बाद सिर्फ दुल्हन ही दूल्हे के घर गई, जबकि उसका परिवार वापस लौट आया.
यह समारोह कोविड-19 प्रोटोकॉल को ध्यान में रखकर आयोजित किया गया था. इस बीच लोगों ने सोशल डिस्टेंसिंग का भी बखूबी पालन किया. वहीं दूसरी ओर वर और वधू के परिवारों को विवाह के आयोजन के लिए राजस्व और पुलिस विभाग से अनुमति मिली हुई थी.
आपको बता दें समारोह में दूल्हा और दुल्हन समेत 20 से भी कम लोग शामिल हुए. चिनार एक्साइज चेक पोस्ट के अधिकारियों और यहां के वन विभाग के कर्मियों ने भी परिवार का सहयोग किया.