नई दिल्ली: भारतीय एजेंसियों ने मालदीव के पूर्व उपराष्ट्रपति अहमद अदीब को हिरासत में लिया है. अहमद पर अवैध रूप से भारत में दाखिल होने का आरोप है. जांच एजेंसियों ने अदीब को तमिलनाडु के तूतीकोरिन से गिरफ्तार किया है.
मालदीव के पूर्व उपराष्ट्रपति अहमद अदीब गैरकानूनी तरीके से भारतीय तटों पर पहुंचे थे. अदीब को आईबी अधिकारियों ने हिरासत में लिया है. पूर्व उपराष्ट्रपति से पूछताछ की जा रही है.
पढ़ें: भारतीय अर्थव्यवस्था के विकास में मदद के लिए भारत के साथ कड़ी मेहनत कर रहा है अमेरिका: पोम्पिओ
थूथुकुडी कोस्ट गार्ड ने मालदीव के पूर्व उपराष्ट्रपति से अहमद अदीद को भारत में अवैध रूप से प्रवेश करने का दोषी ठहराया है. कोस्टल गार्ड ने इस वेसल को थूथुकुडी तट पर रोक दिया. वीआईआरजीओ -9' में अहमद के अलावा इंडोनेशिया के 8 क्रू मेंबर थे. फिलहाल अहमद को नजरबंद कर दिया गया है और आगे की जांच जारी है.
इस जहाज के क्रू मेंबर्स की पहचान विविंगुनावन (38) - मास्टर, शगुदीने मसावदी 2, इकरान बसरी (32)- प्रमुख, जुमादिल आसिष (31) - इंजीनियर, इबुनु फासारी (30), यम्बुल फासारी (35), वायुदीन (27), मौलिया हसाम (34), बोस्को निकोलस ब्रिटो (49)- सभी नाविक के रूप में हुई है. इन मेंबर्स में बोस्को तमिलनाडु से हैं बाकी सभी इंडोनेशिया के रहने वाले हैं.
11 जुलाई को यह टग बोट मंगोलिया से ग्रेनाइट भरकर मालदीव के लिए रवाना हुई थी. 27 जुलाई को मालदीव से 9 क्रू मेंबर्स के साथ यह बोट थूथुकोडी पहुंची, जहां एक अनजान युवक अहमद अदीब बोट पर चढ़ा. किसी खतरे को देखते हुए बोस्को ने बोट के मालिक मुराईप को सूचित किया. म्यूरिप ने भारतीय कोस्टल गार्ड को सूचित किया.
1 अगस्त को थूथुकुडी कोस्टल गार्ड्स ने थूथुकुडी पोर्ट पर टग बोट को रोका. यहां विभिन्न सेंट्रल इंटेलीजेंस एजेंसियों के अधिकारी अहमद अदीब को हिरासत में लेते हैं.
वहीं इस बारे में विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने कहा कि हम रिपोर्ट की सत्यता का पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं.
उन्होंने कहा कि हम उनकी सरकार से संपर्क करेंगे और पता लगाएंगे कि क्या ये रिपोर्ट सच हैं?
बता दें, पूर्व उपराष्ट्रपति अहमद अदीब को तूतीकोरिन बंदरगाह से भारत में दाखिल होने की कोशिश कर रहे थे कि तभी उन्हें हिरासत में लिया गया है.