ETV Bharat / bharat

हिरासत में मालदीव के पूर्व उपराष्ट्रपति, अवैध तरीके से भारत में हो रहे थे दाखिल

मालदीव के पूर्व उपराष्ट्रपति अहमद अदीब को भारतीय एजेंसियों ने हिरासत में लिया है. अदीब गैरकानूनी तरीके से भारतीय तटों पर पहुंचे थे. जानें क्या है पूरा मामला.

मालदीव के पूर्व उपराष्ट्रपति अहमद अदीब
author img

By

Published : Aug 1, 2019, 5:12 PM IST

Updated : Aug 1, 2019, 10:32 PM IST

नई दिल्ली: भारतीय एजेंसियों ने मालदीव के पूर्व उपराष्ट्रपति अहमद अदीब को हिरासत में लिया है. अहमद पर अवैध रूप से भारत में दाखिल होने का आरोप है. जांच एजेंसियों ने अदीब को तमिलनाडु के तूतीकोरिन से गिरफ्तार किया है.

मालदीव के पूर्व उपराष्ट्रपति अहमद अदीब गैरकानूनी तरीके से भारतीय तटों पर पहुंचे थे. अदीब को आईबी अधिकारियों ने हिरासत में लिया है. पूर्व उपराष्ट्रपति से पूछताछ की जा रही है.

हिरासत में मालदीव के पूर्व उपराष्ट्रपति

पढ़ें: भारतीय अर्थव्यवस्था के विकास में मदद के लिए भारत के साथ कड़ी मेहनत कर रहा है अमेरिका: पोम्पिओ

थूथुकुडी कोस्ट गार्ड ने मालदीव के पूर्व उपराष्ट्रपति से अहमद अदीद को भारत में अवैध रूप से प्रवेश करने का दोषी ठहराया है. कोस्टल गार्ड ने इस वेसल को थूथुकुडी तट पर रोक दिया. वीआईआरजीओ -9' में अहमद के अलावा इंडोनेशिया के 8 क्रू मेंबर थे. फिलहाल अहमद को नजरबंद कर दिया गया है और आगे की जांच जारी है.

इस जहाज के क्रू मेंबर्स की पहचान विविंगुनावन (38) - मास्टर, शगुदीने मसावदी 2, इकरान बसरी (32)- प्रमुख, जुमादिल आसिष (31) - इंजीनियर, इबुनु फासारी (30), यम्बुल फासारी (35), वायुदीन (27), मौलिया हसाम (34), बोस्को निकोलस ब्रिटो (49)- सभी नाविक के रूप में हुई है. इन मेंबर्स में बोस्को तमिलनाडु से हैं बाकी सभी इंडोनेशिया के रहने वाले हैं.

अदीब से हो रही है पूछताछ

11 जुलाई को यह टग बोट मंगोलिया से ग्रेनाइट भरकर मालदीव के लिए रवाना हुई थी. 27 जुलाई को मालदीव से 9 क्रू मेंबर्स के साथ यह बोट थूथुकोडी पहुंची, जहां एक अनजान युवक अहमद अदीब बोट पर चढ़ा. किसी खतरे को देखते हुए बोस्को ने बोट के मालिक मुराईप को सूचित किया. म्यूरिप ने भारतीय कोस्टल गार्ड को सूचित किया.

1 अगस्त को थूथुकुडी कोस्टल गार्ड्स ने थूथुकुडी पोर्ट पर टग बोट को रोका. यहां विभिन्न सेंट्रल इंटेलीजेंस एजेंसियों के अधिकारी अहमद अदीब को हिरासत में लेते हैं.

वहीं इस बारे में विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने कहा कि हम रिपोर्ट की सत्यता का पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं.

maldives-ex-vice-president-detained etv bharat
गिरफ्तारी पर विदेश मंत्रालय का बयान

उन्होंने कहा कि हम उनकी सरकार से संपर्क करेंगे और पता लगाएंगे कि क्या ये रिपोर्ट सच हैं?

बता दें, पूर्व उपराष्ट्रपति अहमद अदीब को तूतीकोरिन बंदरगाह से भारत में दाखिल होने की कोशिश कर रहे थे कि तभी उन्हें हिरासत में लिया गया है.

नई दिल्ली: भारतीय एजेंसियों ने मालदीव के पूर्व उपराष्ट्रपति अहमद अदीब को हिरासत में लिया है. अहमद पर अवैध रूप से भारत में दाखिल होने का आरोप है. जांच एजेंसियों ने अदीब को तमिलनाडु के तूतीकोरिन से गिरफ्तार किया है.

मालदीव के पूर्व उपराष्ट्रपति अहमद अदीब गैरकानूनी तरीके से भारतीय तटों पर पहुंचे थे. अदीब को आईबी अधिकारियों ने हिरासत में लिया है. पूर्व उपराष्ट्रपति से पूछताछ की जा रही है.

हिरासत में मालदीव के पूर्व उपराष्ट्रपति

पढ़ें: भारतीय अर्थव्यवस्था के विकास में मदद के लिए भारत के साथ कड़ी मेहनत कर रहा है अमेरिका: पोम्पिओ

थूथुकुडी कोस्ट गार्ड ने मालदीव के पूर्व उपराष्ट्रपति से अहमद अदीद को भारत में अवैध रूप से प्रवेश करने का दोषी ठहराया है. कोस्टल गार्ड ने इस वेसल को थूथुकुडी तट पर रोक दिया. वीआईआरजीओ -9' में अहमद के अलावा इंडोनेशिया के 8 क्रू मेंबर थे. फिलहाल अहमद को नजरबंद कर दिया गया है और आगे की जांच जारी है.

इस जहाज के क्रू मेंबर्स की पहचान विविंगुनावन (38) - मास्टर, शगुदीने मसावदी 2, इकरान बसरी (32)- प्रमुख, जुमादिल आसिष (31) - इंजीनियर, इबुनु फासारी (30), यम्बुल फासारी (35), वायुदीन (27), मौलिया हसाम (34), बोस्को निकोलस ब्रिटो (49)- सभी नाविक के रूप में हुई है. इन मेंबर्स में बोस्को तमिलनाडु से हैं बाकी सभी इंडोनेशिया के रहने वाले हैं.

अदीब से हो रही है पूछताछ

11 जुलाई को यह टग बोट मंगोलिया से ग्रेनाइट भरकर मालदीव के लिए रवाना हुई थी. 27 जुलाई को मालदीव से 9 क्रू मेंबर्स के साथ यह बोट थूथुकोडी पहुंची, जहां एक अनजान युवक अहमद अदीब बोट पर चढ़ा. किसी खतरे को देखते हुए बोस्को ने बोट के मालिक मुराईप को सूचित किया. म्यूरिप ने भारतीय कोस्टल गार्ड को सूचित किया.

1 अगस्त को थूथुकुडी कोस्टल गार्ड्स ने थूथुकुडी पोर्ट पर टग बोट को रोका. यहां विभिन्न सेंट्रल इंटेलीजेंस एजेंसियों के अधिकारी अहमद अदीब को हिरासत में लेते हैं.

वहीं इस बारे में विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने कहा कि हम रिपोर्ट की सत्यता का पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं.

maldives-ex-vice-president-detained etv bharat
गिरफ्तारी पर विदेश मंत्रालय का बयान

उन्होंने कहा कि हम उनकी सरकार से संपर्क करेंगे और पता लगाएंगे कि क्या ये रिपोर्ट सच हैं?

बता दें, पूर्व उपराष्ट्रपति अहमद अदीब को तूतीकोरिन बंदरगाह से भारत में दाखिल होने की कोशिश कर रहे थे कि तभी उन्हें हिरासत में लिया गया है.

Intro:Body:Conclusion:
Last Updated : Aug 1, 2019, 10:32 PM IST

For All Latest Updates

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.