मुंबई: कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कपिल सिब्बल ने शनिवार को अपना यह आरोप दोहराया कि सरकारी अधिकारी और भाजपा के कुछ नेता एक ऐसे रैकेट में शामिल हैं जो नोटबंदी के तहत प्रचलन से बाहर हुए 500 और 1,000 रुपए के पुराने नोटों को मान्य नोटों से बदलने का काम कर रहा है.
एक 'स्टिंग ऑपरेशन' की वीडियो क्लिप दिखाते हुए सिब्बल ने दावा किया कि 40 फीसदी तक के कमीशन के आधार पर जनवरी 2017 से लेकर 2018 के मध्य तक बड़ी संख्या में नोटों की अदला-बदली की गई है.
गौरतलब है कि प्रचलन से बाहर किए गए नोटों को बैंकों में जमा करने की समयसीमा जनवरी 2017 में पूरी हुई थी.
बहरहाल, वरिष्ठ वकील ने कहा कि वह वीडियो क्लिप की प्रामाणिकता का दावा नहीं कर सकते.
सिब्बल ने बीते नौ अप्रैल को भी ऐसे ही आरोप लगाए थे.
हालांकि, केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने इन आरोपों को खारिज किया था.