नई दिल्ली: पूर्व केंद्रीय मंत्री आरिफ मोहम्मद खान को केरल का राज्यपाल नियुक्त किया गया है. राज्यपाल बनाए जाने के बाद उन्होंने प्रधानमंत्री का शुक्रिया अदा किया है.
अपनी नियुक्ति पर प्रतिक्रिया देते हुए उन्होंने कहा है कि वो खुद को खुशनसीब मानते हैं कि उन्हें ये मौका दिया गया है. खान ने कहा कि वो उत्तर प्रदेश से आते हैं लेकिन उन्हें देश के दक्षिणी राज्य केरल की सेवा करने की जिम्मेदारी दी गई है. यह देश की खूबसूरती का उदाहरण है कि यहां तमाम विविधताओं के बावजूद हम सब एक दूसरे से जुड़े हुए हैं.
आरिफ मोहम्मद खान दिल्ली के कॉन्स्टिट्यूशन क्लब में आयोजित कार्यक्रम 'इमामे-ए-हिंद राम-सबके राम' में बतौर मुख्य वक्ता पहुंचे थे. आरिफ मोहम्मद ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि राम का अस्तित्व किसी भी जाति या धर्म से ऊपर है.
पढ़ें-आरिफ मोहम्मद खान केरल में और बंडारू दत्तात्रेय हिमाचल में संभालेंगे राज्यपाल का पद
केरल के राज्यपाल के तौर पर आरिफ मोहम्मद खान की नियुक्ति को मोदी सरकार के एक बड़े राजनीतिक संदेश के रूप में देखा जा रहा है. बता दें, आरिफ मोहम्मद अपनी बेबाक राय और राजनीतिक फैसलों के लिये मशहूर हैं.