ETV Bharat / bharat

1984 बैच के अधिकारी अजय कुमार भल्ला होंगे अगले केंद्रीय गृह सचिव

अजय कुमार भल्ला को नया गृह सचिव बनाया गया है. मंत्रिमंडल की समिति ने नियुक्ति की मंजूरी दी है. इनका कार्यकाल दो वर्षों का होगा. अजय मौजूदा गृह सचिव राजीव गौबा की जगह लेंगे. पढ़ें पूरी खबर....

अजय कुमार भल्ला (फाइल फोटो)
author img

By

Published : Aug 22, 2019, 6:01 PM IST

Updated : Sep 27, 2019, 9:46 PM IST

नई दिल्लीः अजय कुमार भल्ला को नया गृह सचिव बनाया गया है. मंत्रिमंडल की नियुक्ति समिति ने अजय कुमार भल्ला को नया गृह सचिव के रूप में नियुक्ति को मंजूरी दी है. वह गृह मंत्रालय में विशेष अधिकारी (ओएसडी) के पद पर नियुक्त हैं.

सितंबर में मौजूदा गृह सचिव राजीव गौबा के 31 अगस्त को रिटायर होने के बाद भल्ला उनकी जगह लेंगे. इससे पहले वह ऊर्जा सचिव पद पर तैनात थे. अजय भल्ला 1984 बैच के आइएएस अधिकारी हैं.

2017 में ऊर्जा सचिव बनने के पहले महानिदेशक विदेश व्यापार थे.अजय कुमार भल्ला असम-मेघालय कैडर के 1984 बैच के आईएएस अधिकारी हैं.

पढ़ेंः चिदंबरम की गिरफ्तारी पर बोलीं ममता- इस मामले की पूरी प्रक्रिया से दुख हुआ

भल्ला को जुलाई के अंत में गृह मंत्रालय में ओएसडी पद पर नियुक्ति मिली, वे गौबा के रिटायर होने तक इस पद पर रहेंगे. केन्द्रीय गृह के रूप में भल्ला का कार्यकाल अगस्त 2021 तक दो साल का होगा.

नई दिल्लीः अजय कुमार भल्ला को नया गृह सचिव बनाया गया है. मंत्रिमंडल की नियुक्ति समिति ने अजय कुमार भल्ला को नया गृह सचिव के रूप में नियुक्ति को मंजूरी दी है. वह गृह मंत्रालय में विशेष अधिकारी (ओएसडी) के पद पर नियुक्त हैं.

सितंबर में मौजूदा गृह सचिव राजीव गौबा के 31 अगस्त को रिटायर होने के बाद भल्ला उनकी जगह लेंगे. इससे पहले वह ऊर्जा सचिव पद पर तैनात थे. अजय भल्ला 1984 बैच के आइएएस अधिकारी हैं.

2017 में ऊर्जा सचिव बनने के पहले महानिदेशक विदेश व्यापार थे.अजय कुमार भल्ला असम-मेघालय कैडर के 1984 बैच के आईएएस अधिकारी हैं.

पढ़ेंः चिदंबरम की गिरफ्तारी पर बोलीं ममता- इस मामले की पूरी प्रक्रिया से दुख हुआ

भल्ला को जुलाई के अंत में गृह मंत्रालय में ओएसडी पद पर नियुक्ति मिली, वे गौबा के रिटायर होने तक इस पद पर रहेंगे. केन्द्रीय गृह के रूप में भल्ला का कार्यकाल अगस्त 2021 तक दो साल का होगा.

ZCZC
PRI GEN NAT
.NEWDELHI DEL20
SECY-APPOINTMENT
Ajay Kumar Bhalla is new home secretary
         New Delhi, Aug 22 (PTI) Ajay Kumar Bhalla, currently serving as an officer on special duty in the home ministry, was appointed as the new Union home secretary on Thursday, an official order said.
         The Appointments Committee of the cabinet headed by Prime Minister Narendra Modi approved Bhalla's appointment as the new home secretary. He replaces Rajiv Gauba, who was appointed as the new cabinet secretary on Wednesday.
         Bhalla, a 1984-batch Assam-Meghalaya cadre IAS officer, served as the Union power secretary, before being appointed as an officer on special duty on July 24.
         He will have a fixed two-year tenure till August 2021 as the home secretary. PTI CPS ACB
RC
08221349
NNNN
Last Updated : Sep 27, 2019, 9:46 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.