श्रीनगर : जम्मू-कश्मीर प्रशासन ने 2 जी इंटरनेट सेवाओं को लेकर एक आदेश जारी किया है. आदेश में कहा गया है कि जम्मू-कश्मीर के 20 में से 18 जिलों में 26 नवंबर तक 2 जी मोबाइल डेटा सेवाएं जारी रहेंगी. फिलहाल जिला विकास परिषद (डीडीसी) चुनाव के मद्देनजर जम्मू-कश्मीर में हाईस्पीड सेवाएं बाधित रहेंगी.
राज्य गृह विभाग के प्रधान सचिव शालीन काबरा ने गुरुवार रात एक आदेश जारी किया. आदेश में कहा कि हाई-स्पीड डेटा सेवाएं केवल गांदरबल और उधमपुर जिलों में जारी रहेंगी, जबकि अन्य जगहों पर केवल 2 जी सेवाएं ही जारी रहेंगी. पोस्टपेड सिम-कार्ड घारकों के लिए भी इंटरनेट की सेवाएं जारी रहेंगी. हालांकि यह सुविधा प्रीपेड सिम कार्ड धारकों के लिए इंटरनेट सेवाएं उपलब्ध नहीं होगी.
आदेश में कहा गया है कि यह निर्देश तुरंत प्रभावी होंगे और 26 नवंबर तक लागू रहेंगे.
पढ़ें : जम्मू कश्मीर में आज से 2G इंटरनेट सेवा बहाल
प्रधान सचिव ने कहा कि आतंकवादी और अलगाववादी डीडीसी चुनाव को बाधित करने के सभी प्रयास करेंगे. जिसके चलते हाई-स्पीड इंटरनेट सेवाओं को निलंबित किया गया है.
डीडीसी के चुनाव एक दिसंबर से 24 दिसंबर तक आठ चरणों में होंगे. ये चुनाव पिछले साल 5 अगस्त के बाद से जम्मू और कश्मीर में पहली बड़ी राजनीतिक गतिविधि होगी, जब केंद्र ने संविधान के अनुच्छेद 370 के तहत पूर्ववर्ती राज्य की विशेष स्थिति को रद्द कर दिया और इसे दो केंद्र शासित प्रदेशों जम्मू-कश्मीर लद्दाख में विभाजित कर दिया.