ETV Bharat / bharat

MP में राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा पर 'डर' का साया, कांग्रेस नेताओं ने जताई हमले की आशंका, बोले-बीजेपी करा सकती है उपद्रव - राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा

भिंड जिले में बीते दिन हुई घटना के बाद कांग्रेस के कई बडे़ नेताओं ने सामुहिक रूप से सवाल उठाते हुए राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्राा पर उपद्रव की आशंका जाहिर की है. कांग्रेस नेताओं का कहना है कि भारत जोड़ो यात्रा(Bharat Jodo Yatra) से बीजेपी बौखला गई है, लिहाजा वे इस यात्रा में उपद्रव करा सकती है.

bharat jodo yatra in mp
mp congress fear of disturbance
author img

By

Published : Nov 9, 2022, 7:03 PM IST

भोपाल। मध्यप्रदेश के भिंड जिले में विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष गोविंद सिंह की यात्रा में फायरिंग की कोशिश (Firing In Govind Singh yatra In Bhind). की घटना के बाद कांग्रेस नेताओं ने इकठ्ठे होकर कई सवाल उठाए हैं. क्या राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा(Bharat Jodo Yatra) में हंगामे की प्लानिंग है, क्या इस यात्रा पर हमला हो सकता है.आरोपों के साथ कांग्रेस की ओर से नेता प्रतिपक्ष समेत पांच दिग्गज नेताओं ने बाकायदा संयुक्त बयान जारी कर कहा है कि राहुल गांधी की यात्रा में बीजेपी उपद्रव करवा सकती है. कांग्रेस का आरोप ये भी है कि बीजेपी सरकार जानबूझकर राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा को समुचित सुरक्षा मुहैया नहीं करवा रही है.

mp congress fear of disturbance

कांग्रेस का अंदेशा, गड़बड़ी करा सकती है बीजेपी: राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा के 11 दिन पहले नेता प्रतिपक्ष डॉक्टर गोविंद की यात्रा में हवाई फायरिंग की कोशिश के बाद कांग्रेस इसे ट्रेलर की बता रही है और आशंका जता रही है कि राहुल गांधी जब एमपी में एंट्री लेंगे, तब बीजेपी असामाजिक तत्वों के जरिए माहौल बिगाड़ सकती है. नेता प्रतिपक्ष डॉक्टर गोविंद सिंह, पूर्व मंत्री अजय सिंह राहुल भैया, अरुण यादव, जयवर्धन सिंह, युवक कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष विक्रांत भूरिया और प्रदेश मीडिया अध्यक्ष केके मिश्रा ने संयुक्त बयान जारी कर ये आरोप लगाया है. इस बयान के मुताबिक कांग्रेस नेताओं का कहना है कि असल में राहुल गांधी की यात्रा से बीजेपी बुरी तरह बौखला गई है. उनका कहना है कि ये केवल इत्तेफाक नहीं है कि ये घटना उस दिन हुई जिस दिन प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ ने इंदौर में अधिकारिक रुप से राहुल गांधी की यात्रा के कार्यक्रम को सार्वजनिक किया था. कांग्रेस संगठन की ओर से पार्टी नेताओं को कहा गया है कि कांग्रेस के कार्यकर्ताओं को पूरी तरह से सजग रहना चाहिए और अपनी तरफ से इस बात पर ध्यान देना चाहिए कि राहुल गांधी की यात्रा के दौरान कोई षड्यंत्र या शरारत ना कर सके.

mp congress fear of disturbance

MP विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष पर युवक ने की फायरिंग की कोशिश, समर्थकों ने छुड़ाया कट्टा, ट्रिगर दबाने जा रहा था हमलावर

कानून व्यवस्था सरकार की जवाबदारी: इन नेताओं का कहना है कि सत्ताधारी दल होने के नाते बीजेपी की ये जवाबदारी है कि वो कानून व्यवस्था बनाए रखे. राहुल गांधी की यात्रा को निर्विघ्न संपन्न होने दे. उनका कहना है कि जिस तरह के बयान भाजपा सरकार के मंत्री दे रहे हैं, उससे ऐसा लगता है कि वह कानून व्यवस्था बनाने के बजाय कानून व्यवस्था बिगाड़ने का इरादा रखते हैं. कांग्रेस की मांग है कि मध्यप्रदेश सरकार को तुरंत एक बयान जारी करके यह स्पष्ट करना चाहिए कि राहुल गांधी की यात्रा को पर्याप्त सुरक्षा उपलब्ध कराई जाएगी. कांग्रेस नेताओं ने सीएम शिवराज सिंह चौहान से मांग की कि मुख्यमंत्री राहुल गांधी की यात्रा के लिए पर्याप्त सुरक्षा इंतजाम करवाएं.

आदिवासी वोटर पर नजर: कांग्रेस के मुताबिक राहुल गांधी भारत के इतिहास की सबसे लंबी पदयात्रा निकाल रहे हैं. इससे पूरे देश में एक नया जोश है. मध्यप्रदेश में भी यात्रा 350 किलोमीटर से अधिक का सफर तय करेगी. इस दौरान राहुल गांधी बाबा महाकाल के दर्शन करेंगे. राहुल गांधी संविधान निर्माता बाबासाहेब आंबेडकर और आदिवासी समाज के महानायक टंट्या भील की जन्मस्थली पर भी जाएंगे वे ओमकारेश्वर में भी दर्शन करेंगे।.

भोपाल। मध्यप्रदेश के भिंड जिले में विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष गोविंद सिंह की यात्रा में फायरिंग की कोशिश (Firing In Govind Singh yatra In Bhind). की घटना के बाद कांग्रेस नेताओं ने इकठ्ठे होकर कई सवाल उठाए हैं. क्या राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा(Bharat Jodo Yatra) में हंगामे की प्लानिंग है, क्या इस यात्रा पर हमला हो सकता है.आरोपों के साथ कांग्रेस की ओर से नेता प्रतिपक्ष समेत पांच दिग्गज नेताओं ने बाकायदा संयुक्त बयान जारी कर कहा है कि राहुल गांधी की यात्रा में बीजेपी उपद्रव करवा सकती है. कांग्रेस का आरोप ये भी है कि बीजेपी सरकार जानबूझकर राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा को समुचित सुरक्षा मुहैया नहीं करवा रही है.

mp congress fear of disturbance

कांग्रेस का अंदेशा, गड़बड़ी करा सकती है बीजेपी: राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा के 11 दिन पहले नेता प्रतिपक्ष डॉक्टर गोविंद की यात्रा में हवाई फायरिंग की कोशिश के बाद कांग्रेस इसे ट्रेलर की बता रही है और आशंका जता रही है कि राहुल गांधी जब एमपी में एंट्री लेंगे, तब बीजेपी असामाजिक तत्वों के जरिए माहौल बिगाड़ सकती है. नेता प्रतिपक्ष डॉक्टर गोविंद सिंह, पूर्व मंत्री अजय सिंह राहुल भैया, अरुण यादव, जयवर्धन सिंह, युवक कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष विक्रांत भूरिया और प्रदेश मीडिया अध्यक्ष केके मिश्रा ने संयुक्त बयान जारी कर ये आरोप लगाया है. इस बयान के मुताबिक कांग्रेस नेताओं का कहना है कि असल में राहुल गांधी की यात्रा से बीजेपी बुरी तरह बौखला गई है. उनका कहना है कि ये केवल इत्तेफाक नहीं है कि ये घटना उस दिन हुई जिस दिन प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ ने इंदौर में अधिकारिक रुप से राहुल गांधी की यात्रा के कार्यक्रम को सार्वजनिक किया था. कांग्रेस संगठन की ओर से पार्टी नेताओं को कहा गया है कि कांग्रेस के कार्यकर्ताओं को पूरी तरह से सजग रहना चाहिए और अपनी तरफ से इस बात पर ध्यान देना चाहिए कि राहुल गांधी की यात्रा के दौरान कोई षड्यंत्र या शरारत ना कर सके.

mp congress fear of disturbance

MP विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष पर युवक ने की फायरिंग की कोशिश, समर्थकों ने छुड़ाया कट्टा, ट्रिगर दबाने जा रहा था हमलावर

कानून व्यवस्था सरकार की जवाबदारी: इन नेताओं का कहना है कि सत्ताधारी दल होने के नाते बीजेपी की ये जवाबदारी है कि वो कानून व्यवस्था बनाए रखे. राहुल गांधी की यात्रा को निर्विघ्न संपन्न होने दे. उनका कहना है कि जिस तरह के बयान भाजपा सरकार के मंत्री दे रहे हैं, उससे ऐसा लगता है कि वह कानून व्यवस्था बनाने के बजाय कानून व्यवस्था बिगाड़ने का इरादा रखते हैं. कांग्रेस की मांग है कि मध्यप्रदेश सरकार को तुरंत एक बयान जारी करके यह स्पष्ट करना चाहिए कि राहुल गांधी की यात्रा को पर्याप्त सुरक्षा उपलब्ध कराई जाएगी. कांग्रेस नेताओं ने सीएम शिवराज सिंह चौहान से मांग की कि मुख्यमंत्री राहुल गांधी की यात्रा के लिए पर्याप्त सुरक्षा इंतजाम करवाएं.

आदिवासी वोटर पर नजर: कांग्रेस के मुताबिक राहुल गांधी भारत के इतिहास की सबसे लंबी पदयात्रा निकाल रहे हैं. इससे पूरे देश में एक नया जोश है. मध्यप्रदेश में भी यात्रा 350 किलोमीटर से अधिक का सफर तय करेगी. इस दौरान राहुल गांधी बाबा महाकाल के दर्शन करेंगे. राहुल गांधी संविधान निर्माता बाबासाहेब आंबेडकर और आदिवासी समाज के महानायक टंट्या भील की जन्मस्थली पर भी जाएंगे वे ओमकारेश्वर में भी दर्शन करेंगे।.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.