बैतूल। मध्यप्रदेश के बैतूल में बोरवेल में फंसे 6 साल का मासूम तन्मय 84 घंटे तक लड़ा, लेकिन आखिर में जिंदगी की जंग हार गया. मांडवी गांव में 6 दिसंबर को बोरवेल में गिरे मासूम तन्मय साहू का करीब 84 घंटे तक चले रेस्क्यू के बाद शनिवार सुबह 5 बजे शव निकाला गया(Betul borewell Tanmay death).पानी में गल चुके शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद ताप्ती नदी के किनारे उसका अंतिम संस्कार किया. इस मौके पर मासूम को श्रद्धांजलि देने बड़ी संख्या में लोग उसकी अंतिम यात्रा में शामिल हुए.
गमगीन माहौल में हुआ अंतिम संस्कार: तन्मय का शव घर पहुंचने के बाद परिजनों और ग्रामीणों ने नम आंखों से उसे अंतिम विदाई दी. इसके बाद शव को गांव के पास ताप्ती घाट ले जाया गया, यहां अंतिम संस्कार किया गया. इस मौके पर मौजूद हर व्यक्ति की आंखें नम थीं. हर कोई उम्मीद लगाए बैठा था कि तन्मय को सुरक्षित बाहर निकाल लिया जाएगा, लेकिन किसी ने ऐसा नहीं सोचा था कि बोरवेल से उसका शव निकलेगा. ताप्ती घाट पर ही तन्मय की आत्मा को शांति प्रदान करने के लिए बड़ी संख्या में लोगों ने दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि दी.
बोरवेल में पानी होने से गल गया था शव: बोरवेल में फंसे तन्मय को बाहर निकालने में करीब 84 घंटे लग गए. रेस्क्यू टीम रात 3 बजे बच्चे के करीब पहुंच गई थी. सुबह 5 बजे तक शव को बाहर निकाला जा सका. इसके बाद 7 बजे बैतूल जिला अस्पताल में शव को लाया गया. बोर में पानी की वजह से शव गल गया था. बोरवेल में गिरने के कुछ घंटे बाद ही तन्मय ने रिस्पांस करना बंद कर दिया था. उसी समय तय हो गया था कि तन्मय की मौत हो चुकी है. यह बात शार्ट पीएम में भी स्पष्ट हो गई कि तन्मय की मौत करीब 4 दिन पहले हो चुकी थी. पीएम रिपोर्ट में जो जानकारी मिली है, उसमें सीने में जकड़न और पसलियों में चोट सामने आई है.
Tanmay Borewell: जिंदगी की जंग हार गया मासूम, 84 घंटे बाद निकाला गया शव
कैसे हुआ हादसा: हादसा मंगलवार शाम बैतूल जिले के आठनेर के मांडवी गांव में करीब 5 बजे हुआ था. 6 साल का तन्मय दूसरे बच्चों के साथ खेल रहा था(Betul Tanmay cremated). इसी दौरान वह पड़ोसी के बोरवेल में गिर गया. तन्मय की 11 साल की बहन निधि साहू ने बताया कि, खेलने के दौरान बोरवेल में उसका भाई गिर गया था. वो बोरी को पकड़कर रखा था, जबतक उसकी बहन पहुंचती तब तक वो नीचे गिर गया था.
कलेक्टर ने कार्रवाई का दिया आदेश: कलेक्टर अमनबीर सिंह बैंस ने जिले में असफल ट्यूबवेल बोर की जांच करने के आदेश अनुविभागीय दण्डाधिकारी बैतूल, मुलताई, भैंसदेही और शाहपुर को दिए हैं. जांच में यदि किसी स्थान पर असफल ट्यूबवेल बोर खुला हुआ पाया जाता है तो संबंधित के विरुद्ध नियमानुसार कड़ी कार्रवाई की जाएगी.