ETV Bharat / bharat

बैन पर बवाल! जबलपुर में तीखे तेवर में बजरंग दल के कार्यकर्ता, कांग्रेस कार्यालय में की तोड़फोड़ - जबलपुर बजरंग दल कार्यकर्ता तोड़फोड़

कर्नाटक में कांग्रेस के मेनिफेस्टो में बजरंग दल बैन की खबर के बाद से ही बवाल मचा हुआ है. वहीं एमपी के जबलपुर में बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस कार्यालय में जमकर तोड़फोड़ की. जबकि घंटे भर के प्रदर्शन में पुलिस मौके पर नहीं पहुंची.

Bajrang Dal workers breakage Congress office Bajrang Dal workers breakage Congress office
बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने की तोड़फोड़
author img

By

Published : May 4, 2023, 3:43 PM IST

Updated : May 4, 2023, 5:54 PM IST

बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने की तोड़फोड़

जबलपुर। जबलपुर कर्नाटक के विधानसभा चुनाव के घोषणा पत्र में कांग्रेस ने बजरंग दल पर प्रतिबंध लगाने की बात क्या कही, पूरे देश में इसका विरोध देखा जा रहा है. वहीं मध्यप्रदेश में बीते दिन जहां राजनेताओं के बीच जुबानी तीर चले तो गुरुवार को जबलपुर में बजरंग दल के कार्यकर्ता तीखे तेवर में नजर आए. जहां बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस कार्यालय में जमकर तोड़फोड़ की और पत्थर फेंके. बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने बुधवार को घोषणा की थी कि वह गुरुवार को बलदेव बाग स्थित कांग्रेस कार्यालय के बाहर प्रदर्शन करेंगे. वहीं सैकड़ों की संख्या में बजरंग दल के कार्यकर्ता बलदेवबाग पहुंचे. सड़क पर लगभग आधा घंटे प्रदर्शन करने के बाद अचानक से इन लोगों ने कांग्रेस कार्यालय की तरफ रुख किया.

बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने की तोड़फोड़: जिस बिल्डिंग में कांग्रेस कार्यालय था, उस पर पत्थर फेंकना शुरू कर दिया. इस घटना के बाद पुलिस की कार्रवाई पर भी सवाल खड़े हो रहे हैं, क्योंकि 100 से ज्यादा बजरंग दल कार्यकर्ताओं के घंटा पर प्रदर्शन करने के बाद भी मौके पर एक भी पुलिसकर्मी नहीं पहुंचा. सामान्य तौर पर छोटे-छोटे धरना प्रदर्शन में सैकड़ों पुलिस वाले इकट्ठा हो जाते हैं, लेकिन इस घटना में बलदेव बाग और लालगंज थाने के ठीक बीच में बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने तोड़फोड़ की, लेकिन मौके पर एक भी पुलिसकर्मी मौजूद नहीं था.

कुछ खबरें यहां पढ़ें

  1. बीजेपी के वार पर कमलनाथ का गदा प्रहार, बोले- मैं बजरंगबली का पक्का भक्त, बजरंग दल हो बैन
  2. कर्नाटक, बजरंग दल और बवाल, वीडी शर्मा बोले- बजरंग बली के अस्तित्व को नकार रही कांग्रेस
  3. बजरंग दल विवाद पर बोले जयभान पवैया, आतंकवादियों और समर्थकों का वोट साधना चाहती है कांग्रेस

कांग्रेस ने जताई नाराजगी: जिस इमारत में तोड़फोड़ की गई है, उसमें कांग्रेस के कार्यालय को कम बाकी दूसरे निजी मालिकों की संपत्ति को ज्यादा नुकसान हुआ है. हजारों रुपए के टाइल्स कई खिड़कियों के कांच सट्टा और तीन का छप्पर बजरंग दल के कार्यकर्ता तोड़ कर चले गए. बजरंग दल के कार्यकर्ताओं का कहना है कि यदि कांग्रेस बजरंग दल के प्रति ऐसा ही रवैया रखेगी तो इसी तरीके का हंगामा करेंगे. इस घटना के बाद कांग्रेस के नेताओं ने आक्रोश जताया है. कांग्रेस के नेताओं का कहना है कि बजरंग दल के कार्यकर्ताओं की ये कायराना हरकत है और इसके खिलाफ बे ना केवल प्रदर्शन करेंगे, बल्कि बजरंग दल के कार्यकर्ताओं के खिलाफ थाने में मुकदमा भी दर्ज करवाएंगे.

बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने की तोड़फोड़

जबलपुर। जबलपुर कर्नाटक के विधानसभा चुनाव के घोषणा पत्र में कांग्रेस ने बजरंग दल पर प्रतिबंध लगाने की बात क्या कही, पूरे देश में इसका विरोध देखा जा रहा है. वहीं मध्यप्रदेश में बीते दिन जहां राजनेताओं के बीच जुबानी तीर चले तो गुरुवार को जबलपुर में बजरंग दल के कार्यकर्ता तीखे तेवर में नजर आए. जहां बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस कार्यालय में जमकर तोड़फोड़ की और पत्थर फेंके. बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने बुधवार को घोषणा की थी कि वह गुरुवार को बलदेव बाग स्थित कांग्रेस कार्यालय के बाहर प्रदर्शन करेंगे. वहीं सैकड़ों की संख्या में बजरंग दल के कार्यकर्ता बलदेवबाग पहुंचे. सड़क पर लगभग आधा घंटे प्रदर्शन करने के बाद अचानक से इन लोगों ने कांग्रेस कार्यालय की तरफ रुख किया.

बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने की तोड़फोड़: जिस बिल्डिंग में कांग्रेस कार्यालय था, उस पर पत्थर फेंकना शुरू कर दिया. इस घटना के बाद पुलिस की कार्रवाई पर भी सवाल खड़े हो रहे हैं, क्योंकि 100 से ज्यादा बजरंग दल कार्यकर्ताओं के घंटा पर प्रदर्शन करने के बाद भी मौके पर एक भी पुलिसकर्मी नहीं पहुंचा. सामान्य तौर पर छोटे-छोटे धरना प्रदर्शन में सैकड़ों पुलिस वाले इकट्ठा हो जाते हैं, लेकिन इस घटना में बलदेव बाग और लालगंज थाने के ठीक बीच में बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने तोड़फोड़ की, लेकिन मौके पर एक भी पुलिसकर्मी मौजूद नहीं था.

कुछ खबरें यहां पढ़ें

  1. बीजेपी के वार पर कमलनाथ का गदा प्रहार, बोले- मैं बजरंगबली का पक्का भक्त, बजरंग दल हो बैन
  2. कर्नाटक, बजरंग दल और बवाल, वीडी शर्मा बोले- बजरंग बली के अस्तित्व को नकार रही कांग्रेस
  3. बजरंग दल विवाद पर बोले जयभान पवैया, आतंकवादियों और समर्थकों का वोट साधना चाहती है कांग्रेस

कांग्रेस ने जताई नाराजगी: जिस इमारत में तोड़फोड़ की गई है, उसमें कांग्रेस के कार्यालय को कम बाकी दूसरे निजी मालिकों की संपत्ति को ज्यादा नुकसान हुआ है. हजारों रुपए के टाइल्स कई खिड़कियों के कांच सट्टा और तीन का छप्पर बजरंग दल के कार्यकर्ता तोड़ कर चले गए. बजरंग दल के कार्यकर्ताओं का कहना है कि यदि कांग्रेस बजरंग दल के प्रति ऐसा ही रवैया रखेगी तो इसी तरीके का हंगामा करेंगे. इस घटना के बाद कांग्रेस के नेताओं ने आक्रोश जताया है. कांग्रेस के नेताओं का कहना है कि बजरंग दल के कार्यकर्ताओं की ये कायराना हरकत है और इसके खिलाफ बे ना केवल प्रदर्शन करेंगे, बल्कि बजरंग दल के कार्यकर्ताओं के खिलाफ थाने में मुकदमा भी दर्ज करवाएंगे.

Last Updated : May 4, 2023, 5:54 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.