ETV Bharat / bharat

ध्यानचंद के बेटे बोले, मैंने 15-20 साल में इतना बेहतर खेल नहीं देखा - अशोक कुमार

भारतीय हॉकी टीम ने टोक्यो ओलंपिक में इतिहास रच दिया है. भारत ने पुरुष हॉकी में 4 दशक का सूखा खत्म करते हुए कांस्य पदक जीत लिया है. भारत ने जर्मनी को 5-4 से मात दी. सिमरनजीत सिंह ने 2 गोल दागे.

ध्यानचंद के बेटे बोले
ध्यानचंद के बेटे बोले
author img

By

Published : Aug 5, 2021, 5:33 PM IST

Updated : Aug 5, 2021, 8:59 PM IST

नई दिल्ली : टोक्यो ओलंपिक 2021 में भारतीय पुरुष हॉकी टीम ने ब्रॉन्ज मेडल जीत लिया है. ओआई स्टेडियम में खेले गए मैच में भारतीय टीम ने जर्मन टीम को 5-4 से हराकर पदक अपने नाम किया. इसके बाद देश भर में बधाइयों और शुभकामनाओं का तांता लगा हुआ है. लोग खुशियां मना रहे हैं क्योंकि यह उपलब्धि भारत को 41 साल के बाद मिली है. इसी को लेकर ईटीवी भारत की टीम ने हॉकी के जादूगर कहे जाने वाले मेजर ध्यानचंद के बेटे अशोक कुमार से खास बातचीत की.

ईटीवी भारत को अशोक कुमार ने बताया कि यह जीत देश की जीत है. देश के करोड़ों लोगों की दुआओं का फल है. उन्होंने कहा कि जिस तरीके से प्रधानमंत्री मोदी ने खिलाड़ियों का उत्साह बढ़ाया था, उसका परिणाम मिला है. यह देश की जीत है.

ध्यानचंद के बेटे बोले, मैंने 15-20 साल में इतना बेहतर खेल नहीं देखा

ये भी पढ़ें - बड़ा ऐलान : हॉकी टीम के खिलाड़ियों को मिलेगा एक-एक करोड़ नकद पुरस्कार

अशोक कुमार ने इस दौरान मेजर ध्यानचंद की कई उपलब्धियों के बारे में विस्तार से बताया. उन्होंने ध्यानचंद के खेल को गुलाम भारत से लेकर आजाद भारत तक को विस्तार से बताया. उन्होंने कहा कि यह पल महसूस करने का है. हमें काफी खुशी हो रही है कि इन खिलाड़ियों ने एक टॉप मैच में यह जीत हमें दिलाई है. पुरुष हॉकी टीम के इस उपलब्धि के बाद देश भर में खुशी की लहर है. लोग खिलाड़ियों को बधाई और शुभकामनाएं दे रहे हैं.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी भारतीय पुरुष हॉकी टीम के 41 साल बाद ओलंपिक पदक जीतने पर टोक्यो में कप्तान मनप्रीत सिंह, मुख्य कोच ग्राहम रीड और सहायक कोच पीयूष दुबे से फोन पर बात की और उन्हें बधाई दी.

नई दिल्ली : टोक्यो ओलंपिक 2021 में भारतीय पुरुष हॉकी टीम ने ब्रॉन्ज मेडल जीत लिया है. ओआई स्टेडियम में खेले गए मैच में भारतीय टीम ने जर्मन टीम को 5-4 से हराकर पदक अपने नाम किया. इसके बाद देश भर में बधाइयों और शुभकामनाओं का तांता लगा हुआ है. लोग खुशियां मना रहे हैं क्योंकि यह उपलब्धि भारत को 41 साल के बाद मिली है. इसी को लेकर ईटीवी भारत की टीम ने हॉकी के जादूगर कहे जाने वाले मेजर ध्यानचंद के बेटे अशोक कुमार से खास बातचीत की.

ईटीवी भारत को अशोक कुमार ने बताया कि यह जीत देश की जीत है. देश के करोड़ों लोगों की दुआओं का फल है. उन्होंने कहा कि जिस तरीके से प्रधानमंत्री मोदी ने खिलाड़ियों का उत्साह बढ़ाया था, उसका परिणाम मिला है. यह देश की जीत है.

ध्यानचंद के बेटे बोले, मैंने 15-20 साल में इतना बेहतर खेल नहीं देखा

ये भी पढ़ें - बड़ा ऐलान : हॉकी टीम के खिलाड़ियों को मिलेगा एक-एक करोड़ नकद पुरस्कार

अशोक कुमार ने इस दौरान मेजर ध्यानचंद की कई उपलब्धियों के बारे में विस्तार से बताया. उन्होंने ध्यानचंद के खेल को गुलाम भारत से लेकर आजाद भारत तक को विस्तार से बताया. उन्होंने कहा कि यह पल महसूस करने का है. हमें काफी खुशी हो रही है कि इन खिलाड़ियों ने एक टॉप मैच में यह जीत हमें दिलाई है. पुरुष हॉकी टीम के इस उपलब्धि के बाद देश भर में खुशी की लहर है. लोग खिलाड़ियों को बधाई और शुभकामनाएं दे रहे हैं.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी भारतीय पुरुष हॉकी टीम के 41 साल बाद ओलंपिक पदक जीतने पर टोक्यो में कप्तान मनप्रीत सिंह, मुख्य कोच ग्राहम रीड और सहायक कोच पीयूष दुबे से फोन पर बात की और उन्हें बधाई दी.

Last Updated : Aug 5, 2021, 8:59 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.