ETV Bharat / bharat

दिल्ली विश्वविद्यालय : 65,000 सीटों के लिए एक ही दिन में आए 70,000 आवेदन - स्नातक पाठ्यक्रम में दाखिले

दिल्ली विश्वविद्यालय में स्नातक पाठ्यक्रम की 65,000 सीट पर एक दिन में ही 70,000 से अधिक आवेदन प्राप्त हुए हैं. यह आंकड़ा आने वाले दिनों में और अधिक बढ़ने की उम्मीद जताई जा रही है.

दिल्ली विश्वविद्यालय
दिल्ली विश्वविद्यालय
author img

By

Published : Aug 4, 2021, 7:16 AM IST

नई दिल्ली : दिल्ली विश्वविद्यालय (Delhi University) में शैक्षणिक सत्र 2021-22 में स्नातक पाठ्यक्रम (degree course) में दाखिले के लिए आवेदन प्रक्रिया चल रही है. वहीं, स्नातक पाठ्यक्रम की 65,000 सीट पर एक दिन में ही 70,000 से अधिक आवेदन प्राप्त हुए हैं. उम्मीद जताई जा रही है कि यह आंकड़ा आने वाले दिनों में और अधिक बढ़ेगा. इसके अलावा डीयू में इस बार एक सीट के लिए कड़ा मुकाबला देखने को मिलेगा.

बता दें कि दिल्ली विश्वविद्यालय में स्नातक पाठ्यक्रम में दाखिले के लिए आवेदन की प्रक्रिया दो अगस्त से शुरू हुई थी. मिली जानकारी के मुताबिक, रात नौ बजे तक 70,000 से अधिक छात्रों ने स्नातक पाठ्यक्रम में आवेदन किया है. स्नातक पाठ्यक्रम में आवेदन करने के लिए छात्रों को विश्वविद्यालय की आधिकारिक वेबसाइट ugadmission.uod.ac.in पर जाकर आवेदन करना होगा.

ये भी पढ़ें : केंद्रीय विद्यालय में अब 'माननीय' की सिफारिश पर नहीं मिलेगा एडमिशन, सांसद कोटा इतना

वहीं, परास्नातक में दाखिले की बात करें तो अब तक 78 हजार छात्रों ने आवेदन किया है. इसके अलावा एमफिल और पीएचडी में 11 हजार छात्रों ने आवेदन किया है. बता दें कि इच्छुक छात्र 26 अगस्त तक डीयू के अधिकारिक वेबसाइट pgadmission.ac.in जाकर आवेदन कर सकते हैं.

दिल्ली विश्वविद्यालय में दाखिले से जुड़े छात्रों के सवालों के जवाब देने के लिए विश्वविद्यालय दाखिला विभाग की ओर से बुधवार को एक वेबीनार आयोजित किया जाएगा. इच्छुक छात्र स्नातक पाठ्यक्रम में एडमिशन लेने के लिए 31 अगस्त तक डीयू के अधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं.

नई दिल्ली : दिल्ली विश्वविद्यालय (Delhi University) में शैक्षणिक सत्र 2021-22 में स्नातक पाठ्यक्रम (degree course) में दाखिले के लिए आवेदन प्रक्रिया चल रही है. वहीं, स्नातक पाठ्यक्रम की 65,000 सीट पर एक दिन में ही 70,000 से अधिक आवेदन प्राप्त हुए हैं. उम्मीद जताई जा रही है कि यह आंकड़ा आने वाले दिनों में और अधिक बढ़ेगा. इसके अलावा डीयू में इस बार एक सीट के लिए कड़ा मुकाबला देखने को मिलेगा.

बता दें कि दिल्ली विश्वविद्यालय में स्नातक पाठ्यक्रम में दाखिले के लिए आवेदन की प्रक्रिया दो अगस्त से शुरू हुई थी. मिली जानकारी के मुताबिक, रात नौ बजे तक 70,000 से अधिक छात्रों ने स्नातक पाठ्यक्रम में आवेदन किया है. स्नातक पाठ्यक्रम में आवेदन करने के लिए छात्रों को विश्वविद्यालय की आधिकारिक वेबसाइट ugadmission.uod.ac.in पर जाकर आवेदन करना होगा.

ये भी पढ़ें : केंद्रीय विद्यालय में अब 'माननीय' की सिफारिश पर नहीं मिलेगा एडमिशन, सांसद कोटा इतना

वहीं, परास्नातक में दाखिले की बात करें तो अब तक 78 हजार छात्रों ने आवेदन किया है. इसके अलावा एमफिल और पीएचडी में 11 हजार छात्रों ने आवेदन किया है. बता दें कि इच्छुक छात्र 26 अगस्त तक डीयू के अधिकारिक वेबसाइट pgadmission.ac.in जाकर आवेदन कर सकते हैं.

दिल्ली विश्वविद्यालय में दाखिले से जुड़े छात्रों के सवालों के जवाब देने के लिए विश्वविद्यालय दाखिला विभाग की ओर से बुधवार को एक वेबीनार आयोजित किया जाएगा. इच्छुक छात्र स्नातक पाठ्यक्रम में एडमिशन लेने के लिए 31 अगस्त तक डीयू के अधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.