ETV Bharat / bharat

MP Youth Mahapanchayat: CM शिवराज का ऐलान- 15 अगस्त से एक लाख सरकारी नौकरियों के लिए भर्ती होगी शुरू - हर माह दो लाख युवाओं को रोजगार

भोपाल में चंद्रशेखर आजाद की भव्य प्रतिमा लगाई जाएगी. इस स्थल पर उनकी जन्मभूमि की माटी का उपयोग किया जाएगा. ये घोषणा मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने यूथ पंचायत में की. केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर इस कार्यक्रम में ऑनलाइन जुड़े. सीएम शिवराज ने कहा कि मध्यप्रदेश में 1 लाख सरकारी नौकरियों में भर्ती 15 अगस्त से शुरू होगी. (One lakh government jobs from August 15) (Announcement of CM Shivraj) (Two Day Youth Mahapanchayat Bhopal)

Recruitment for one lakh government jobs from August 15
15 अगस्त से एक लाख सरकारी नौकरियों के लिए भर्ती
author img

By

Published : Jul 23, 2022, 7:19 PM IST

भोपाल। अमर शहीद चंद्रशेखर आजाद की 116वीं जयंती पर उनके बलिदान को याद करते हुए मध्यप्रदेश सरकार द्वारा राज्य स्तर पर पहली बार दो दिवसीय यूथ महापंचायत का आयोजन किया गया. युवाओं को संबोधित करते हुए केंद्रीय खेल एवं युवा मामलों के मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि अपने लिए तो सभी जीते हैं. देश के लिए जीना बड़ी बात है. काकोरी कांड को याद करते हुए उन्होंने चंद्रशेखर आजाद के बलिदान को याद किया और युवाओं को उनसे प्रेरणा लेने की बात कही.

जॉब का मतलब सरकारी नॉकरी नहीं : इस अवसर पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भी युवाओं को चंद्रशेखर आजाद के बलिदान की कथा सुनाई. शिवराज ने कहा कि देश की आजादी के लिए बलिदान देने वाले युवाओं को स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों को भुलाया नहीं जा सकता, लेकिन आज के समय में देश के लिए मरने से ज्यादा देश के लिए जीने की जरूरत है. भोपाल में चंद्रशेखर आजाद की भव्य प्रतिमा लगाई जाएगी. मध्य प्रदेश के युवा प्रदेश की नीति बनाने में सहयोग करें. जॉब का मतलब सरकारी नॉकरी नहीं है.

15 अगस्त से एक लाख सरकारी नौकरियों के लिए भर्ती

हर माह दो लाख युवाओं को रोजगार : सीएम शिवराज ने कहा कि प्रदेश में होगी 1 लाख सरकारी नौकरियों में भर्ती 15 अगस्त से शुरू होगी. इसके साथ ही हर महीने रोजगार के लिए कार्यक्रम चलाए जाएंगे, जिसमे हर माह दो लाख रोजगार मिले. प्रदेश को आगामी नेचर स्टेट बनाना है तो पेड़ लगाइए, मैं लगाता हूं. बेटी बचाओ योजना में परिवर्तन लाया गया है. अब मध्य प्रदेश में 1000 पर 978 बेटियां हैं. मध्य प्रदेश के हर घर में 13 से 15 अगस्त तक फहराया जाएगा तिरंगा. 12 जनवरी 2023 युवा दिवस तक मध्य प्रदेश में नई युवा नीति तैयार की जाएगी.

राज्य युवा सलाहकार परिषद का गठन : मध्यप्रदेश में राज्य युवा सलाहकार परिषद का गठन किया जाएगा. स्कूल- कॉलेजों में युवा सेल का गठन होगा. कार्यक्रम में यूएनईपी के पूर्व ईडी ऐरिक सॉल्हिम विशिष्ट अतिथि रहे. उन्होंने युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि आप वही युवा हो, जो आने वाले इस देश का भविष्य हैं. खेल मंत्री यशोधरा ने कहा कि ये हमारा भाग्य है कि हमारे प्रदेश में चंद्रशेखर आज़ाद का जन्म हुआ. हमे आत्मनिर्भर होना है. अपने सपनों को साकार करो.

साउंड और ऑडियो की परेशानी : यूथ महापंचायत में कई बार आई साउंड और ऑडियो की परेशानी भी आई. वंदे मातरम् के लिए भी नहीं हो पाया म्यूजिक शुरू. मुख्यमंत्री को इसके लिए इंतजार करना पड़ा. वहीं अनुराग ठाकुर का भी ऑडियो क्लियर नहीं आया. खराब साउंड के चलते भाषण क्लियर सुनाई नहीं दिया. बीच में एक बार कनेक्शन भी कट गया.

मंथन के लिए 6 समानांतर सत्र होंगे : दो दिवसीय यूथ महापंचायत में विभिन्न विषयों पर विचार-मंथन के लिए 6 समानांतर सत्र होंगे. पहले दिन 23 जुलाई को पहले सत्र में 'यूथ फ़ॉर एनवायरमेंट : यूथ्स रिस्पांसिबिलिटी फ़ॉर ए सस्टेनेबल फ्यूचर' विषय पर यूएनईपी के पूर्व ईडी ऐरिक सॉल्हिम मुख्य वक्ता हैं ग्रुप कमांडर एनसीसी भोपाल, ब्रिगेडियर संजय घोष, सेंटर फॉर क्लाइमेट स्टडीज, आईआईएफएम प्रोफेसर भास्कर सिन्हा तथा आरजे रेडियो बुंदेलखण्ड वर्षा रैकवार पैनलिस्ट है. इस सत्र में यूथ ऑफ इंडिया फाउंडेशन के संस्थापक शैलेश सिंघल मॉडरेटर हैं.

नेक्स्ट ज़ेन स्टार्टअप्स : यूथ महापंचायत के दूसरे सत्र में "यूथ एनबलिंग नेक्स्ट ज़ेन स्टार्टअप्स : थिंकिंग बियॉन्ड कन्वेंशन'' विषय पर एमबीए चाय वाला के संस्थापक प्रफुल्ल बिल्लोरे मुख्य वक्ता हैं. पैनलिस्ट के तौर पर एआईसी-आरएनटीयू फाउंडेशन के सीईओ रोनाल्ड फर्नांडीस, कबाड़ी वाला के संस्थापक अनुराग असाटी, खाडिगी के संस्थापक श्री उमंग श्रीधर होंगे. एमपी स्टार्टअप्स सेंटर के प्रमुख अभिषेक बार्डिया सत्र के मॉडरेटर होंगे. शाम को अहान शिक्षा संस्कृति समिति द्वारा चंद्रशेखर आजाद के जीवन पर नाटक की प्रस्तुति एवं लोक नृत्य का कार्यक्रम होगा.

Chhatarpur MP News: CM को ठंडी चाय पिलाने वाले अधिकारी को पहले नोटिस, फिर कैंसिल, कांग्रेस का कटाक्ष -चायवाले से इतनी नफरत क्यों मामाजी

मेरा एमपी-मेरा गौरव : यूथ महापंचायत के दूसरे दिन कल 4 सत्र होंगे. पहले सत्र में "मेरा एमपी, मेरा गौरव : कॉन्ट्रिब्यूशन इन रिजुवेंटिंग प्राइड ऑफ एमपी'' विषय पर पद्मश्री चित्रकार भज्जू श्याम मुख्य वक्ता होंगे. भारतीय वायुसेना की पायलट अवनी चतुर्वेदी, पर्वतारोही भावना डेहरिया और रत्नेश पाण्डेय तथा चाय सुट्टा बार के संस्थापक अनुभव दुबे पैनलिस्ट होंगे. पत्रकार आकाश सोनी इस सत्र में मॉडरेटर के रूप में शामिल होंगे. युवा और सामाजिक विकासयुवाओं का समाज में विकास पर आधारित सत्र में न्यूज़ पोर्टल द लल्लनटॉप के एडिटर सौरभ द्विवेदी "यूथ फ़ॉर सोशल कौस : चैनेलाइज़िंग यूथ स्पिरिट फ़ॉर सोशल डेव्हलपमेन्ट'' विषय के मुख्य वक्ता होंगे. इस सत्र के पैनलिस्ट फ़िल्म कलाकार पूनम कौर, एनवायकेएस ईडी लेफ्टि. कर्नल अरुण कुमार सिंह, साउथ अफ्रीकन टूरिज्म की हब प्रमुख सुश्री नेलिसवा नकानी तथा ब्रिगेडियर एच.एस. संधू होंगे. (One lakh government jobs from August 15) (Announcement of CM Shivraj) (Two Day Youth Mahapanchayat Bhopal)

भोपाल। अमर शहीद चंद्रशेखर आजाद की 116वीं जयंती पर उनके बलिदान को याद करते हुए मध्यप्रदेश सरकार द्वारा राज्य स्तर पर पहली बार दो दिवसीय यूथ महापंचायत का आयोजन किया गया. युवाओं को संबोधित करते हुए केंद्रीय खेल एवं युवा मामलों के मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि अपने लिए तो सभी जीते हैं. देश के लिए जीना बड़ी बात है. काकोरी कांड को याद करते हुए उन्होंने चंद्रशेखर आजाद के बलिदान को याद किया और युवाओं को उनसे प्रेरणा लेने की बात कही.

जॉब का मतलब सरकारी नॉकरी नहीं : इस अवसर पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भी युवाओं को चंद्रशेखर आजाद के बलिदान की कथा सुनाई. शिवराज ने कहा कि देश की आजादी के लिए बलिदान देने वाले युवाओं को स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों को भुलाया नहीं जा सकता, लेकिन आज के समय में देश के लिए मरने से ज्यादा देश के लिए जीने की जरूरत है. भोपाल में चंद्रशेखर आजाद की भव्य प्रतिमा लगाई जाएगी. मध्य प्रदेश के युवा प्रदेश की नीति बनाने में सहयोग करें. जॉब का मतलब सरकारी नॉकरी नहीं है.

15 अगस्त से एक लाख सरकारी नौकरियों के लिए भर्ती

हर माह दो लाख युवाओं को रोजगार : सीएम शिवराज ने कहा कि प्रदेश में होगी 1 लाख सरकारी नौकरियों में भर्ती 15 अगस्त से शुरू होगी. इसके साथ ही हर महीने रोजगार के लिए कार्यक्रम चलाए जाएंगे, जिसमे हर माह दो लाख रोजगार मिले. प्रदेश को आगामी नेचर स्टेट बनाना है तो पेड़ लगाइए, मैं लगाता हूं. बेटी बचाओ योजना में परिवर्तन लाया गया है. अब मध्य प्रदेश में 1000 पर 978 बेटियां हैं. मध्य प्रदेश के हर घर में 13 से 15 अगस्त तक फहराया जाएगा तिरंगा. 12 जनवरी 2023 युवा दिवस तक मध्य प्रदेश में नई युवा नीति तैयार की जाएगी.

राज्य युवा सलाहकार परिषद का गठन : मध्यप्रदेश में राज्य युवा सलाहकार परिषद का गठन किया जाएगा. स्कूल- कॉलेजों में युवा सेल का गठन होगा. कार्यक्रम में यूएनईपी के पूर्व ईडी ऐरिक सॉल्हिम विशिष्ट अतिथि रहे. उन्होंने युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि आप वही युवा हो, जो आने वाले इस देश का भविष्य हैं. खेल मंत्री यशोधरा ने कहा कि ये हमारा भाग्य है कि हमारे प्रदेश में चंद्रशेखर आज़ाद का जन्म हुआ. हमे आत्मनिर्भर होना है. अपने सपनों को साकार करो.

साउंड और ऑडियो की परेशानी : यूथ महापंचायत में कई बार आई साउंड और ऑडियो की परेशानी भी आई. वंदे मातरम् के लिए भी नहीं हो पाया म्यूजिक शुरू. मुख्यमंत्री को इसके लिए इंतजार करना पड़ा. वहीं अनुराग ठाकुर का भी ऑडियो क्लियर नहीं आया. खराब साउंड के चलते भाषण क्लियर सुनाई नहीं दिया. बीच में एक बार कनेक्शन भी कट गया.

मंथन के लिए 6 समानांतर सत्र होंगे : दो दिवसीय यूथ महापंचायत में विभिन्न विषयों पर विचार-मंथन के लिए 6 समानांतर सत्र होंगे. पहले दिन 23 जुलाई को पहले सत्र में 'यूथ फ़ॉर एनवायरमेंट : यूथ्स रिस्पांसिबिलिटी फ़ॉर ए सस्टेनेबल फ्यूचर' विषय पर यूएनईपी के पूर्व ईडी ऐरिक सॉल्हिम मुख्य वक्ता हैं ग्रुप कमांडर एनसीसी भोपाल, ब्रिगेडियर संजय घोष, सेंटर फॉर क्लाइमेट स्टडीज, आईआईएफएम प्रोफेसर भास्कर सिन्हा तथा आरजे रेडियो बुंदेलखण्ड वर्षा रैकवार पैनलिस्ट है. इस सत्र में यूथ ऑफ इंडिया फाउंडेशन के संस्थापक शैलेश सिंघल मॉडरेटर हैं.

नेक्स्ट ज़ेन स्टार्टअप्स : यूथ महापंचायत के दूसरे सत्र में "यूथ एनबलिंग नेक्स्ट ज़ेन स्टार्टअप्स : थिंकिंग बियॉन्ड कन्वेंशन'' विषय पर एमबीए चाय वाला के संस्थापक प्रफुल्ल बिल्लोरे मुख्य वक्ता हैं. पैनलिस्ट के तौर पर एआईसी-आरएनटीयू फाउंडेशन के सीईओ रोनाल्ड फर्नांडीस, कबाड़ी वाला के संस्थापक अनुराग असाटी, खाडिगी के संस्थापक श्री उमंग श्रीधर होंगे. एमपी स्टार्टअप्स सेंटर के प्रमुख अभिषेक बार्डिया सत्र के मॉडरेटर होंगे. शाम को अहान शिक्षा संस्कृति समिति द्वारा चंद्रशेखर आजाद के जीवन पर नाटक की प्रस्तुति एवं लोक नृत्य का कार्यक्रम होगा.

Chhatarpur MP News: CM को ठंडी चाय पिलाने वाले अधिकारी को पहले नोटिस, फिर कैंसिल, कांग्रेस का कटाक्ष -चायवाले से इतनी नफरत क्यों मामाजी

मेरा एमपी-मेरा गौरव : यूथ महापंचायत के दूसरे दिन कल 4 सत्र होंगे. पहले सत्र में "मेरा एमपी, मेरा गौरव : कॉन्ट्रिब्यूशन इन रिजुवेंटिंग प्राइड ऑफ एमपी'' विषय पर पद्मश्री चित्रकार भज्जू श्याम मुख्य वक्ता होंगे. भारतीय वायुसेना की पायलट अवनी चतुर्वेदी, पर्वतारोही भावना डेहरिया और रत्नेश पाण्डेय तथा चाय सुट्टा बार के संस्थापक अनुभव दुबे पैनलिस्ट होंगे. पत्रकार आकाश सोनी इस सत्र में मॉडरेटर के रूप में शामिल होंगे. युवा और सामाजिक विकासयुवाओं का समाज में विकास पर आधारित सत्र में न्यूज़ पोर्टल द लल्लनटॉप के एडिटर सौरभ द्विवेदी "यूथ फ़ॉर सोशल कौस : चैनेलाइज़िंग यूथ स्पिरिट फ़ॉर सोशल डेव्हलपमेन्ट'' विषय के मुख्य वक्ता होंगे. इस सत्र के पैनलिस्ट फ़िल्म कलाकार पूनम कौर, एनवायकेएस ईडी लेफ्टि. कर्नल अरुण कुमार सिंह, साउथ अफ्रीकन टूरिज्म की हब प्रमुख सुश्री नेलिसवा नकानी तथा ब्रिगेडियर एच.एस. संधू होंगे. (One lakh government jobs from August 15) (Announcement of CM Shivraj) (Two Day Youth Mahapanchayat Bhopal)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.