हैदराबाद : आज 28 नवंबर, 2023 मंगलवार, के दिन मार्गशीर्ष महीने की कृष्ण पक्ष प्रतिपदा तिथि है. इस दिन पर माता दुर्गा का शासन है. नए प्रोजेक्ट्स की प्लानिंग और चिकित्सा संबंधी कामों के लिए अच्छा दिन है. किसी भी तरह का अन्य बड़ा शुभ काम नहीं करना चाहिए. आज के दिन चंद्रमा वृषभ राशि और रोहिणी नक्षत्र में रहेगा. रोहिणी को शुभ नक्षत्र माना जाता है. इस नक्षत्र का विस्तार वृषभ राशि में 10 से लेकर 23:20 डिग्री तक होता है.
रोहिणी स्थिर प्रकृति का नक्षत्र है. इसके देवता ब्रह्मा और शासक ग्रह चंद्रमा है. कुआं खोदने, नींव या शहर बनाने, प्रायश्चित कर्मकांड, पौधरोपण, राज्याभिषेक, भूमि खरीदने, मेधावी कर्म करने, बीज बोने, देवताओं की स्थापना, मंदिर के निर्माण, स्थायी काम की इच्छा रखने वाली किसी कार्य के लिए यह नक्षत्र शुभ माना जाता है.
आज के दिन का वर्जित समय :आज के दिन 15:10 से 16:31 पीएम तक राहुकाल रहेगा. ऐसे में कोई शुभ कार्य करना हो, तो इस अवधि से परहेज करना ही अच्छा रहेगा. इसी तरह यमगंड, गुलिक, दुमुहूर्त और वर्ज्यम् से भी परहेज करना चाहिए.
- विक्रम संवत : 2080
- मास : मार्गशीर्ष
- पक्ष : कृष्ण पक्ष प्रतिपदा
- दिन : मंगलवार
- तिथि : कृष्ण पक्ष प्रतिपदा
- योग : सिद्धि
- नक्षत्र : रोहिणी
- करण : कौलव
- चंद्र राशि : वृषभ
- सूर्य राशि : वृश्चिक
- सूर्योदय : 07:01 एएम
- सूर्यास्त : 05:53 पीएम
- चंद्रोदय : 06:02 पीएम
- चंद्रास्त : 07:47 एएम
- राहुकाल : 15:10 से 16:31 पीएम
- यमगंड : 11:05 से 12:27 पीएम
ये भी पढ़ें- Surya Grahan : शनिश्चरी अमावस्या व सूर्य ग्रहण के प्रभाव से इन राशियों को बरतनी होगी एक्स्ट्रा सावधानी |