Video: धनबाद में महिला से छेड़खानी पर युवक की पिटाई - Jharkhand news
🎬 Watch Now: Feature Video
धनबाद में महिला से छेड़खानी पर युवक की पिटाई (Youth beaten up for molesting) हुई. महिला ने मनचले को बीच में चप्पलों से उसकी मरम्मत कर दी. झरिया थाना क्षेत्र के बस्ताकोला में सोमवार देर शाम ऑटो में बैठकर आ रही एक महिला ने ऑटो में ही बैठे एक युवक पर छेड़खानी का आरोप (molesting woman in Dhanbad) लगाते हुए चप्पल से पिटाई कर दी. इस घटना को देखकर स्थानीय लोगों की भीड़ जुट गयी. जिसके बाद झरिया थाना के पेट्रोलिंग टीम ने मौके पर पहुंचकर मामले को शांत कराया. वहीं आरोपी युवक को झरिया पुलिस पकड़कर थाना ले गयी. स्थानीय लोगों ने बताया कि धनबाद से झरिया की ओर आ रहे ऑटो में बीच सीट पर बैठी एक महिला ने पीछे बैठे एक युवक पर महिला छेड़खानी की बात कहकर युवक की चप्पल से पिटाई कर दी.