पंचायत चुनाव 2022ः पलामू में दूसरे चरण की वोटिंग शुरू, मतदान केंद्रों पर कड़ी सुरक्षा - पंचायत चुनाव का दूसरा चरण

🎬 Watch Now: Feature Video

thumbnail

By

Published : May 19, 2022, 8:19 AM IST

पलामूः जिले में पंचायत चुनाव के दूसरे चरण के लिए नक्सल हीट नौडीहा बाजार, छतरपुर नावाबाजार, पड़वा, पाटन में मतदान शुरू हो गया है. हालांकि कई मतदान केंद्रों पर मतदाताओं की संख्या काफी कम नजर आई. लेकिन दिन चढ़ने के साथ-साथ मतदाताओं की संख्या बढ़ने की उम्मीद है. सुबह सात से दोपहर के तीन बजे तक वोटिंग होनी है. मतदान को लेकर तीन स्तर पर सुरक्षा व्यवस्था की गई है. उपद्रवियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की तैयारी की गई. दूसरे चरण में 848 मतदान केंद्रों पर वोटिंग हो रही है. जिसमें से 132 मतदान केंद्र अतिसंवेदनशील जबकि 232 मतदान केंद्र संवेदनशील हैं. जानकारी के अनुसार दूसरे चरण की वोटिंग के लिए 83 मतदान केंद्रों को रीलोकेट किया गया है. अधिकतर मतदान केंद्र नौडीहा बाजार, छत्तरपुर और पाटन के इलाके के हैं, जिनका रिलोकेशन हुआ है. दूसरे चरण में 70 मुखिया, 86 पंचायत समिति सदस्य और आठ जिला परिषद सदस्यों के लिए वोटिंग होनी है. जबकि 848 वार्ड सदस्यो को भी चुना जाना है. दूसरे चरण में 308589 वोट अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. जिसमें से 161170 पुरुष जबकि 143419 महिला वोटर हैं.

ABOUT THE AUTHOR

author-img

...view details

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.