Video: दुमका में पंचायत चुनाव में वोटिंग जारी, गांव के सर्वांगीण विकास के लिए मतदान - दुमका सदर प्रखंड
🎬 Watch Now: Feature Video
दुमका में मतदान जारी है. दुमका सदर प्रखंड में तीसरे चरण की वोटिंग हो रही है. उपराजधानी के जागरूक मतदाता पंचायत चुनाव में वोटिंग कर एक ही मांग कर रह हैं कि हमारे गांव की समस्याओं का समाधान हो. यहां पर महिला मतदाताओं की तादाद ज्यादा नजर आ रही है. वोटर्स कहना है कि उनकी समस्याओं का जो समाधान करेगा हम उसी के पक्ष में मतदान करेंगे. सदर प्रखंड के राजबांध पंचायत के प्राथमिक विद्यालय आसनबनी में बूथ संख्या 08 और 12 में वोट डालने पहुंचे मतदाताओं में इस बात की नाराजगी थी है कि उनके वोट देने के बाद जनप्रतिनिधि इलाके की समस्याओं के प्रति गंभीर नजर नहीं आते. महिला मतदाताओं ने कहा कि उनके गांव का सर्वांगीण विकास होना चाहिए. महिला सुरक्षा, शिक्षा, स्वास्थ्य के क्षेत्र में समुचित कार्य होने चाहिए. दुमका में पंचायत चुनाव में तीसरे चरण का मतदान हो रहा है. इसके लिए यहां सुरक्षा के व्यापक प्रबंध किए गए हैं.