Video: विधायक-सांसदों के क्षेत्र में मतदाताओं को मयस्सर नहीं बुनियादी सुविधाएं - Jharkhand news
🎬 Watch Now: Feature Video
दुमका में पंचायत चुनाव में तीसरे चरण का मतदान हो रहा है. लेकिन विधायकों और सांसदों का क्षेत्र मसलिया प्रखंड का कुसुमघटा गांव समस्याओं से जूझ रहा है. परेशान मतदाताओं को इस बात मलाल है कि जिस प्रखंड के लोगों ने कई लोगों को ऊंचा मुकाम दिया लेकिन उन्हें बदले में कुछ नहीं मिला. मतदान करने पहुंचे मसलिया प्रखंड के कुसुमघटा में लोग पानी, बिजली, शिक्षा, स्वास्थ्य, सिंचाई के साधन जैसी बुनियादी सुविधाओं को ध्यान में रखकर अपना वोट डाल रहे हैं. उनका कहना है कि हम बड़ी उम्मीदों के साथ चुनाव प्रक्रिया में भाग लेते हैं और इस पंचायत चुनाव में भी इस उम्मीद पर हिस्सा ले रहे हैं कि हमारी समस्याओं का समाधान जरूर होगा. दुमका का मसलिया प्रखंड जहां की जनता ने कई बड़े नाम वालों को सांसद और विधायक बनाया. लोगों ने वर्षों तक शिबू सोरेन को सांसद बनाया, वहीं वर्तमान में सुनील सोरेन यहां से सांसद हैं. सीएम हेमंत सोरेन, स्टीफन मरांडी के साथ लुईस मरांडा भी इस क्षेत्र से विधायक बनीं. वर्तमान में बसंत सोरेन इस क्षेत्र से विधायक हैं. मसलिया प्रखंड दुमका विधानसभा क्षेत्र का एक हिस्सा है