Video देखिए, एनजीटी के आदेशों की धज्जियां उड़ाते माफिया, जमकर हो रहा बालू का उठाव
🎬 Watch Now: Feature Video
एनजीटी के आदेशों का उल्लघंन कर खूंटी में खनन माफिया धड़ल्ले से illegal sand mining कर रहे हैं. खान माफिया नदियों से बालू निकाल कर सिस्टम को खुली चुनौती दे रहे हैं. ईटीवी भारत के कैमरे में कैद यह दृश्य खूंटी में अवैध खनन की पुष्टि करने के लिए काफी है. बुधवार शाम लगभग 8:30 बजे Torpa Khunti Main Road पर बालू लदा हाइवा बेखौफ तरीके से परिवहन कर रहा था. तोरपा से खूंटी की दूरी 30 किमी है. 30 किमी के इस सफर में पुलिस गश्ती नहीं देखी गई. तोरपा से खूंटी तक के मुख्य सड़क पर तीन थाना क्षेत्र आते हैं, खूंटी, मुरहू और तोरपा लेकिन, इन तीन थानों की पुलिस गश्ती सड़कों पर नहीं थी. इससे स्पष्ट होता है कि अवैध खनन में कहीं न कहीं पुलिसिया सिस्टम की संलिप्तता है. National Green Tribunal ने 10 जून से 15 अक्टूबर तक राज्य के सभी नदियों से बालू उठाव पर रोक लगाई है. इसके बावजूद जिला में बालू माफिया धड़ल्ले से अवैध खनन कर रहे हैं. वहीं, जिला प्रशासन कार्रवाई के नाम पर सिर्फ खानापूर्ति कर रही है.