Video: देखिए, हिरण का रेस्क्यू - हिरण का बच्चा
🎬 Watch Now: Feature Video
कोडरमा में कुएं में गिरे हिरण का ग्रामीणों ने रेस्क्यू किया है. जिसके बाद हिरण को वन विभाग के सुपुर्द किया गया. हिरण पानी की तलाश में आबादी वाले इलाके में पहुंच गया था. एक हिरण का बच्चा मरकच्चो मध्य पंचायत स्थित एक कुएं में जा गिरा. कुएं में हिरण गिरने की खबर जैसे ही ग्रामीणों को मिली लोग मौके पर पहुंचे और कड़ी मशक्कत के बाद कुएं में गिरे हिरण को बाहर निकाला. ग्रामीणों ने इसकी सूचना वन विभाग को दी, जिसके बाद वन विभाग के रेंजर रवींद्र कुमार वन विभाग के कर्मियों के साथ मौके पर पहुंचे और घायल हिरण को इलाज के लिए पशु चिकित्सालय भेज दिया. वन विभाग के रेंजर रवींद्र कुमार ने बताया कि घायल हिरण का इलाज पशु चिकित्सालय में कराया जाएगा और जब हिरण पूरी तरह से स्वास्थ्य हो जाएगा तो उसे दोबारा जंगल में छोड़ दिया जाएगा. रेंजर ने ग्रामीणों की तारीफ करते हुए कहा कि लोगों ने मानवता का परिचय देते हुए घायल हिरण को कुएं से बाहर निकाला और उसकी जान बचाई. इन दिनों भीषण गर्मी पड़ रही है और कोडरमा का ग्रामीण इलाका जंगलों से घिरा हुआ है, ऐसे में जंगली जानवर पानी की तलाश में अक्सर आबादी वाले इलाकों में पहुंच जाते हैं.
Last Updated : May 31, 2022, 1:04 PM IST