Video: बेबी एलीफेंट की मासूमियत पर मर मिटेंगे आप, ट्रैकर से मां जैसा हो गया प्यार - बेतला नेशनल पार्क
🎬 Watch Now: Feature Video
पलामू टाइगर रिजर्व में ट्रैकर और हाथी के बच्चे के बीच मां-बेटे जैसा संबंध देखने को मिल रहा है. हाथी के बच्चे ने ट्रैकर वंशी यादव को मां बना लिया है और उसी के साथ खाता, सोता और घूमता है. रात के अंधेरे में भी हाथी के बच्चा वंशी यादव को खोज लेता है और उसके बगल में सो जाता है. दरअसल, एक सप्ताह पहले पलामू टाइगर रिजर्व के मंडल डैम इलाके में कोयल नदी की धारा में फंसे हाथी के बच्चे को रेस्क्यू किया गया था. इसके बाद बेतला नेशनल पार्क के पुराने रेस्ट हाउस में रखा गया है. इस बच्चे की देखभाल को लेकर वंशी यादव और रघुनाथ नामक ट्रैकर की ड्यूटी लगाई गई है. पलामू टाइगर रिजर्व के निदेशक कुमार आशुतोष ने बताया कि हाथी के बच्चे की निगरानी एक्सपर्ट डॉक्टर मनोहरण के साथ साथ बिसरा जियोलोजिकल पार्क के डॉक्टर ओपी के साहा कर रहे हैं.