देखें Video: धनबाद में 76वें स्वतंत्रता दिवस पर निकाली गई 175 फीट का तिरंगा यात्रा - Ranchi news
🎬 Watch Now: Feature Video
76वें Independence Day के अवसर पर राष्ट्रीय युवा शक्ति की ओर से एगयरकुण्ड प्रखंड के कुमारधुबी में 175 फीट के तिरंगा के साथ यात्रा निकाली गई. इस तिरंगा यात्रा में स्कूली बच्चे, जनप्रतिनिधियों के साथ साथ सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण शामिल हुए. राष्ट्रीय युवा शक्ति के अध्यक्ष सोनू यादव के नेतृत्व में यात्रा निकाली गई. तिरंगा यात्रा मैथन मोड़ के शंकर टॉकीज से निकली और सलिका, कालीमंडा, एगयरकुंड और कुमारधुबी चौक तक पहुंची, जहां यात्रा समाप्त की गई.