पंचायत चुनाव 2022ः गुमला में तीसरे चरण का मतदान, नक्सलियों के गढ़ में मतदाताओं की लंबी कतार
🎬 Watch Now: Feature Video
गुमला में पहले जहां नक्सलियों की जन अदालत लगती थी. वहीं आज ग्रामीण गांव की सरकार बनाने को लेकर उत्सुक है. गुमला में तीसरे चरण का मतदान आज नक्सलियों की मांद कहे जाने वाले चैनपुर, जारी और डुमरी प्रखंड में हो रहा है. जो सुबह के7बजे से शुरू हो गया है. हालांकि कहीं-कही 10-20 मिनट की देरी हुई. सुरक्षा के चाक-चौबंद प्रबंध हैं. वहीं एसपी ने बताया कि जेजे और सीआरपीएफ की तैनाती करने के साथ ही संवेदनशील क्षेत्रों में ड्रोन कैमरा व सीसीटीवी से भी नजर रखी जा रही है. चैनपुर प्रखंड में जिला परिषद सदस्य का 1 पद है, जिसके लिए 5 प्रत्याशी मैदान में हैं. पंचायत समिति सदस्य के कुल पदों की संख्या 10 है. जिसके लिए 40 प्रत्याशी मैदान में हैं. मुखिया पद के लिए कुल 10 पद हैं, जिसके लिए 87 उम्मीदवार हैं. ग्राम पंचायत सदस्य के लिए कुल पद 113 हैं. जिसमें से 80 पर निर्विरोध निर्वाचन हो चुका है. शेष 33 पदों के लिए कुल 72 प्रत्याशी हैं. डुमरी प्रखंड की बात करें तो जिला परिषद सदस्य के कुल 01 पद हैं. जिसके लिए 5 प्रत्याशी मैदान में हैं. पंचायत समिति सदस्य के कुल 10 पद हैं. जिसमें 3 निर्विरोध निर्वाचित है. शेष 07 पदों के लिए 20 प्रत्याशी हैं. मुखिया के लिए कुल 9 पद हैं. जिसके लिए 62 प्रत्याशी मैदान में हैं. ग्राम पंचायत सदस्यों के लिए डुमरी प्रखंड में कुल 98 पद हैं. जिस पर 69 निर्विरोध निर्वाचित हैं. शेष 29 पदों के लिए 39 प्रत्याशी मैदान में हैं. वहीं जारी प्रखंड में जिला परिषद सदस्य का 01 पद है. जिसके लिए 05 प्रत्याशी मैदान में हैं. पंचायत समिति सदस्य के लिए कुल 6 पद हैं. जिसके लिए 16 उम्मीदवार हैं. मुखिया के लिए 05 पद हैं. जिसके लिए 31 प्रत्याशी मैदान में हैं. ग्राम पंचायत सदस्य के लिए 60 पद हैं, जिसमें 53 निर्विरोध निर्वाचित हैं. शेष 07 पदों के लिए 15 प्रत्याशी हैं. जिला प्रशासन ने मतदाताओं से निर्भिक हो कर मतदान करने की अपील की है.