thumbnail

पलामू में पंचायत चुनाव के तीसरे चरण की वोटिंग जारी, बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात

By

Published : May 24, 2022, 9:46 AM IST

पलामूः पंचायत चुनाव के तीसरे चरण में पलामू में वोटिंग शुरू हो गई है. तीसरे चरण में पलामू के मनातू, पांकी, तरहसी, सतबरवा और  लेस्लीगंज में चुनाव हो रहा है. तीसरे चरण के लिए 911 मतदान केंद्रों पर वोटिंग हो रही है. जिसमें से 243 अति संवेदनशील जबकि 173 संवेदनशील मतदान केंद्र हैं. वोटिंग को लेकर बिहार सीमा पर एंटी नक्सल अभियान शुरू किया गया है. इस अभियान में छह कंपनी सीआरपीएफ और दो कंपनी जगुआर की तैनाती की गई. तीसरे चरण में 71 मुखिया, 80 से अधिक पंचायत समिति सदस्य और 09 जिला परिषद सदस्यों का चुनाव होना है. मंगलवार को 3,30,747 मतदाता अपने अधिकारों का प्रयोग करेंगे. जिसमें 1,56,721 महिला मतदाता हैं. तीसरे चरण के मतदान को देखते हुए चार हजार से अधिक पुलिस बल की तैनाती की गई है. अति संवेदनशील मतदान केंद्रों पर सशस्त्र बल की तैनाती की गई है. जबकि कई मतदान केंद्रों पर होमगार्ड और सहायक पुलिस के जवान भी तैनात किए गए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

author-img

...view details

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.